Blogging Niche kya hai? | Blog के लिए सही Niche कैसे चुनें?

Blogging Niche kya hai: क्या आप भी blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं? तो आपको blogging के बारे में जानकारी होनी चाहिए. और अगर आप इस पोस्ट तक आ गये हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे के blogging क्या है, और आप कैसे WordPress blog बना सकते हैं? तो इसके बाद आपको यह जानना ज़रूरी होता है के Blogging Niche kya hai और कैसे आप एक सही niche अपने ब्लॉग के लिए चुन सकते हैं. एक successful blogger बनने के लिए यह बहुत ज़रूरी है के आपको niche के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

जैसा के आप जानते हैं के blogging के द्वारा बहुत लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं. और अगर आप भी blogging के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना चाहिए. क्यूंकि किसी भी ब्लॉग को successful बनाने के लिए blogging niche एक एहम भूमिका निभाता है. तो चलिए अपने topic तो शुरू करते हैं.

इस blog post में आपको आपके सरे सवालों के जवाब मिल जायेंगे के blogging niche क्या है इसके कैसे चुनें. आप कैसे अपने niche के माध्यम से बहुत पैसे कमा सकते हैं google AdSense के द्वारा.

Blogging Niche क्या है?

तो चलिए आपको साधारण शब्दों में समझाते हैं के blogging niche क्या होता है? blogging niche एक topic, या केटेगरी होती है जिस के आधार पर blog पोस्ट लिखी जाती है. आपके blog की केटेगरी को blogging niche कहा जाता है

उदाहरण के लिए: मान लीजिये के आप हेल्थ पर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, तो हेल्थ आपका blogging niche कहा जाएगा. तो अब आप समझ गये होंगे के blogging niche होता क्या है.

इसी तरह से blogging में अलग-अलग प्रकार के niche होते हैं. जैसे के Health, Fitness, Cooking, Technology, Educational. यह सब ही niche के प्रकार हैं. और blogging में बहुत सारे niche होते हैं तो आप blogging कर सकते हैं. यह कोई मुश्किल काम नहीं है.

blogging niche kya hai

Blogging Niche के प्रकार

अब बहुत से लोगों का यह सवाल ज़रूर होता है के blogging niche कितने प्रकार का होता है. तो आपको बता दें के blogging niche 3 प्रकार के होते हैं. जो की आपको निचे दिखाए गये हैं

  • Multi Niche
  • Micro Niche
  • Single Niche

तो चलिए अब इन niche के प्रकारों को अच्छे से जानते हैं के यह क्या होते हैं? और कैसे कम इन पर काम कर सकते हैं?

#1 Multi Niche

तो चलिए सबसे पहले जानते हिं multi niche के बारे में. तो multi niche उसे कहा जाता है जिस ब्लॉग में विभिन्न प्रकार के topic पर कंटेंट लिखा जाता है. जो किसी एक विषय पर article नहीं लिखते उसे multi niche blog कहा जाता है.

multi niche blog बहुत लोग बनाते हैं. लेकिन शुरुआत में मैं आपको सलाह यही दूंगा के आप multi niche पर अपना ब्लॉग न बनाएं. क्यूंकि जब आप multi niche पर ब्लॉग बनाते हैं तो आप एक तरह की ऑडियंस को target नहीं कर सकते हैं. और ना ही शुरुआत में google आपके ब्लॉग के niche को समझ पाएगा और इससे आपके ब्लॉग पर traffic कम हो सकता है.

#2 Micro Niche

Micro Niche एक ऐसा niche होता है जिसमें blogger किसी niche की एक छोटी सी केटेगरी पर की content लिखता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई technology के niche पर article लिखता है तो वो केवल उसकी एक ही कैटगरी पर content लिखेगा जैसे के, Mobile, Laptop, Speaker. इस तरह के niche को Micro Niche कहते हैं.

इसमें traffic उतना अधिक नहीं होता है. लेकिन आप इकसे द्वारा बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं. क्यूंकि आपके Micro Niche में सिर्फ वही लोग आएगें जो आपके blog में interest हैं. Micro Niche से अच्छी कमाई की जा सकती है. Micro Niche से आप एफिलिएट मर्केटिंग भी कर सकते हैं.

#3 Single Niche

Single Niche उसे कहा जाता है जिसमें केवल एक ही topic के उपर ब्लॉग बनाया जाता है. उसमें आपको उस topic के अलावा किसी और topic पर कोई भी कंटेंट नहीं मिलेगा.

