आज सभी एक passive income कमाना चाहते हैं. और जब एक passive income की बात होती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहेले youtube का ही ख्याल आता है. लेकिन बहुत से लोगों के दिमाग में साथ ही यह सवाल भी अत है के youtuber kaise bane ? तो आज इस पोस्ट में आपके इसी सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा और आप भी एक successful youtuber बन सकेंगे.
जैसा के आप सभी जानते हैं के लोग YouTube से महीने का लाखों रूपये कमा रहे हैं. और बहुत से लोग youtube बनना भी चाहते हैं और अपने youtuber बनने का सफ़र शुरू भी करते हैं लेकिन वह फ़ैल होकर और निराश होकर youtube पर काम करना छोड़ देते हैं.
Youtube channel शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन youtube पर लगातार काम करते रहना बहुत मुशील होता है, और यह एक successful youtuber के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर आप लगातार अपने youtube channel पर काम करते रहेंगे और niche दी गयी बातों पर गौर करेंगे तो आप एक successful youtuber बन सकते हैं.
तो चलिए बिना देरी किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं के एक successful youtuber kaise bane? इस पोस्ट को पूरा तथा ध्यान से पड़ेंगे तो आपके लिए एक youtuber बनना काफ़ी हद तक आसान हो जाएगा.
YouTuber Kaise Bane? | YouTuber Kaise Bane in Hindi
Youtube पर हर दिन हज़ारों youtube channel बनाये जाते हैं और कुछ दिन उन पर काम किया जाता है लेकिन जब उनके youtube channel पर views नहीं आते हैं तो वह निराश होकर youtube पर videos upload करना बंद कर देते हैं. और यही कारण हैं के बहुत से लोग एक successful youtuber नहीं बन पाते.
अगर आप एक successful youtuber सच में बनना चाहते हैं तो आपके अन्दर consistency का होना बहुत ज़रूरी है. आपको अपने channel पर लगातार विडियो डालना है चाहे उसमें कम ही views क्यूँ ना आ रहे हों. तो चलिए अब step-by-step जानते हैं के youtuber kaise bane?
Successful Youtuber बनने के तरीके
तो यह हैं एक successful youtuber बनने के तरीके. आपको इन तरीकों का इस्तेमाल करना है और एक दिन लोग आपसे यह सवाल करेंगे के youtuber kaise bane?
#1 Youtuber बनने का कारण
सबसे पहले आपको यह ख़ुद से पूछना होगा के आप youtuber क्यूँ बनना चाहते हैं. यानी आप क्यूँ youtube में जाना चाहते हैं. youtuber बनने का आपका main कारण क्या है? क्या आपके पास लोगों को सिखाने के लिए कुछ special है या फिर आप लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं. जिसके लिए आपको youtube की ज़रूरत पड़ रही है.
क्यूंकि अधिकतर लोग केवल पैसा कमाने के लिए ही youtube को चुनते हैं. और यही कारण है के लोग youtube में fail होते जाते हैं. क्यूंकि अगर आपके दिमाग में शुरू से ही यह होगा के आप youtuber बन के एक दम से करोड़पति बन जाएँगे तो यह बहुत गलत धारणा है. आपको एक successful youtuber बनने के लिए कम से कम 6 महीने और 1 साल का समय भी लग सकता है.
तो अगर आप youtuber बनना चाहते हैं तो सबसे पहले यह अपने दिमाग से निकाल दीजिये के आप पैसा कमाने के लिए youtuber बनना चाहते हैं. अगर आप यह दिमाग से निकल कर youtube पर काम करेंगे तो आप ज्यादा लगन से कम कर पाएँगे. क्यूंकि आपके दिमाग पर पैसा कमाने का प्रेशर नही होगा.
तो सबसे पहले तय कीजिये के आप youtuber क्यूँ बनना चाहते हैं और उसके बाद ही आगे बढिए.
#2 सही Niche का चुनाव करना
एक बार youtuber बनने का कारण जान लेने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम एक niche को select करना होता है. यह भी blogging niche चुनने के समान ही होता है.
Niche चुनने का मतलब होता है के एक ऐसा topic अपने youtube channel के लिए सोचना जिस पर आप अपने channel पर videos upload करेंगे.
यह सबसे महत्वपूर्ण काम है तो इससे आराम से सोच समझ कर कीजिये. क्यूंकि यही आपके successful youtuber बनने का कारण बनेगा.
इसलिए ऐसा niche चुनिए जिसके बारे में या तो आपको बहुत अच्छा अनुभव है या फिर आपको बहुत जायदा interest है. अगर आपको अपने niche के बारे में बहुत अनुभव है तो आप अच्छे से videos बना कर लोगों को समझा पाएँगे. और अगर आप interest है तो आप औरों से सीख कर एक अच्छी video अपनी ऑडियंस तक पहुंचाएंगे.
