MS Excel Shortcut Keys In Hindi

अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं या आपका ज्यादातर काम MS excel में होता है. तो आप भी अपने काम की रफ़्तार को ज़रूर बढ़ाना चाहते होंगे. और आपको MS excel में अपने काम की रफ़्तार को बढ़ाने के लिए MS Excel Shortcut Keys के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है. क्यूंकि MS excel shortcut keys के द्वारा आप अपना बहुत सा समय बचा सकते हैं और अपने काम की रफ़्तार को बढ़ा सकते हैं.

आपको सभी MS excel shortcut keys को याद करना या याद रखना ज़रूरी नहीं है. क्यूंकि हर किसी को अपने काम के हिसाब से की MS excel shortcut keys की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है और इस पोस्ट से आप बहुत कुछ सिख सकते हैं.

बहुत से लोगों को English में MS excel shortcut keys के काम की समज नहीं आती है, अर्थात बहुत से लोग English में यह नहीं समझ पाते हैं के कौन सी shortcut key क्या काम करेगी. तो इसी कारण से हम यह पोस्ट आप तक लेकर आए हैं जिसमें आपको MS excel shortcut keys Hindi में बताई जाएंगी.

तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं जो की है, MS Excel Shortcut Keys In Hindi

आपके लिए यह पोस्ट भी उपयोगी हो सकती हैं:

MS Excel Shortcut Keys In Hindi

अगर आप भी MS excel में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको यह MS excel shortcut keys को जानना होगा. बहुत से लोगों का यह मानना है के mouse और keyboard को एक साथ MS excel की speed कम पर असर पड़ता है. अगर आप mouse की जगह MS excel shortcut keys का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपका समय ज़रूर बचाएगी.

MS Excel Shortcut Keys In Hindi A To Z

सबसे पहले A से Z तक की MS Excel Shortcut Keys के बारे में बताया जाएगा. क्यूंकि आमतौर पर यही shortcut keys ज्यादा इस्तेमाल की जाती है ms excel में. तो चलिए शुरू करते हैं MS Excel Shortcut Keys In Hindi A To Z.

Sr. No. Shortcut KeysDescription
1Ctrl+Aइससे आप सारे cells को select कर सकते हैं
2Ctrl+Bइससे आप टेक्स्ट को बोल्ड कर सकते हैं
3Ctrl+Cइस key से आप cell और word को copy कर सकते हैं
4Ctrl+Dइसका इस्तेमाल आप fill down के लिए कर सकते हैं
5Ctrl+Fयह shortcut key find के लिए इस्तेमाल की जाती है
6Ctrl+Gयह key go to के लिए इस्तेमाल की जाती है
7Ctrl+Hइस key की मदद से आप किसी word को replace कर सकते हैं
8Ctrl+Iइससे आप word को italic कर सकते हैं
9Ctrl+Kअप इस shortcut key की हेल्प से hyperlink insert कर सकते हैं
10Ctrl+Nइससे आप नई workbook open कर सकते हैं
11Ctrl+Oयह shortcut key से आप किसी document को open कर सकते हैं
12Ctrl+Pइस command से आप print कर सकते हैं अपने document को
13Ctrl+Rयह shortcut key fill right के लिए इस्तेमाल की जाती है
14Ctrl+Sइससे आप अपने document को save कर सकते हैं
15Ctrl+Uअगर आप किसी word को अंडरलाइन करना चाहते हैं तो इस key का इस्तेमाल करें
16Ctrl+Vइससे आप copy किये गये word या cell को paste कर सकते हैं
17Ctrl+Wआप इससे open की हुई फाइल को close कर सकते हैं
18Ctrl+Xआप इस shortcut key से word या cell को cut कर सकते हैं
19Ctrl+Yआप इसकी मदद से repeat कर सकते हैं अपनी एडिट्स को
20Ctrl+Zयह shortcut key undo के लिए इस्तेमाल की जाती है

Read This Too: MS Word Shortcut Keys In Hindi

MS Excel Function Shortcut Keys

इस section में आपको यह जानकारी दी जाएगी के आप MS excel में function की से क्या-क्या कर सकते हैं. बहुत से लोंगों को function key के काम का ज्ञान नही होता है. तो इस section में आप यह जानेंगे के आप function key का इस्तेमाल करके MS excel में क्या-क्या कर सकते हैं.

MS excel function Shortcut Keys

F1 – इस key की मदद से आप MS excel हेल्प लौंच कर सकते हैं.

F2 – आप इससे सिलेक्टेड cell को edit कर सकते हैं.

F3 – इसका इस्तेमाल आप paste name window open करने के लिए कर सकते हैं.

F4 – इस key की हेल्प से आप अपना लास्ट एक्शन को repeat कर सकते हैं . या फिर आप इसकी मदद से Relative cell reference को absolute reference में convert कर सकते हैं.