उदाहरण के लिए: अगर कोई coupon niche को चुनता है तो, आपको उसके ब्लॉग पर केवल coupon से related ही कंटेंट प्राप्त होगा. इसमें coupon के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की गयी होगी.

Blogging Niche कैसे चुनें? | How To Select Blogging Niche?

तो चलिए इन सब जानकारी के बाद अब यह जानते हैं के blogging niche कैसे चुनना चाहिए. तो एक सही blogging niche क्या होता है? आप कैसे सही blogging niche को चुन सकते हैं?

Blogging niche चुनने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा, जो की आपके ब्लॉग की ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी है. और साथ ही आपके पैसे कमाने के लिए भी ज़रूरी है.

  • Your Interest
  • Your Experience
  • Monthly Searches
  • Competition
  • Future Niche

#1 Your Interest

सबसे पहले एक blog शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए के आपका interest किस topic पर है. क्यूंकि आप अपने interest के बारे में अच्छे से ब्लॉग बना सकते हैं.

क्यूंकि अगर आपको किसी चीज़ के बारे में काफ़ी ज्यादा रूचि है. तो आपको चाहे उसके बारें ज्यादा जानकारी न भी हो तब भी आप उस विषय में ब्लॉग बना सकते हैं. क्यूंकि इसका मुख्य कारण है, के जब आपको किसी विषय में interest होता है तो आप उसके बारे में जानकारी इक्कठा करने में बोर नहीं होंगे और आप अच्छे-से-अच्छा content लिखना चाहेंगे.

तो एक blogging niche चुनने के लिए आपको सबसे पहले आपके interest को देखना चाहिए. यही आपकी कामयाबी की सीढ़ी बनेगा.

#2 Your Experience

अगर आपका किसी विषय में interest नही है तो, फिर आपको यह देखना होगा के आपको किस चीज़ का ज्ञान और अनुभव ज्यादा है. क्यूंकि अगर आपको किसी खास विषय में काफ़ी ज्यादा अनुभव है तो आप अपने काम के अनुभव को ब्लॉग में बदल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

क्यूंकि अगर आपको किसी खास विषय में अच्छा अनुभव होगा तो आपसे बेहतर content कोई भी नहीं लिख पाएगा. क्यूंकि अपने अनुभव से लिखा गया कंटेंट सबसे अलग होगा और google unique article को ही rank करना पसंद करता है.

इसलिए अगर आपको blogging niche select करने में दिक्कत हो रही है तो आप यह देख सकते हैं तो आपका अनुभव किस विषय में अधिक है.

#3 Monthly Searches

इसके बाद यह एक जरूरी पड़ाव है Monthly Searches, या Search Volume. अब niche select करने के बाद आपको इस बात पर ध्यान देना होगा के आपके select किये गये blogging niche पर monthly search volume कितना है, अर्थात आपके select किये गये niche पर लोग कितना search करते हैं.

अगर आप ऐसे niche पर काम करने लग जाएँ जीके बारे में लोग search ना कर रहे हों या बहुत ही कम search कर रहे हों तो आपको ऐसे niche पर काम नहीं करना है. क्यूंकि जब कोई search ही नहीं करेगा तो आपके ब्लॉग पर कौन आएगा और google भी आपके ब्लॉग को search रिजल्ट पर show नहीं कर पाएगा.

आपके niche के keyword पर search volume होना ज़रूरी है. तभी आपका ब्लॉग successful हो सकता है. इसलिए आपको search volume पर भी ध्यान देना ज़रूरी है.

#4 Competition

आपको select किये गये blogging niche पर कितना Competition है यह भी check करना जारूरी है. क्यूंकि शुरूआती दौर पर आपको ऐसे niche पर काम करना नहीं चाहिए जिसका Competition बहुत अधिक हो.

अब मान लीजिये आपने ऐसा niche select कर लिए जिसका search volume बहुत high है और आपको उस पर interest भी बहुत अधिक है. लेकिन अगर उसका Competition लेवल high है तो आप उस पर rank नहीं कर पाएँगे. क्यूंकि अगर आप ऐसे niche पर काम करेंगे तो आपके rank न करने का कारण आपके ब्लॉग की domain authority होगी. क्यूंकि आपके उस niche पर ऐसे ब्लॉग rank कर रहे होंगे जिनकी domain authority बहुत अधिक होगी.

इसी वजह से ऐसे blogging niche तो select करें जिसके बारे में आपको जानकारी हो interest हो search volume अधिक हो और उसका Competition low हो. तो आप ऐसे niche पर शुरूआती दौर पर काम कर सकते हैं.