मैं आपको कुछ niche के example बता देता हूँ:
- Health
- Fitness
- Beauty
- Technology
- Education
- Life Hack
- Pets
- Cooking
- Motivation
- Entertainment
तो ऐसे बहुत सारे niche हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं और एक successful youtuber बन सकते हैं.
#3 Competition के बारें में Research कीजिये
जब आप अपना एक niche select कर लेंगे तो आपको उसके बारे में कुछ research करनी होगी. बहुत से लोग इस बात को भूल जाते हैं के उन्हें अपने niche में कितना Competition है यह पता करना है.
अपने niche से सम्बन्धित Competition का पता लगाईये के आपके niche से सम्बन्धित कितने youtube channel हैं? कितने views आते हैं? किस तरह की ऑडियंस videos को देखती है? आपके पास एसा क्या ज्ञान है तो आपके channel को ओरों के channel से अलग करता है?
और अपने Competitors के channel को देखिये और जानने की कोशिश कीजिये के उसने किस तरह से अपना channel optimize किया है. और उससे idea ले कर आप भी अपने channel को optimize करने की तयारी कीजिये. लेकिन पूरी तरह से किसी के channel को copy नना करें.
#4 Youtube Channel बनाइए
यह सब करने के बाद अता है एक youtube channel create करने का काम. Youtube channel बनाना बहुत ही असं काम है. और youtube पर कोई video देख कर भी youtube channel बनान सिख सकते हैं और एक अच्छा youtube channel बना सकते हैं.
अपने channel को एक अच्छा channel बनाने की कोशिश करें. Channel का एक अच्छा नाम रखें जो की लोगों को अच्छा लगे और आसान नाम रखें ताकि लोगों को आसानी से याद रह सके. Channel का logo बनाएं. logo आप canva पर भी बना सकते हैं.
अपने youtube channel की description ज़रूर add करें, और अपने social media account को भी उसमें add करें. अगर आपके पास website है तो उसका url भी वहाँ पर add करें. और channel का नाम ऐसा रखें जो आपकी video को describe भी करता हो.
#5 Videos की Quality पर ध्यान दें
अब इसके बाद आता है के videos कैसी बनाई जाये. तो इसमें चाहे बात blogging की हो या video making की quality हमेशा ज़रूरी होती है. आपको high quality में video बनाना हैं और इसके लिए आपको कैमरा लेने की ज़रूरत नहीं है. क्यूंकि आज के दौर में मोबाइल फ़ोन से ही आप high quality की videos शूट कर सकते हो.
और आपनी साउंड quality पर भी ध्यान दें. आप बेशक अपनी रिकॉर्डिंग के लिए एक सस्ता सा माइक ख़रीद सकते हैं. और साथ ही आजकल बहुत से software और websites हैं जो की आपकी voice को अच्छा और क्लियर बना देते हैं, तो आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए.
और आप video editing के लिए कोई भी फ्री software का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल बहुत से फ्री software हैं जो की आपको बहुत अच्छे editing फीचर provide करते हैं.
आपको youtuber बनने के लिए किसी तरह की investment की कोई ज़रूरत नहीं है.
#6 Interesting Videos बनाइए
हमेशा interesting videos बनाने का प्रयास करें. और शुरुआती दौर में तो interesting videos ही बनाएं तभी आपके youtube channel पर traffic आएगा.
Interesting videos से मेरा मतलब ऐसी videos से है जो की आपकी ऑडियंस को बोरिंग ना लगे. लोगों का आपकी video में interest बना रहे. तभी आपका youtuber बनने का सपना पूरा हो सकता है.
अगर आप अपने youtube channel पर कुछ सिखा रहे हैं तो अपने videos में एनीमेशन का इस्तेमाल कीजिये, इससे लोगों का ध्यान बना रहता है. जो की किसी भी youtuber के लिए बहुत ज़रूरी है.
#7 Videos को Copy और Paste ना करें
बहुत से लोग बिना मेहनत किये एक successful youtuber बनना चाहते हैं. और इसके लिए वो किसी और की videos डाउनलोड कर के अपने channel पर upload कर देते हैं. या फिर वह क्रिएटिव कॉमन videos को डाउनलोड कर के अपने channel पर upload कर देते हैं. जो की आपके यौतुब carrier के लिए बिलकुल भी सही नहीं है.
क्यूंकि अगर आप अपना youtube channel शुरू करते हो तो आप अपना एक नाम बनान चाहोगे. और वो इसे विदेशों को copy और paste करके तो नहीं बनने वाला. इसलिए अपना कंटेंट बनाएं और youtube पर upload करें. बेशक इसमें time लग सकता है लेकिंग यह long term तक रहेगा.
