Top 10 Money Earning Apps In India

क्या आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आज इस पोस्ट में मैं आपके लिए best Money Earning Apps in India लेकर आया हूँ जिनके माध्यम से आप घर बेठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. आजकल घर बैठे बहुत से लोग लाखों कमा रहे हैं. अगर आप भी उनमें शामिल होना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ना चाहिए. क्यूंकि इस पोस्ट में आपको online paisa kamane wala app के बारे में बताया जाएगा. और जिनका इस्तेमाल करके आप online पैसे कमा सकते हैं.

आप इन online paisa kamane wale app से अपने फ्री टाइम में पैसे कमा सकते हैं. आज हर इंसान अपनी income और बढ़ाना चाहता है. लेकिन उन्हें पैसे कमाने के तरीके नज़र नही आते थे. लेकिन अब बहुत से app ऐसे बन गये हैं जिनसे आप अपने खली समय में पैसे कमा सकते हैं.

तो अब बिना देरी किये आपको सबसे बेहतरीन Money Earning Apps In India के बारे में बताते हैं. अब आप उन app से कितने पैसे कमाते हैं ये आप पर निर्भर करता है के आप उन online paisa kamane wale app पर कितना समय व्यतीत करते हो.

Best Money Earning Apps In India

आज की तारीख़ में पैसा कमाने वाले बहुत से app हैं लेकिन सब आपको real money नहीं देते हैं. और बहुत से लोग फिर इन online paisa kamane wali app पर भरोसा नहीं करते हैं. लेकिन इस पोस्ट में जो मैं आपको बताने जा रहे हूँ वो real money earning apps हैं India में.

आपको यह post भी पढ़नी चाहिए यह post आपके काम आ सकती है:

#1 Roz Dhan

यह बहुत अच्छा online paisa kamane wala app है. अगर आपको पढ़ना पसंद है तो आप इससे बहतु आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इस app के द्वारा आप latest news article पढ़ सकते हैं और आप article पढ़ने की वजह से ही इससे पैसे कमा सकते हो. आप इस आप को अपने दोस्तों को refer करके पैसे कमा सकते हो. यह आपको refer and earn का option देता है.

आप इसमें और टास्क पुरे करके भी money earn कर सकते हो. जैसे के website को visit करना, puzzle solve, daily horses cope check आदि तरीके हैं जिनमे participate करके आप money earn कर सकते हैं. और आप इससे paytm wallet पर पेसे transfer कर सकते हैं.

जब आपके पास इस app में 300₹ हो जाएँगे तो आप फिर इन पैसों को paytm wallet में transfer कर सकते हैं. यह app आपको sign up करने के 50₹ देती है.

#2 Google Opinion Rewards

Google को तो आप सभी जानते हैं, और सबसे बढ़िया बात यह है के google एक trusted ब्रांड है. और आप google के द्वारा भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं वो भी फ़ोन से. तो आप Google Opinion Rewards app का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Opinion Rewards से आप survey करके बहुत ही आसान तरीके से google play क्रेडिट earn कर सकते हैं.

Google Opinion Rewards में आपको google के कुछ survey करने होंगे और google के कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. और आपके survey पूरा होने पर google आपको उनके पॉइंट्स देगा. और जब आपके पास $1.00 पूरा हो जाएगा तो आप उसके pay credit में प्राप्त कर सकते हैं.

यह एक बहुत ही आसान money earning app है और इसे google टीम द्वारा ही बनाया गया है. इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं.

#3 MPL Pro App

MPL का नाम तो अपने सुना ही होगा या youtube पर इसका add देखा होगा. इसे Mobile Premier League कहा जाता है. इस app पर आप मोबाइल game खेल कर पैसे कमा सकते हैं. और बहुत से लोगों ने इस पर game खेल कर पैसा भी कमाया है. यह एक real money earning app है.

आप इसमें simple game से लेकर quiz तक खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. और आप पैसे कमाने के बाद आसानी से उन पैसों को अपने account में transfer कर सकते हैं.

अगर आपको game खेलना पसंद है और अप game खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस app को डाउनलोड कर सकते हैं.

#4 Dream 11

Dream 11 fantasy app india का सबसे popular app है इस app ने बहुत से लोगों को करोड़पति बनाया है. यह एक trusted app है और इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं.

अगर आपको क्रिकेट देखना पसंद है और आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इस app को डाउनलोड कर के घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं. आपको बस इस app पर अपनी एक क्रिकेट की टीम तयार करनी है.

और आपले प्लेयर्स की परफोर्मेंस के आधार पर आपकी जीत होगी. और अगर आप जीत जाते हो तो इसका फर्स्ट प्राइज़ 1 करोड़ रूपये है.

तो आगर आपको क्रिकेट की जानकारी है और आप घर बेठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस app को डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

#5 Meesho

Meesho आपको बिना investment के businessman बनने का मोका देती है. यह एक shopping app है. और बहुत लोग इस app को shopping करने के लिए पसंद करते हैं.