#5 Future Niche

अगर आप ऐसे blogging niche पर काम कर रहे हैं जो अभी के लिए तो ट्रेंडिंग है पर future में लोग इस पर search नहीं करेंगे या search volume कम हो जाएगा.

आपको अपने ब्लॉग पर काम करते-करते या ब्लॉग शुरू करने से पहले future में होने वाले search उया विषयों पर भी search करते रहना है. आपको यह जानने का प्रयास करना है के future में किस तरह के topic को लोग search करेंगे या future में क्या आने वाला है.

अगर आप blogging niche में future niche को add करेंगे और अभी से future में होने वाली search पर काम करना शुरू करेंगे तो. जब future में वो topic search किये जाएँगे तो google आपके article को ही rank करेगा क्यूंकि google के पास आपके article के सिवा और कोई बेहतरीन ब्लॉग उस विषय से related नहीं होगा.

अगर आप blogging niche में नये हैं और blogging के बारे में जानना चाहते हैं तो आप निचे दी गयी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं. यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी लाभदायक साबित हो सकती है.

#6 CPC (cost per click)

वैसे तो बहुत से लोग आपको यही सलाह देंगे के एक blogging niche चुनते समय इस बात पर भी ध्यान दें के उसका cpc कितना होगा. cpc से हमारा अभिप्राय है के जो add आपके ब्लॉग में google द्वारा दिखाई जाएगे उसके प्रतेक click पर आपको कितना पैसा मिलेगा.

लेकिन मैं आपको यह सलाह दूंगा के इस पर बिलकुल ध्यान ना दें. क्यूंकि जब आप एक अच्छा ब्लॉग बनायेंगे और आपकी domain authority भी अच्छी होगो और लोग आपके ब्लॉग पर search भी करेंगे. तो बात का कोई मतलब नहीं रह जाता के आपके select किये गये blogging niche का cpc क्या है.

क्यूंकि जब आपके ब्लॉग पर सब बेहतरीन होगा तो आपके ब्लॉग में show की जाने वाली add का cpc ख़ुद -ब -ख़ुद बढ़ेगा. तो इसलिए मेरी सलाह यही है के आप cpc पर ध्यान ना दें. और उपर दी गयी 5 बातों पर ही ध्यान दें.

Blogging Niche Ideas In Hindi

तो चलिए मैं आपको कुछ Blogging Niche Ideas दे देता हूँ जिससे के आपका काम आसान हो जाए. वैसे तो आपक इस बार पर ध्यान न दें के मैं आपको क्या Blogging Niche Ideas दे रहा हूँ लेकिन आप इनसे कुछ idea ले सकते हैं के किस तरह के blogging niche होते हैं.

दुनिया में लगभग 60 तरह के blogging niche हैं जिन पर आप blog बना कर पैसे कमा सकते हैं.

  • Digital Marketing
  • Health
  • Fitness
  • Pets
  • Cooking
  • Personal Blogging
  • Travel
  • Technology

ये कुछ ऐसे niche हैं जिनका search volume बहुत high है और आप इन में से किसी एक blogging niche पर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. और अगर आपको blogging से related कोई और जनकारी चाहिए तो आप हमारी website के और blogs को भी पढ़ सकते हैं.

FAQ: Blogging Niche kya hai?

Blogging Niche कैसे चुनें?

Blogging niche चुनना एक मुश्किल काम हो सकता है. क्यूंकि आपके blogging niche पर ही आपके blog की ग्रोथ निर्भर करती है. तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे के आपको किस विषय में रूचि है और लोग क्या पढ़ना चाहते हैं. और आपके चुने गये विषय को लोग कितना search करते हैं.

Blog कैसे बनाएं?

Blog बनाना बहुत अधिक मुश्किल काम नहीं है आप आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉग बनाने के कई तरीके हैं. आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं. और आप पैसे दे कर WordPress blog बना सकते हैं. आपको ब्लॉग बनाने के लिए domain और hosting की ही आवश्यकता होती है बस.

शुरूआती दौर में blog कैसे बनाएं?

अगर आप blogging में नये हैं तो ऐसे topic पर लिखना शुरू कीजिये जिसका Competition low है. तभी आप अपने नये ब्लॉग को google पर rank करवा कर organic traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं. और अगर आप detail में जानना चाहते हैं के ब्लॉग कैसे बनाएं तो यहाँ click करें.

पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने social media एकाउंट्स में ज़रूर share करें धन्यवाद.

1 thought on “Blogging Niche kya hai? | Blog के लिए सही Niche कैसे चुनें?”

Leave a Comment