#8 Informative कंटेंट Share कीजिये
अपने youtube content को informative बनाने की कोशिश करें. क्यूंकि youtube उन channel को बढ़ने में हेल्प करता है जिनका content informative होता है. यानी आपके content में अगर किसी प्रकार की जनकारी लोगों को उपलब्ध हो रही है तो ज्यादा chance हैं के youtube आपके channel को और लोगों को भी दिखेगा जिससे आपके channel की ग्रोथ बढ़ेगी.
तो इसलिए अपने channel पर हमेशा जानकारी वाला ही कंटेंट provide करने का प्रयास करें. क्यूंकि शुरुआती समय में youtube channel को सही से चलाना बहुत ज़रूरी है. नहीं तो आपका channel बंद होने की सम्भावना बढ़ सकती है.
#9 Creativity करते रहें
एक successful youtuber बनने के लिए आपको creative होना चाहिए. क्यूंकि समय बदलता है और समय के साथ youtube का algorithm भी बदलता है.
तो अगर आप time से साथ अपडेट रहेंगे और समय-समय पर अपनी youtube की videos में creativity दिखाते रहेंगे तो आपका channel जल्दी grow होने के चांसेस बढ़ जाएँगे.
अपने channel के लिए अच्छा इंट्रो बनाएं. new technology का इस्तेमाल करके videos बनाएं. अपने competitor को देख कर सीखें. यह छोटी-छोटी चीजें आपके channel को grow करने में बहुत बढ़ी हेल्प करेंगी.
#10 एक Particular Time पर Video को Upload कीजिये
बहुत से लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते के उन्हें कब अपने youtube channel पर video upload करनी चाहिए. वो बिना सोचे समझे अपने channel पर कभी भी videos upload कर देते हैं, और फ़िर यह देख के परेशान होते हैं के videos पर views नहीं आ रहे हैं.
आपको इसके लिए यह जानना होगा के आपकी ऑडियंस कब सबसे जायदा youtube पर आती है. यह आपको videos के analytics से पता लग जाएगा. तो अब आपको यह पता है के आपके channel पर कब सबसे जायदा ऑडियंस आती है तो उससे आधा घंटा पहले अपने youtube channel पर video upload करनी है.
इससे लोगों को अपने youtube open करें पर आपके videos show होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और आपकी videos में ज्यादा views आते हैं. यह टेस्ट किया गया है तो आप इस बात का ध्यान रखें और एक particular time पर ही अपने youtube channel पर videos को upload करें.
#11 Tools का इस्तेमाल कीजिये
आपको अपने youtube channel को grow करने के लिए tools का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे के हम blog बनाने के लिए बहुत से tools का इस्तेमाल करते हैं और अपने article को google पर rank करवाते हैं. उसी तरह से youtube पर अपनी videos को rank करवाने के लिए आपको भी कुछ tools की आवश्यकता होगी. आप in tools पर जा कर देख सकते हैं के यह किस तरह से आपके काम आ सकते हैं.
Youtube channel के लिए यह tools आपके काम आ सकते हैं:
#12 Thumbnail को Attractive बनाइए
Thumbnail किसी भी youtube video की जान होता है, क्यूंकि Thumbnail को देख कर ही लोग आपके video पर click करते हैं. अगर आपका Thumbnail attractive नहीं होगा तो लोग आपके video को click नहीं करेंगे.
आपको अपनी youtube video से related एक बेहतर Thumbnail बनाना चाहिए जिस पर लोग click करने के लिए मजबूर हो जाएँ.
और आपको ऐसा भी Thumbnail नहीं बनाना है जिसमें आप बहार कुछ और दिखा रहे हैं और video में कुछ वेसा है ही नहीं. इसे clickbait कहा जाता है. इसमें लोग आपके video पर click करते हैं और फिर बहुत जल्दी आपकी video को बंद भी कर देते हैं जो की सही नही है. इसलिए ऐसा Thumbnail बिलकुल भी ना बनाएं. इससे आपके youtube channel पर गलत असर पड़ेगा.
एक अच्छे Thumbnail में क्या-क्या होना चाहिए?
- आपके Thumbnail में एक image होनी चाहिए.
- आपके Thumbnail में catchy text होना चाहिए.
- आपके Thumbnail में video से अलग कोई जानकारी नहीं होनी चाहिए.
#13 Youtube के SEO को समझने का प्रयास करें
किसी भी successful youtuber हमेशा अपने video के seo पर ध्यान देते हैं. तभी वह एक successful youtuber बन पाते हैं. आपको youtube के algorithm को समझा होगा जिसके लिए आक्पो youtube के video के seo को समझना होगा.
