How To Increase Website Traffic In Hindi

How To Increase Website Traffic In Hindi. क्या आप भी अपनी website में traffic को बढ़ाना चाहते हैं, और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं | तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताएँगे के आप अपनी website का traffic कैसे बढ़ा सकते हैं |

पिछले साल 2022 में मेरी एक website का traffic लगभग 23,000. के आस पास था और ये लगातार बढ़ता जा रहा है | तो अगर आप भी चाहते हैं के आपकी website का traffic भी इसी तरह बढ़ता रहे | तो आपको भी मेरे इन ideas को follow कीजिये और आप भी अपनी website को google पर rank करवाइए |

आज की तारीख़ में google पर बहुत से लोग केवल सिर्फ यही search कर रहे हैं के how to increase website traffic in hindi. और लोगो को पूरी तरह से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती के वो किस तरह से अपनी website के traffic को बढ़ा सकते हैं |

तो चलिए topic को शुरू किया जाये के how to increase website traffic in hindi.

What Is Blog Traffic In Hindi?

how to increase website traffic in Hindi

ब्लॉग traffic या website traffic से हमारा तात्पर्य यह है | अगर कोई visitor आपकी website पर google search करके पहुंचता है तो उसे website traffic कहा जाता है के आपके website पर एक दिन में कितने लोग या visitors आते हैं |

मान लीजिये आपकी website पर दिन के कम से कम 10000 लोग आते हैं तो उसे website traffic या ब्लॉग traffic कहा जाता है| तो अब आपको यह तो समझ आ गया होगा के website traffic या blog traffic किसे कहा जाता है |

Website Traffic के प्रकार

तो चलिए अब यह जानते हैं के website traffic कितने परकार का होता है और आप इसके कितने प्रकार से अपनी website पर ला सकते हैं | website traffic normally 4 प्रकार का होता है |

  • Organic Traffic : organic traffic किसे कहते हैं? organic traffic वो होता है जब google पर search करके लोग आपको website तक पहुंचे| organic traffic के हमारी website की authority बहुत तेज़ी से बढती है | और अपनी website को google पर rank करवाने का सबसे best तरीका organic traffic ही है |
  • Referral traffic : अब referral traffic क्या होता है? referral traffic वो traffic होता है जो की किसी और website के द्वारा हमारी website तक पहुंचता है उसे referral traffic कहते हैं |
  • Direct Traffic: जब कोई आपकी website URL direct google पर टाइप करे और आपकी website तक पहुंच जाए तो उसे direct traffic कहा जाता है |
  • Social Media: social media traffic उसे कहा जाता है तो social media के द्वारा आता है जैसे के Facebook, Instagram और twitter.

How To Increase Website Traffic In Hindi (Basic)

मेरी विशेष तकनीकों से पहले। आपको 2023 में वेबसाइट ट्रैफ़िक को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इसकी मूल बातें जानने की आवश्यकता है। वेबसाइट ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए ये मूल बातें सबसे आम हैं। जिनकी जानकारी आपको होना बहुत ज़रूरी है |

इसके बाद आपको में अपनी special technique के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपनी website का traffic बहुत जल्दी बढ़ा सकते हो |

  • दिलचस्प और सूचनात्मक सामग्री बनाएं जो आपके लक्षित दर्शकों को उपयोगी लगे और सामग्री विपणन के माध्यम से दूसरों के साथ साझा करें।
  • On Page SEO: सुनिश्चित करें कि आपकी वेबसाइट खोज इंजन परिणामों में उच्च रैंक करने के लिए महत्वपूर्ण कीवर्ड और वाक्यांशों के लिए अनुकूलित है।
  • Off Page SEO: अपने अधिकार और खोज इंजन रेटिंग को बढ़ाने के लिए अन्य विश्वसनीय वेबसाइटों से अपनी वेबसाइट के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले बैकलिंक बनाएं।
  • Social Media : सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपकी वेबसाइट को बढ़ावा देने और अपने लक्षित दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना शामिल है।
  • अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए, एक ईमेल सूची बनाएं और अपने ग्राहकों को लगातार न्यूज़लेटर्स या प्रचार संबंधी ईमेल भेजें
  • Paid Advertising: बड़े दर्शकों तक पहुंचने के लिए, Google ऐडवर्ड्स या सामाजिक नेटवर्क विज्ञापन जैसी सशुल्क विज्ञापन रणनीतियों को नियोजित करने पर विचार करें।
  • Local SEO: अपनी वेबसाइट को स्थानीय खोज के लिए अनुकूलित करें ताकि आपके क्षेत्र के लोग आपको अधिक आसानी से खोज सकें।
  • User Experience: आगंतुकों के बने रहने और आपकी सामग्री का पता लगाने की संभावना को बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट के उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार करें।
  • Influencer marketing आपकी वेबसाइट और उत्पादों को उनके अनुसरण में बढ़ावा देने के लिए उद्योग के प्रभावितों के साथ सहयोग करने पर जोर देती है।
  • Mobile Optimization: सुनिश्चित करें कि स्मार्टफोन और टैबलेट पर उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए आपकी वेबसाइट मोबाइल के अनुकूल है।

