Pinterest Se Paise Kaise Kamaye | 10,000 से 50,000 रूपए महिना

क्या आप जानते हैं के आप pinterest से हर महीने का कम-से-कम 10 हज़ार से 50 हज़ार रूपये बहुत आसानी से कमा सकते हैं? अगर नही, तो इस पोस्ट में आपको यह जानने को मिलेगा के आप कैसे औरों की तरह pinterest से पैसे कमा सकते हैं. आज की तारीख में अधिकतर सभी लोगों को pinterest के बारे में जानकारी है. लेकिन वह यह नही जानते के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं.

तो आज इस पोस्ट में आप यह जानेंगे के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. और आप किस-किस माध्यम से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं. यह सब जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए के Pinterest क्या है? और Pinterest कैसे काम करता है. यह समझने के बाद ही आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.

आपको केवल हर रोज़ 2 से 3 घंटे Pinterest में काम करना है और आप बहुत आसानी से घर बैठे Pinterest से पैसे कमा सकते हैं. आज की तारीख में social media से हर कोई पैसे कमा रहा है, तो फिर आप क्यूँ नहीं? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आज ही Pinterest से पैसे कमाने की journey को शुरू कीजिये.

मैं यह तो नहीं कहूँगा के आप एक दिन में ही pinterest से हज़ारों रूपये कमाना शुरू कर देंगे. लेकिन अगर आप सही तरीके से काम करेंगे तो आप एक महीने की मेहनत के बाद महीने का 10 से 50 हज़ार आसानी से कमाना शुरू कर देंगे. तो चलिए अब अपने topic को शुरू करते हैं के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?

Pinterest Kya Hai | Pinterest क्या है ?

What is Pinterest in Hindi: Pinterest एक social media platform है जहाँ पर आप photos, short videos, और GIF के तौर पर content देखने को मिलता है. आप इस तरह का content Pinterest पर share कर सकते हैं. तो साधारण शब्दों में समझें तो Pinterest एक ऐसा social media platform है जहाँ पर आप photos और short videos को लोगों के साथ share कर सकते हैं और लोगों से जुड़ सकते हैं.

आप Pinterest पर business account बना कर अपने business को भी grow कर सकते हैं और Pinterest से पैसे भी कमा सकते हैं. आज की तारीख में Pinterest का इस्तेमाल पैसा कमाने या अपने business को grow करने के लिए ही किया जाता है.

आप Pinterest को फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस Pinterest की application को अपने फ़ोन पर install करना है और अपने फोन का इस्तेमाल करके ही Pinterest से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Pinterest की सबसे ख़ास बात यह है के आप इसके द्वारा विदेशों से पैसे कमा सकते हैं. क्यूंकि यह बाहर के देशों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लोगों का सवाल होता है के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye और मैं आपको यह कहता हूँ के सही से काम किया जाये तो आप $$$ में Pinterest से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?

इस section में आपको आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye. और आपको Pinterest से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. फिर जो तरीका आपको आपके interest के हिसाब से सही लगता है आप उस पर काम कर के Pinterest से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

अगर आप और social media platform से भी पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम आ सकती है:

आप Instagram और Quora से भी पैसे कमा सकते हैं. और Quora से तो आप Google AdSense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं.

Pinterest से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्या-क्या करना होगा यह जान लेते हैं. क्यूंकि इसके बिना आप Pinterest से पैसे कमा नही पाओगे. तो चलिए जानते हैं के Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा.

  • आपको सबसे पहले एक pinterest का account create करना होगा. आप उसके computer या फ़ोन कहीं भी बना सकते हैं.
  • आपको अपने pinterest account का एक अच्छा सा नाम रखना होगा जो की आपके पैसे कमाने के तरीके या आपके niche से related होगा.
  • आप अपने pinterest account को business account में भी convert कर सकते हैं. business account में आपको कफी ज्यादा feature मिल जाएँगे जो की आपको grow करने में कफी हेल्प करेंगे.
  • उसके बाद आपको अपने pinterest account पर लोगों को लाना होगा, यानि आपको और social media platforms की तरह ही pinterest पर भी followers लाने होंगे. क्यूंकि बिना followers के आप अपने account को grow नहीं कर सकते और पैसे नही कमा सकते.

अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा के यह सब करने के बाद कैसे Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? तो चलिए अब जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनके माध्यम से आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो.

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके

तो चलिए अब जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो. वैसे तो Pinterest से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो सकते हैं. लेकिन मैं आपको अपने अनुभव से आधार पर सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ.

#1 Affiliate Marketing

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा के Affiliate Marketing करके Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं. और कुछ लोगों के मन में यह होगा के photos और short video share करने वाले social media platform में कैसे Affiliate Marketing की जा सकती है.

affiliate marketing, pinterest se paise kaise kamaye

तो मैं आपको यह बता दूँ के Pinterest ही एक ऐसा social media platform है जो खुद आपको आपके pin की गयी photo या video के साथ लिंक add करने का option देता है.