F5 – अगर आप इस key को दबाते हैं तो आप Go To dialog box को open कर सकते हैं.

F6 – आप इस key की हेल्प से task pane, zoom control, worksheet, और ribbon के बीच switch कर सकते हैं.

F7 – इससे आप spelling dialog box open कर सकते हैं.

F8 – इस key की मदद से आप Extend mode ON और OFF कर सकते हैं.

F9 – आप इस key की मदद से formula को evaluate कर सकते हैं.

F10 – अगर आप इस key को प्रेस करते हैं तो आप इसकी मदद से ribbon shortcuts को display कर सकते हैं.

F11 – आप इस key की मदद से अपने select किये गये डाटा को chart sheet में बदल सकते हैं या बना सकते हैं.

F12 – इस key को दबाने से Save as dialog box open होगा, जिससे के आप अपने काम को एक नये नाम से save कर सकते हैं.

और जानिए computer की shortcut keys के बारे में : Computer Shortcut Keys In Hindi

MS Excel Shortcut Keys In Hindi (Menu Bar)

Alt+A – इसका इस्तेमाल data tab में जाने के लिए किया जाता है.

Alt+B – इस excel shortcut key से आप Power Point tab पर जा सकते हैं.

Alt+F – इसके इस्तेमाल से आप file tab पर direct जा सकते हैं.

Alt+H – इस shortcut key की मदद से अप home tab पर जा सकते हैं.

Alt+L – इससे आप developer tab पर जा सकते हैं.

Alt+M – इस excel shortcut key की हेल्प से आप formula tab पर जा सकते हैं.

Alt+N – इसका इस्तेमाल करने पर आप insert tab पर पहुंच जाएँगे.

Alt+P – अगर आप page layout tab पर जाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करें.

Alt+Q – इस excel shortcut key की हेल्प से आप tell me what you want to do और search फील्ड पर जा सकते हैं.

Alt+R – अप इस shortcut key की मदद से review tab पर direct पहुंच सकते हैं.

Alt+W – इसकी मदद से आप view tab पर पहुंच जायेंगे.

MS Excel Shortcut Keys For Formula

अगर आप MS excel के formula के shortcut keys के बारे में जानना चाहते हैं तो niche कुछ excel formula से सम्बन्धित shortcut keys दी गयी है. आप इनका इस्तेमाल करके अपने काम से समय को कम कर सकते हैं.

  • Ctrl + Shift + U : इस excel formula shortcut key की मदद से आप formula बार को expand और collapse कर सकते हैं.
  • Alt + = : इस excel formula shortcut key की मदद से आप cell में auto sum function का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Shift + F3 : इस excel formula shortcut key की मदद से आप Insert function dialog box open कर सकते हो और फिर आप किसी भी function को ढूंढ कर cell में insert कर सकते हैं.
  • Ctrl + ‘ : इस excel formula shortcut key की मदद से आप उपर वाले cell के formula को copy कर सकते हैं.
  • Ctrl + ` : इस excel formula shortcut key की मदद से आप यह जान सकते हैं के किस cell में कौन सा formula लगा हुआ है. इससे आप formula को show करवा सकते हैं.

Also Read This : MS Excel Formulas List in Hindi

MS Excel Shortcut Keys For Navigate

Left Arrow ⬅sheet में left cell में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Up Arrowsheet में उपर के cell में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Right Arrowsheet में right cell में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Down Arrowsheet में निचे के cell में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl+Left Arrowlast column में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl+Up Arrowपहली row में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl+Right Arrowपहले column में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl+Down Arrowlast row में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl + Tabopen बहुत सी workbook में switch करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl + Page Downworkbook की next sheet में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ctrl + Page Upworkbook में previous sheet में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Alt + Aइसका इस्तेमाल आप data tab में जाने के लिए कर सकते हैं.
Alt + Hइसका इस्तेमाल आप home tab में जाने के लिए कर सकते हैं.
Alt + Mइसका इस्तेमाल आप formula tab में जाने के लिए कर सकते है.
Alt + Nइसका इस्तेमाल आप insert tab में जाने के लिए कर सकते हैं.
Alt + Pइसका इस्तेमाल आप page layout tab में जाने के लिए कर सकते हैं.
Alt + Wइसका इस्तेमाल आप view tab में जाने के लिए कर सकते हैं.

Conclusion :

इस पोस्ट में मैंने आपको MS excel shortcut keys के बारे में Hindi में जानकारी देने का प्रयास किया है. इस पोस्ट में मैंने सिर्फ उन MS excel shortcut keys के बारे में बताया है जो अधिकतर use होती है या काम में आती है. तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने social media account के साथ ज़रूर share करें धन्यवाद.

2 thoughts on “MS Excel Shortcut Keys In Hindi”

Leave a Comment