Instagram Se Paise Kaise Kamaye | Instagram से पैसे कैसे कमायें

क्या आप भी Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं. और आपके दिमाग में भी यह सवाल अत है के Instagram se paise kaise kamaye. तो आज आपको इस पोस्ट में यह detail में बताया जाएगा के Instagram se paise kaise kamaye.

और हर कोई Instagram से पैसे कमा सकता है. बहुत से लोग यह समझते हैं के वो Instagram से पैसे नही कमा सकते हैं. क्यूंकि उनके पास कोई special टेलेंट नही है.

Instagram se paise कमाने के लिए आपके पास टेलेंट होना ज़रूरी नहीं है. बस आपके पास लोगो को समझाना आना चाहिए. वेसे तो आजकल आप Instagram में reels बना कर भी पैसे कम सकते हैं.

लेकिन मैं आपको detail में बताऊंगा के आप कैसे Instagram se paise kaise kamaye. इसके लिए किसी special टेलेंट का होना ज़रूरी नही है.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले Instagram के बेसिक से शुरआत करते हैं. क्यूंकि सबसे पहले आपको Instagram के बेसिक को समझना ज़रूरी है. जैसे के आप कैसे अपनी Instagram प्रोफाइल को बेहतर बना सकते हैं? कैसे आप अपने Instagram account को grow कर सकते हैं? क्यूंकि आप तभी Instagram Se Paise कमा सकते हो जब आपके Instagram में अच्छे follower हों.

तो चलिए सबसे फेले Instagram के बेसिक को समझते हैं उसके बाद जानते हैं के Instagram Se Paise Kaise Kamaye.

आज की तारीख़ में social media से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. लेकिन Instagram आज के समय में सबसे popular social media platform है तो आप Instagram से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

इसी वजह से मैं यह पोस्ट आपके लिए ले करआया हूँ के Instagram Se Paise Kaise Kamaye. और आप Instagram पर अपना समय बर्बाद करने के बजाये Instagram से पैसे कमाना शुरू करें. तो चलिए अपना topic शुरू करते हैं के Instagram Se Paise Kaise Kamaye.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Basic समझें

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram के बेसिक को समझना बहुत ज़रूरी है. जैसे के Instagram क्या है? यह कैसे काम करता है? और Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?

इसमें आपको यह समझना है के आपको किस तरह का Instagram का page बनाना है. आपकी Instagram की प्रोफाइल ही आपका Instagram page कहलाएगी.

आपको instagram page के लिए एक niche चुनना है. के आप किस topic पर reels या पोस्ट डालोगे.

उदाहरण के लिए: अगर आप एक शायरी का page बनाना चाहते हो तो आपको फिर अपने Instagram page पर शायरी से रिलेटेड ही पोस्ट या reels डालनी होगी.

Popular Account को Follow करें

अब आपको इसे Instagram एकाउंट्स को follow करना है जो की काम की और दिलचस्प पोस्ट अपने Instagram account में पोस्ट करते हैं. popular account को follow करने से आपको यह जानकारी प्राप्त होगी के वो किस तरह से पोस्ट कर रहे हैं और क्या पोस्ट कर रहे हैं.

और इसका एक और कारण यह भी है, के जब कोई आपके Instagram प्रोफाइल में जाता है तो वो यह ज़रूर देखता है के आप किस-किस को Instagram पर follow करते हैं. अगर आप popular account को Instagram पर follow करते हैं तो इसका एक पॉजिटिव असर पड़ता है. और इस वजह से वह आपको Instagram पर follow करने का फैसला ले सकते हैं.

Original Content Share करें

हमेशा अपने Instagram account पर original कंटेंट ही share करें. क्यूंकि अगर आप किसी और का कंटेंट share करेंगे तो आपके account में reach तो आएगी पर आपके Instagram account की quality पर इसका प्रभाव पड़ेगा. क्यूंकि Instagram समझ जाता है के कौन का content real है.

तो हमेशा अपने Instagram account पर original content ही share करें. और अपने followers को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अपने Instagram account पर content share करते रहें.

Find Friend

अपने लोगों और followers को बढ़ाने के लिए Instagram के फीचर find friend का उपयोग कीजिये. अपने आस-पास के लोगों को follow कीजिये ताकि उन तक आपकी reach पहुंच सके.

Instagram stories

किसी भी नये follower को आकर्षित करने के लिए अपनी हर नयी पोस्ट को Instagram stories में share करें. क्यूंकि stories सभी देखते हैं. और इससे आपके Instagram follower बढ़ने के सम्भावना अधिक बढ़ जाती है.

बहुत से popular account वाले लोगों का यही कहना है के अपनी पोस्ट और reels लो Instagram की स्टोरी में ज़रूर डालें. इससे आपके account में followers बढ़ सकते हैं.

Instagram Se Paise Kamana Shuru kare

एक बार जब आपके पास अच्छे followers तो. आप अपने Instagram page की paid promotion कर सकते हैं, और आप और तरीकों से भी अपने Instagram account को promote कर सकते हैं.

अपने followers और income को बढ़ाने के लिए लगातार Instagram पर content को पोस्ट करते रहें. अब एक बार अच्छे से अपना Instagram account setup करने के बाद आता है के Instagram se paise kaise kamaye.

तो Instagram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जो की मैं आपको निचे बताने जा रहा हूँ. तो अब इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ के आप Instagram se paise kaise kamaye. आप in तरीकों के Instagram से बहुत अच्छे से पैसे कमा सकते हैं. तो इन tips और tricks को follow करें और अपने Instagram से पैसे कमाना शुरू करें.

इसमें कुछ tips तो बहुत ही आसन हैं लेकिन कुछ tips और tricks इतनी भी आसान नहीं हैं. लेकिंग अगर आप लगातार काम करते रहेंगे तो आप एक बहुत अच्छा amount Instagram से कमा सकते हैं.