आपको बस अपनी pin की गयी photo और video के साथ अपना Affiliate link add कर देना है. और जब कोई आपकी pin को देखेगा और उस pin में दिए गये link को click करके कुछ खरीदेगा तो आपको उसकी commission मिलेगी.

अगर अभी भी आपको यह मुश्किल लग रहा है तो मैं आपको example देकर समझाने का प्रयास करता हूँ:

Example: मान लीजिये के आपने weight loss का niche select क्या हुआ है. तो आपको एक ऐसा नाम सोचना होगा होगा तो आपने niche से मिलता जुलता हो, उसके बाद आपको अपने pinterest account में अपने niche से related photos और videos upload करनी होगी. आप photos और videos चाहो तो instagram और youtube से download करके भी दाल सकते हो. लेकिन मेरी सलाह यही होगी के आप खुद photos और videos बनाएं. उसके लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उसके बाद आपको जब आपके Pinterest account में अच्छे followers हो जाएँ तो फिर आप किसी भी Affiliate Marketing platform से जुड़ कर अपनी pins में Affiliate link add कर सकते हैं. और जब लोग आपके link से कुछ खरीदेंगे तो आपको उसकी commission मिलेगी.

यह एक सबसे बेहतरीन तरीका है Pinterest से पैसे कमाने का. अब आपके दिमाग में यह सवाल नहीं रहना चाहिए के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? क्यूंकि यह एक बेहतरीन तरीका है.

और अगर आपको Affiliate Marketing बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप Affiliate Marketing सीखना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ना चाहिए :

#2 Website Traffic

Pinterest से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है एक आप अपनी website पर या किसी और की website पर अपने Pinterest account के माध्यम से पैसे कमायें. इसमें आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं के website पर traffic ला कर Pinterest Se Paise Kaise Kamaye.

Website traffic se pinterest se paise kaise kamaye
  • पहला तरीका है अगर आपकी खुद की website है तो जब आप अपने pinterest account से अपनी website पर traffic भेजेंगे तो आपकी website का traffic बढ़ेगा मतलब आपकी website पर लोग बढ़ेंगे और आपको google adsense के द्वारा एअर्निंग होगी. इसके लिए आपके पास google adsense का approval होना ज़रूरी है और आपके पास खुद की website या blogger पर एक ब्लॉग होना ज़रूरी है.
  • दूसरा तरीका है एक आप किसी website के मालिक को अपना pinterest account दिखा कर और अपने followers और अपने monthly visits दिखा कर यह बोल सकते हैं के आप उनकी website पर अपने pinterest account के माध्यम से traffic लायेंगे और आप उसके बदले उनसे कुछ पैसे charge करेंगे. आप उनसे पैसे अपने followers और monthly visits के अधर पर मांग सकते हैं. अगर आपके पास 1 लाख followers हैं तो आप उनसे हर महीने 10 से 20 हज़ार तक charge कर सकते हैं.

और Pinterest से पैसे कमाने का यह कोई मनघडंत तरीका नहीं है. लोग इससे बहुत पैसे कमाते हैं. और आपको बहुत से website के मालिक ऐसे मिल जाएँगे तो की अपनी website पर traffic लाना चाहते हैं.

#3 Sponsorship

यह अभी-अभी बहुत प्रचलित हुआ है आप लोगों या brands के साथ collaboration कर के उनसे उनके products की sponsorship ले सकते हैं. और उसके लिए brands आपको कफी अच्छी रक़म अदा करने के लिए तैयार होते हैं.

Pinterest Sponsorship

आपने देखा ही होगा आज कल Instagram में लोग बहुत से sponsorship वाली reels post करते हैं. तो उसके लिए उन्हें brands से अच्छी रक़म अदा की गयी होती है तभी वह किसी brand को promote करते हैं.

Sponsorship के लिए आपके पास Pinterest पर कम-से-कम 50,000 से 1,00,000 के बीच followers या monthly visits होने चाहिए. फिर आपको किसी brand को उनके ऑफिसियल email address पर mail करके उनको यह कहना होगा के आप उनके product को promote करना चाहते हैं.

आप उनके product को अपने Pinterest account के माध्यम से promote करेंगे और आपके account में इतने followers हैं और आपके account में monthly इतने views आते हैं. और आपको उनको एक सही amount बताना है के आप कितने पैसों में उनके product को promote करेंगे.

अगर आप इस फील्ड में नये हो तो मैं आपको यही सलाह दूंगा के शुरुआत में कम पैसों से शुरुआत करें. क्यूंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो वही brand आपको बार बार अपने product को promote करने के लिए offers देगा. तो आब आपको यह ज्ञात हो गया होगा के sponsorship करके Pinterest Se Paise Kaise Kamaye.

#4 Course Sale

आप Pinterest पर course sale करके भी पैसे कमा सकते हो. अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा के course sale करके Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं. तो चलिए मैं आपको आसान भाषा में समजता हूँ के आप Pinterest पर course sale करके कैसे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Course sale karke pinterest se paise kaise kamaye

अगर मान लीजिये आपको किसी फील्ड की बहुत अच्छी जानकारी है और आपके पास उस फील्ड में आच्छा अनुभव भी है. तो आप उसके सम्बन्ध में एक course तैयार करें और फिर आप उसे Pinterest के माध्यम से बेचें.