How To Increase Website Traffic In Hindi

अगर आप एक Blogger या content writer हैं। तो निश्चित रूप से आपके पास एक website है और आप अपनी website पर अपनी website का traffic increase चाहते हैं। और आपके मन में एक सवाल होना चाहिए कि वेबसाइट ट्रैफिक कैसे बढ़ाए। या मैं 2023 में वेबसाइट ट्रैफ़िक कैसे बढ़ा सकता हूँ?

क्योंकि वेबसाइट बनाना आसान है, और असली ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम है। इसलिए आपको ट्रैफिक बढ़ाने वाली इन तकनीकों का पालन करना चाहिए। और आप निश्चित रूप से कुछ हफ़्तों में अपनी वेबसाइट का ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं।

Keyword Research

तो किसी भी website मैं traffic लाने के लिए आपके ब्लॉग या article का best होना बहुत ज़रूरी होता है | तो अब ये सवाल आता है के हम किस तरह से एक better ब्लॉग लिख सकते हैं | उसके लिए आपको सबसे पहले keyword research के बारे में जानकी होना बहुत ज़रूरी है |

keyword क्या होते हैं ?

keyword research से पहेले आपको keyword के बारे में पता होना चाहिए के keyword क्या होते हैं ? keyword उन words को कहा जाता है जो शब्द लोगो द्वारा google कर search किये जाते हैं |

इसलिए आपको सबसे पहले अपने blog या article के लिए keyword select करना ज़रूरी है.

Rich Content लिखें

Rich content से अभिप्राय एक अच्छे content से है | आपको एसा content या blog लिखना चाहिए जो की लोगों को उनके सवालों के जवाब आसानी से मिल सके | अगर आप अपना article आधा अधुरा लिखेंगे तो लोगों को आपका article समझ नहीं आएगा जिसके कारण आपकी website पर users कम होंगे या आपकी website पर नेगेटिव असर होगा |

बहुत से लोग ब्लॉग को लंबा करने के लिए बकवास लिखते हैं, इससे यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है और अब जो भी यूजर लंबे पोस्ट पढ़ना पसंद करता है, उसके लिए यह मुश्किल हो जाएगा। इसलिए कम शब्दों में सही जानकारी देने की कोशिश करनी चाहिए।

Catchy Title लिखें

Title किसी भी ब्लॉग पोस्ट का traffic बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | क्यूंकि title को देख कर ही लोग आपके ब्लॉग या article पर click करते हैं और उसे पढ़ते हैं |

तो आपके ब्लॉग या article का title ऐसा होना चाहिए के लोग एके article को देखने के लिए उत्सुक हो जाएं | एक अच्छे title के कारण आपका website traffic बहुत तेज़ी से बढ़ सकता है |

SEO Friendly content लिखें

इन सब के बाद सबसे ज़रूरी काम ये है के आपका article SEO Friendly है या नहीं | अगर आपका article SEO Friendly नहीं है तो आप किसी भी प्रकार से google पर अपनी website को rank नहीं करवा सकते |

अब आपको यह बताते हैं के आप SEO Friendly article कैसे लिख सकते हो, SEO Friendly कंटेंट के लिए क्या ज़रूरी होता है |

  • सबसे पहले तो आपको अपने article में Heading और Sub Heading का इस्तेमाल करना है, वो सबसे ज़रूरी है |
  • उसके बाद आपका article पढ़ने में इतना आसान होना चाहिए के एक 10 साल का बच्चा भी आपका article समझ सके |
  • आपको अपने article में images भी add करनी चाहिए | images के ज़रिये आपका article समझने में आसान हो जाएगा |
  • आपको अपने article में URL add करने होंगे | आपको अपने article में अपनी और post के URL लगाने होंगे | और इसके साथ ही आपको किसी और website के URL को भी add करना होगा |
  • आपको keywords को अपने article के अंदर सही से प्लेस करना होगा | ना है आपके keyword कम होने चाहिय और ना ही आपके keyword ज्यादा होने चाहिए |

