कैसे जानें के Computer Certificate Original है या Fake?

क्या आप भी जानना चाहते हैं के आपका या किसी और का computer certificate original है या fake. तो इस पोस्ट में मैं आपको बिल्कुल साधारण शब्दों में बताने जा रहा हूँ के How To Check Computer Certificate Original Or Fake? क्यूंकि आजकल बहुत से fake institute के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्यूंकि अगर आपका computer certificate भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है तो आपके computer कोर्स का कोई फायदा आपको नहीं हो सकता. इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है के जिस institute में आप computer कोर्स करना चाहते हैं, वह सरकारी मान्यता प्राप्त है या नहीं.

इसी कारण से मैं यह पोस्ट आप तक ले कर आया हूँ के How To Check Computer Certificate Original Or Fake. इसकी मदद से आप अपने या अपने किसी दोस्त के computer certificate के original होने का पता लगा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

How To Check Computer Certificate Original Or Fake?

तो चलिए अपनी पोस्ट को शुरू करते हैं के How To Check Computer Certificate Original Or Fake. आप जिस भी computer institute से computer course करते हैं तो, उनके द्वारा दिए गये computer certificate के आख़िर में आपको उनकी website भी दी गयी होती है. जिसपे जा कर आप यह जानकारी ले सकते हैं के आपका computer certificate original है या नहीं.

Also Read These:

Computer Certificate Check करने के लिए आपके पास क्या-क्या जानकारी होना ज़रूरी है.

तो सबसे पहले हमें यह जानना ज़रूरी है के computer certificate की originality check करने के लिए हमारे पास क्या-क्या होना आवश्यक है.

  • Certificate Number: हर certificate में आपको यह देखने को मिल जाएगा, हो सकता है के यह आपको अलग-अलग नामों से मिले जैसे के Roll Number, Application Number, और Registration Number. तो सबसे पहले आपको यह ही check करना है.
  • Name: इसके बाद आपको यह check करना है के जो certificate आपको दिया जा रहा है उसमें आपका नाम, आपके पिता का नाम,और आपक माता का नाम है और क्या वह सही लिखा गया है या नहीं.
  • Date Of Birth: उसके बाद जो आपको चेक करना है वह है Date Of Birth. यह आपकी सही होनी चाहिए और यह computer certificate original है या fake यह जानने के बहुत काम आएगी.
  • Course Duration: इसके बाद आपको यह चेक करना है के आपका कोर्स कितने समय का है और आपको कितने समय का certificate दिया जा रहा है.
  • Institute Name: इसके बाद आपको computer course करवाने वाले संस्थान का नाम चेक करना है.

How To Check Computer Certificate Original (NIELIT)

अगर आपका institute, जो आपको computer course करवा रहा है, अगर उसे NIELIT से मान्यता प्राप्त है तो आप कैसे चेक कर सकते हैं के उनके द्वारा दिया गया computer certificate original है या नहीं. जो चलिए जानते हैं step-by-step How To Check Computer Certificate Original.

  • तो इसके लिए आपको सबसे पहले NIELIT की ऑफिसियल website पर जाना होगा.
How To Check Computer Certificate Original (NIELIT)
  • आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा, उसके बाद आपको verify certificate details click करना होगा.
How To Check Computer Certificate Original (NIELIT)
  • इस पर click करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा, बस अब आपको इस पर वह detail डालनी है जो यह पूछ रहा है.
  • अगर इसने आपकी detail को check करने के बाद कोई error नहीं दिया तो समझ जाइये के आपका computer certificate original है.
  • यह आपको पूरी जानकारी निकाल के देगा के आपने कब computer course किया है आपके कितने नंबर आए हैं आदि.

How To Check Computer Certificate Original (Other)

आप इसी तरह से किसी और institute का भी पता कर सकते हैं के आपको दिया गया computer certificate original है या नहीं. तो चलिए जानते हैं के अगर आपका institute NIELIT से मान्यता प्राप्त नहीं है तो आप कैसे check करेंगे के आपका computer certificate original है या नहीं. चलिए जानते है.

  • तो सबसे पहले आपको emaxindia website को open कर लेना है. इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह नज़र आएगा जैसा निचे दिखाया गया है.
emaxindia
  • उसके बाद आपको certificate verification पर click कर देना है.
emaxindia  certificate verification
  • उसके बाद आप इस page पर आ जाएँगे. फिर आपको इस पर रोल नंबर डालना है जो की आपके certificate में दिया गया होगा. और enrollment number डालना होगा और फिर show certificate पर click करना होगा.
  • और अगर आपका computer certificate original होगा तो यह आपको आपके computer certificate की पूरी detail show कर देगा. जैसे के आपका फोटो, नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि.

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताने का प्रयास किया है के How To Check Computer Certificate Original. आप कैसे यह जान सकते हैं के आपके institute द्वारा दिया गया computer certificate original है या नहीं. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो या और जानकारी चाहिए तो आप comment कर के हमसे सवाल कर सकते हैं. धन्यवाद

3 thoughts on “कैसे जानें के Computer Certificate Original है या Fake?”

Leave a Comment