Youtube video seo में आपको tags, title, Thumbnail, और youtube की गाइडलाइन्स को follow और समझना होगा. आप youtube के seo को youtube पर ही search कर के सिख और समज सकते है और अपने youtube videos में implement कर सकते हैं.
SEO में बहुत से बातें आती है. जो की आपको youtube पर देख कर ही समझ आएगी और अपने youtube channel पर काम करते-करते आप इस पर perfect हो जाओगे.
#14 Audience से Connect रहिये
हमेशा अपने ऑडियंस से connect रहने की कोशिश करें. एक successful youtuber हमेशा आपने देखा होगा अपने subscribers के साथ connect रहता है. इससे लोगों कर उस पर विश्वास बना रहता है और लोग बार बार उसका कंटेंट देखना चाहते हैं.
तो आप भी अपने subscribers से साथ जुड़ने का प्रयास करें. अपनी videos में उन्हें comment करने के लिए कहें और जब वो comment करें तो आपको उन comment का रिप्लाई भी करना है. इससे आपके और आपके subscribers के बिच एक bond स्थापित हो जाएगा.
और Audience के लिए आप एक QNA video भी बना सकते हैं, QNA video ऐसी video होती है जिसमें आप लोगों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब अपनी video के माध्यम से देते हैं. यह Audience engage करने का एक बहुत बढ़िया तरीका है.
Audience से connect रहने का एक फायदा यह भी है के आपकी Audience ही आपको video बनाने के लिए ideas दे देते हैं. और जब आप उनके दिए गये ideas पर videos बनोगे तो इससे आपकी और आपकी ऑडियंस के मध्य बहुत अच्छा रिश्ता बनेगा. और एक successful youtuber के लिए Audience के साथ रिश्ता ही सबसे एहम होता है.
#15 Video Analytics को Monitor करते रहें
आपको अपनी youtube videos के analytics को monitor करते रहे हैं. आपको youtube analytics की मदद से आपकी videos का response दीखता रहेगा, आपकी videos कैसा परफॉर्म कर रही है आप यह सब देख सकते हैं.
Video analytics की मदद से आप आपनी youtube videos को बेहतर बना सकते हैं. आप अपनी ऑडियंस तक reach कर पा रहे हो या नहीं. आपको पूरी dedication के साथ और अपने अनुभव के आधार पर ऑडियंस को एक अच्छी quality video को पेश करना होगा और फिर आप एक successful youtuber बन पाएँगे.
इसके बाद आप अपने youtube channel को google AdSense के माध्यम से monetize कर सकते हैं और अपनी youtube videos से पैसे कमा सकते हैं. सभी लोग एक ही कारण से यह पूछते हैं के YouTuber Kaise Bane? क्यूंकि सभी youtube से पैसे ही कमाना चाहते हैं. तो आपको पैसों को छोड़ कर इन सभी बातों पर गौर करना है. क्यूंकि जब आप ये सब करेंगे और आपका youtube channel एक successful channel बन जाता है तो आप आसानी से लाखों youtube से कमा सकते हैं.
1000 views on YouTube money in India
एक successful youtuber अपनी youtube videos के माध्यम से अपनी videos के प्रतेक 1000 views पर 20,000 से 40,000 रूपये तक कुछ भी कमा सकता है. वैसे यह youtube में दिखाई जाने वाली ads पर निर्भर करता है के आपको 1000 views पर कितना पैसा मिलेगा.
FAQ: YouTuber Kaise Bane
Youtube पर success होने के लिए कितना समय लगता है?
इस बात को कोई नहीं बता सकता के youtube पर success होने के लिए कितना समय लगता है. यह आप और आपके videos पर depend करता है के आप कितनी जल्दी अपनी videos से लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं और अच्छे subscriber gain करते हैं. कुछ लोगों को सफ़ल होने में 3 महीने या इससे कम समय भी लगता है और कुछ लोगों को इससे अधिक समय भी लगता है.
Youtube videos को viral कैसे करें?
अगर आप अपनी youtube videos को viral करना चाहते हैं तो इसके बहतु से तरीके हैं. आप youtube shorts बना सकते हैं. आप अपनी youtube videos को social media प्लेटफॉर्म्स पर share कर सकते हैं. जैसे के Facebook, Instagram, Pinterest, और twitter पर.
एक successful youtuber कैसे बनें?
आपको एक successful youtuber बनने के लिए बहुत क बातों पर ध्यान देना होगा. आप उपर दी गयी चीज़ों को follow करें और आप ज़रूर successful youtuber बन जाएँगे. एक successful youtuber बनने के लिए निम्लिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए: Niche, Thumbnail, Video SEO, Video Analytics, and Tools.