Websites Speed

किसी भी website का traffic बढ़ाने के लिए website speed बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है | अगर आपकी website का response time बहुत ज्यादा होगा तो google कभी भी आपकी website तो rank नहीं करेगा जिसका प्रभाव आपकी website के traffic पर पड़ेगा | इसलिए आपको आपकी website की speed पर विशेष ध्यान देना होगा |

Social Media

आपको social media के बारे में काफ़ी जानकारी होगी | और आपमें से बहुत से लोग social media को अपना टाइम पास करने के लिए इस्तेमाल भी करते होंगे | आप इसी social media से अपनी website का traffic बढ़ा सकते हो | बहुत से लोग आपको ये तो बता देते हैं के social media पर अपने blog को share करें | लेकिन यह नहीं बताते के कौन सा social media platform सबसे बेहतर है | तो चलिए में आपको अपने सबसे बेहतरीन social media platform के बारे में बताता हूँ जिनका इस्तेमाल मैं खुद भी करता हूँ |

वैसे तो आपको Facebook, Twitter और Instagram के बारे में पता होगा और आप ऊनका इस्तेमाल भी करते होंगे | लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे social media platform बताने जा रहा हूँ जिससे आप बहुत ज्यादा traffic पा सकते हो |

increase website traffic with social media
Quora

Quora में मैं सप्ताह में एक या दो प्रश्नों का उत्तर देता हूं। और मुझे प्रति माह 300k से अधिक आगंतुक मिल सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि विशाल वेबसाइट ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए Quora सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म में से एक है। यदि आपके पास वेबसाइट है। तो आपको Quora पर अकाउंट बनाना होगा और कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। और आप अपने Quora खाते पर विज़िटर प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद, आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए Quora का उपयोग कर सकते हैं।

Medium

दूसरा मंच medium है। एक माध्यम में, मैं प्रति माह 22000 तक व्यूज प्राप्त कर सकता हूं। एक माध्यम से मैं अपनी वेबसाइट के पोस्ट से संबंधित पोस्ट लिख सकता हूँ और फिर एक माध्यम की मदद से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकता हूँ। इसलिए आपको मीडियम ट्राई करना होगा। क्योंकि medium एक बेहतरीन मंच है।

Pinterest

तीसरा है Pinterest। आपको बस इन्फोग्राफिक्स बनाना है। आपकी पोस्ट के संबंध में। और आपको बस एक Pinterest पिन बनाना है। और आप Pinterest पर भारी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं। मुझे Pinterest पर प्रति माह 23k तक व्यू मिलते हैं। और Pinterest की मदद से और प्रति माह मेरी वेबसाइट पर 20k तक विज़िटर प्राप्त कर सकते हैं।

Reddit

और आखिरी reddit है। जैसा कि आप जानते हैं कि Reddit सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। तो आपको केवल Reddit पर अपना खाता बनाने की आवश्यकता है और फिर आपको अपने Reddit समुदाय और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए एक समुदाय बनाना होगा।

आप इन सब की मदद से website traffic increase कर सकते हैं | अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपनी website का traffic बहुत तेज़ी से बढ़ा सकते हो

FAQ: how to increase website traffic in Hindi

मैं गूगल के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकता हूं?

Google आपकी वेबसाइट ट्रैफ़िक को बेहतर बनाने में आपकी सहायता कैसे कर सकता है? search के माध्यम से अपनी वेबसाइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए search engine optimization guide का उपयोग करें। अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Google सर्च कंसोल का उपयोग करें। साइट ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए Google Ads का उपयोग करें

मेरी वेबसाइट पर ट्रैफिक क्यों नहीं आ रहा है?

यदि आपको लगातार वेबसाइट ट्रैफ़िक नहीं मिल रहा है, तो संभव है कि यह आपकी वेबसाइट के UX के कारण हो। यदि आपकी साइट उपयोगकर्ता के अनुकूल नहीं है, तो कोई भी उस पर जाना नहीं चाहेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी सामग्री कितनी अच्छी है। यदि आप कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं जिसे आपके दर्शक वास्तव में पढ़ना चाहते हैं, तो हो सकता है कि वे उसे पढ़ने भी न आएं।

3 thoughts on “How To Increase Website Traffic In Hindi”

Leave a Comment