अगर आप बिना investment के business करना चाहते हैं वो भी घर बैठे तो आपको meesho का सहारा लेना चाहिए.

आप इस app के माध्यम से उसके दिए गये products को resell कर सकते हैं वो भी अपना प्रॉफिट जोड़ कर. बस आपको इस app को डाउनलोड कर के sign up कर लेना है. उसके बाद कोई product जो आपको अच्छा लगता है और आप उस product को बेचना चाहते हैं तो. आपको उस product को social media platforms पर share करना है.

और जब आपको आर्डर मिल जाएगा तो आप उस product पर अपना प्रॉफिट add कर के बेच सकते हैं. और आपको आपका प्रॉफिट मिल जाएगा. आप इसे साधारण शब्दों में Affiliate Marketing बोल सकते हैं.

#6 ySense

Ysense सबसे लोकप्रिय cash reward app में से एक है। यह app आपको surveys, watching videos, offers, playing games, bid wall, multitasking, polls, offers, contests, और उनके referral program जैसे tasks को पूरा करने के लिए पैसे देते हैं.

Ysense आपको कुछ survey देते हैं और आपको उन survey को पूरा करने के लिए आपको $10 तक भी दे सकते हैं. ysense आपको paypal और amazon gift card आदि माध्यमों से payment करते हैं.

ysense आपको प्रतेक survey के लिए पॉइंट्स देते हैं और इनके 100 पॉइंट्स $1.00 के बराबर होता है. आप $5.00 पूरा करने के बाद अपने account में पैसे ले सकते हैं. आप इसके साथ बहुत अच्छा पैसा कामा सकते हैं.

#7 Earn Karo

इसके आप फ़ोन द्वारा की जाने वाली Affiliate Marketing बोल सकते हैं. इसके लिए आपको social media platforms जैसे के facebook, youtube, instagram आदि पर अपना account बना लेना है और फिर आपको earn karo profile लिंक share करें. जब भी कोई इस app के माध्यम से shopping करेगा तो आपको commission मिलेगी जैसा की Affiliate Marketing में होता है.

इसका profit उस इन्सान पर depend करता है जो की आपके दिए गये link से shopping करता है और क्या shopping करता है. आप इसके द्वारा कमाई गयी commission को अपने account में transfer कर सकते हैं.

#8 U Speak We Pay

यह app आपको पढ़ने या बोलने के पैसे देता है. यह app आपको कुछ reading करने के लिए देगा. जैसे ही app reading को ख़त्म करेंगे आपके account में उसके reward आ जाएगा.

और आप इस app को अपने दोस्तों के साथ share करके भी earn कर सकते हैं यह काफ़ी अच्छी Money Earning App है India में. इस app की रेटिंग काफ़ी अच्छी है.

अगर आपको पढ़ना पसंद है तो आपको इस Money Earning App को ज़रूर try करना चाहिए. आपका शौक ही आपको पैसे कमा कर दे सकता है.

#9 Cash Buddy

Cash Buddy काफ़ी अच्छी रेटिंग वाली Money Earning App में से एक है. आप इसमें shopping करके और दोस्तों को share करके cashback कमा सकते है.

इस Money Earning App में पैसे कमाने के लिए आपको यह कुछ साधारण से टास्क देगा जिनको पूरा करके आप cashback प्राप्त कर सकते हैं. इसके टास्क कुछ इस प्रकार के होते हैं जैसे: pics या gif install करना. apps इनस्टॉल कारण game install करना,और website पर रजिस्टर करना आदि. यह साधारण से टास्क हैं जो की आप बहुत आसानी से पुरे कर सकते हैं.

और दूसरा तरीका है के आप इसके द्वारा दिए गये coupon codes को अपनी online shopping में इस्तेमाल कीजिये और फिर इससे cashback प्राप्त कीजिये.

इस app को refer करके भी आप reward प्राप्त क्र सकते हैं और बाद में उन्हें अपने paytm wallet पर transfer कर सकते हैं.

#10 Swagbucks

यह दुनिया में सबसे अधिके इस्तेमाल की जाने वाली Money Earning Apps में से एक है. इस app को दुनिया bhar में इस्तेमाल किया जाता है. आप इस app के द्वारा पैसेकमा सकते हैं या फिर आप gift cards प्राप्त कर सकते हैं.

आप इससे cash प्राप्त कर सकते है या फिर अपने टास्क पुरे करके gift card का इस्तेमाल करके अपनी पसिंदाद website से shopping कर सकते हैं. यह Money Earning App आपको $10 का welcome bonus भी देती है.

FAQ: Money Earning Apps In India

कौन सा है Best Money Earning Apps In India?

यह सभी ही अच्छे Money Earning Apps हैं India में. आप और Money Earning Apps को भी try कर सकते हैं. India में बहुत से Money Earning Apps हैं.

Online Paise Kamane Wala App कौन सा है?

वौसे तो Online Paise Kamane Wala App बहुत हैं, लेकिन अगर आप सही और सबसे बतर के बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से सबसे best Online Paise Kamane Wala App dream 11 ही है.

Leave a Comment