अब आपको मन में यह सवाल आ रहा होगा के Pinterest से कैसे course बिक सकता है और payment कैसे आएगी. तो उसके लिए आपको एक landing page बनाना होगा. landing page वो होता है जिस page का लिंक आप Pinterest पर डालेंगे और लोग उस link पर click करके आपके landing page पर पहुंचेंगे. जहाँ पर आप course को sale करेंगे और payment लेंगे. उसके लिए आपको किसी website की ज़रूर नहीं पड़ेगी.

यह बहुत आसान है, लेकिन आपको अपने users और followers को एक अच्छा और सटीक course तैयार करके देना होगा ताकि उन्हें अपने पैसे खर्च करने का अफ़सोस ना हो. इससे आपके Pinterest account की एक पॉजिटिव authority बढ़ेगी.

#5 CPA Marketing

CPA marketing करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye? तो सबसे पहले जानते हैं के CPA marketing क्या होता है? सबसे पहले जानते हैं के CPA का मतलब क्या होता है तो इसका मतलब होता है (Cost Per Acquisition) इसे (Cost Per Action) भी कहा जाता है.

CPA marketing Pinterest

CPA marketing में आपको special काम को पूरा करना होता है. इसमें अधिकतर लोगों को form fill करना होता है या किसी को subscribe करना होता है आदि.

आपको केवल बस यही करवाना होता है और आपको इसके पैसे मिलते हैं. और आप इसे Pinterest के माध्यम से कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपको इसके लिए CPA Grip नाम की एक website पर account बनाना होगा. और उसके बाद आपको अपने product के हिसाब से एक photo या video बना कर अपने Pinterest account में डालना है.

और जब कोई आपके link के माध्यम से जाकर वहा जो भी करने को कहा होगा वह पूरा करेगा तो आपको उसकी commission मिलेगी. और लोग CPA marketing से काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

#6 Pinterest Account Grow

अगर आपको Pinterest के बारे में अच्छी जानकारी है या आपने कहीं से Pinterest का seo सिखा है तो आप लोगों को यह service provide करवा सकते हैं. आप लोगों को यह बता सकते हैं के आप उनका Pinterest account grow करवा सकते हैं.

grow-pinterest-account

और आपको उसके लिए उनसे पैसे लेने है. अगर आप Pinterest का algorithm सिख जाते हैं और Pinterest का seo भी सिख जाते हैं तो आप बहुत आसानी से किसी का भी Pinterest account grow कर सकते हैं.

बहुत से लोग अपनी website के लिए अपने business के लिए अपने pinterest account को grow करवाना चाहते हैं. लेकिन pinterest की सही जानकारी नही होने के कारण वह ऐसा नही कर पाते. और इसलिए वह ऐसे लोगों को खोजते हैं जो उनका pinterest account grow करवा सकें.

जैसे लोग website के लिए किसी seo expert को खोजते हैं और उसे पैसे देकर अपनी website को rank करवाते हैं उसी तरह लोग Pinterest account grow करवाने के लिए भीexpert की ख़ोज करते हैं.

और अगर आप Pinterest के expert बन जाते हैं तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताने का पूरा प्रयास किया है के Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? इस पोस्ट में मैंने आपको Pinterest के माध्यम से पैसे कमाने वाले सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है. अगर आप इन में से किसी एक तरीके को अच्छे से follow करते हैं और उस पर काम करते हैं तो बहुत जल्द Pinterest से पैसे कमाना शुरू कर देंगे. अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का कोई सवाल है तो आप निचे दिए गये comment box में comment लिख कर हमसे जुड़ सकते हैं. धन्यवाद्.

FAQ: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?

आप Pinterest से CPA marketing, Affiliate Marketing, website traffic लाकर, Pinterest account को grow करके, sponsorship करके, और course को sale करके Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.

Pinterest से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

वैसे तो Pinterest से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके हैं. लेकिन उपर दिए गये 6 तरीके सबसे बेहतरीन और जल्दी पैसे कमाने वाले तरीके हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल करेंगे तो Pinterest से अच्छे पैसे कमा सकते है.

क्या Pinterest के द्वारा Affiliate Marketing की जा सकती है?

जी हाँ, आप Pinterest के द्वारा बढ़ी ही आसानी से अपना Affiliate Marketing का सफ़र शुरू कर सकते हैं.

Pinterest के लिए ब्लॉग का होना ज़रूरी है?

नहीं, यह ज़रूरी नहीं के Pinterest से पैसे कमाने के लिए या Pinterest account बनाने के लिए आपके पास blog या website होनी ही चाहिए. अगर आपके पास blog या website नहीं भी है तो भी आप Pinterest account बना सकते हैं और Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.

क्या भारत में Pinterest से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ, आप भारत में भी Pinterest से पैसे कमा सकते हैं. Pinterest से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप Pinterest से भारत में पैसे कमा सकते हैं

Leave a Comment