Instagram Reels Bonus

अगर आप Instagram चलाते हैं तो आपको Instagram reels बोनस के बारे में तो ज़रूर ज्ञात होगा. तो सबसे पहला तरीका है Instagram reels बोनस. लेकिन यह reels बोनस सबके के लिए उपलब्ध नहीं है.

लेकिंग अगर आपके Instagram followers बहुत ज्यादा हैं तो आप Instagram reels बोनस प्राप्त कर सकते हैं. और इससे आप बहुत अधिक पैसे कम सकते हैं.

आप reels बोनस केवल अपनी बनाई गयी reels पर ही प्राप्त कर सकते हैं. आपके account पर किसी और की reels नहीं होनी चाहिए. और reels बोनस के लिए Instagram की कुछ policy है तो आप जा कर उन policy को पढ़ सकते हैं.

और आपको आपके views के हिसाब से पैसे मिलेंगे. जितने ज्यादा आपके Instagram reels पर views होंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.

आप Instagram reels bonus के लिए कैसे qualify होंगे?

Instagram reels क्वालिफिकेशन के लिए आपको एक महीने के अन्दर कम से कम 5 reels बनानी है. और आपके reels पर कम से कम 100,000 views होने चाहिए. और आपको इसके लिए किसी professional page या प्रोफाइल से आवेदन करना होगा.

Instagram Page Se Paise Kamaye

आप Instagram page से भी पैसे कमा सकते हैं. और बहुत से लोग Instagram page से ही बहुत अधिक पैसे कमा रहे हैं. चलिए इसको detail में बताता हूँ के आप कैसे Instagram page से पैसे कमा सकते हैं.

चलिए step-by-step जानते हैं के कैसे Instagram page से पैसे कमा सकते हैं :

  • सबसे पहले Instagram पर एक profile बनाइए. और फिर अपनी profile के लिए एक niche select कीजिये
  • फिर आपको अपने select किये हुए niche से सम्बंधित content अपने profile पर share करना होगा. आपको दिन की कम-से-कम 5 पोस्ट share करनी होगी जिससे के आपकी profile के engagement बढ़े.
  • मान लीजिये के आप एक quotes का page बना रहे हैं तो आपको अपनी पोस्ट के लिए quotes बनाने होंगे. और आप canva के द्वारा बहुत आसानी से किसी भी प्रकार की पोस्ट बना सकते हैं.
  • जब आपके Instagram page या profile पर अच्छे खासे follower हो जाएँगे तो आप फिर अपने page से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
  • आप किसी और के page को promote करने के लिए पैसे ले सकते हैं. और लोग अपने Instagram page को promote करना चाहते हैं. तो यह एक बहुत असं तरीका है पैसे कमाने का.
  • आप कंपनियों से sponsorship भी प्राप्त कर सकते हैं. और कम्पनियाँ बहुत ज्यादा पैसे ऑफर करती है अपने किसी product को promote करने के लिए.

Ads In Profile Feed

यह Instagram का बिलकुल नया फीचर है. यह फीचर सभी को प्राप्त नही हुआ है. लेकिन यह बहुत कमल का फीचर है. क्यूंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ भी नही करना पड़ेगा.

अगर यह फीचर आपके account में available है तो आप बिना कुछ किये इस फीचर से पैसे कमा सकते हैं. इस फीचर को प्राप्त करने के लिए आपको अपने normal account को professional account में बदलना पड़ेगा उसके बाद ही आप इस फीचर को प्राप्त कर सकते हैं.

Ads In Profile Feed का मतलब है के Instagram आपकी प्रोफाइल में ads show करेगा और उससे कमाया गया कुछ हिस्सा अपने पास रखेगा और कुछ आपको देगा.

यह काम कैसे करता है? जब कोई आपकी profile में जाएगा तो उसको आपकी पोस्ट के साथ-साथ बीच-बीच में ads भी दिखेंगी. और आपको उस ads का कुछ हिस्सा प्राप्त होगा बिना कुछ किये.

Affiliate Marketing

आप Instagram के द्वारा Affiliate Marketing भी कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं. जैसा के आप जानते होंगे के Affiliate Marketing पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा साधन है.

और Affiliate Marketing के द्वारा लोग बहुत अधिक पैसे कमाते हैं. तो आप भी Affiliate Marketing Instagram के द्वारा कर सकते हैं.

Instagram से Affiliate Marketing कैसे करें?

आप एक deals या coupon का Instagram page बना सकते हैं और उपर दिए गये तरीकों को follow कर के अपना Instagram page Grow कर सकते हैं.

उसके बाद आप Instagram के bio में जो लिंक add करने का section होता है. उसपे आप link-tree या किसी और लैंडिंग page का link share कर सकते हैं.

और फिर जब कोई उस लिंक से जा कर आपकी सामग्री खरीदेगा तो आपको उससे commission मिलेगी.

FAQ: Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Instagram से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. आप जितना चाहो Instagram से पैसा कमा सकते हो? इस साल Instagram से सबसे ज्यादा पैसे लगभग $22,000 कमाए जा चुके हैं. और ये शुरुआत है. यह कोई पक्का आंकड़ा नही है. लेकिन लोग इतना और इससे ज्यादा पैसा Instagram से कमा चुके हैं.

Instagram कितने Followers पर पैसे देता है?

आपके इंस्टाग्राम पर 10k यानि 10000 followers के बाद आपकी इंस्टाग्राम से income काफी बढ़ जाती है यानि जो काम आपके 1k followers कर रहे थे वो अब 10k Followers करेंगे यानि 10000 followers के साथ आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है।

1 thought on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye | Instagram से पैसे कैसे कमायें”

Leave a Comment