How To Change Google Discover Language

क्या आपके google discover feed में आपकी भाषा नज़र नहीं आ रही है? अगर हाँ तो आज हम इस पोस्ट में यही जानेंगे How To Change Google Discover Language? आप google discover की भाषा को अपने प्रदेश या अपनी local language में रख सकते हैं अगर google आपकी भाषा को सपोर्ट करता है तो.

क्यूंकि google discover feed का मज़ा आपको तभी आएगा जब वह आपको आपकी अपनी भाषा में दिखाया जाए. इसलिए आज हम यही जानेंगे के आप कैसे आपने google discover की भाषा को बदल सकते हैं.

How To Change Google Discover Language: A Step-by-Step Guide

तो चलिए अब step-by-step जानते हैं के How To Change Google Discover Language? अगर आप इन steps को follow रकते हैं तो आप अपने google discover feed की language को change कर सकते हैं.

अगर आप नहीं जानते के google discover क्या है, तो मैं आपको साधारण शब्दों में बताता हूँ, discover वह है तो आपको google की app या google chrome में जाने के बाद google की search बार में नीचे की ओर जो feed नज़र आती है उसे google discover कहा जाता है. google discover में आपको youtube videos, youtube shorts, blog posts , google ads, और web stories देखने को मिलती है.

यह आपके search और interest के हिसाब से आपको वही चीज़ें recommend करता है जिसमें आपको interest होता है या जो आपने google में search की हों.

Google discover की language change करने के 2 तरीके हैं. मैं आपको सबसे पहले सबसे आसान और google discover का ही तरीका बताने जा रहा हूँ.

How To Change Google Discover Language From Google App

#1 सबसे पहले आपको google की app open कर लेनी है. उसके बाद आपको अपने account पर click करना है.

how to change google discover language step1

#2 और account पर click करने के बाद आपको setting पर click करना है.

Step 2

#3 उसके बाद कुछ इस तरह का interface नज़र आएगा. फिर आपको “language and region” पर click करना है

step 3

#4 और फिर आपको यहाँ पर 3 option दिखेंगे, search language, search region और discover language, आपको discover language पर click करना है.

step 4

#5 और discover language पर click करने के बाद आप अपनी भाषा को select कर सकते हैं. जिस भाषा में आप चाहते हैं के google discover आपको content show करे.

step 5

How To Change Google Discover Language From Mobile

बहुत से लोगों का यह भी सवाल रहता है के How To Change Google Discover Language From Mobile? अगर आप मोबाइल फ़ोन के द्वारा ही google discover की language बदलना चाहते हैं तो आपको इन steps को follow करना होगा. उसके बाद आप मोबाइल फ़ोन से ही google discover की language को बदल सकते हैं.

#1 तो सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन की setting में जाना है.

How To Change Google Discover Language From Mobile

#2 जैसे ही आप मोबाइल की setting में जाएँगे तो आपको वहाँ पर एक home screen का option देखने को मिलेगा आपको उस पर चले जाना है.

How To Change Google Discover Language From Mobile  step 2

#3 Home screen में जाने के बाद आपको एक option देखने को मिलेगा -1 screen. आपको उस पर click कर देना है.

step 3

#4 उसपे जाने के बाद आपको 2 option नज़र आएँगे app vault और google discover का, आपको google discover पर click कर देना है.

step 4

#5 यहाँ से आपका google discover का option enable हो जाएगा. फिर आपको वही steps follow करने हैं जो उपर दिए गये हैं. और उसके बाद आप आसानी से google discover की feed को अपनी language में देख सकते हैं.

Conclusion

मैं आपको इस पोस्ट में यह बताने का पूरा प्रयास किया है के How To Change Google Discover Language. तो अगर आप उपर दिए गये steps को सही से follow करोगे को आप google discover feed को अपनी भाषा में देख पाएँगे. अगर इस बारे में आप और जानना चाहते हैं तो आप google की official website पर जा कर check कर सकते हैं.

पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप निचे comment करके सवाल पूछ सकते हैं. धन्यवाद

Leave a Comment