Best Paise Kamane Ke Tarike In Hindi

आज की तारीख में सब लोग online या किसी न किसी तरह पैसे कमाना चाहते हैं. लेकिंग बहुत से लोगों को इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती के वो किस तरह से पैसे कमा सकते है. तो आज मैं इस पोस्ट में आपको 7 best paise kamane ke tarike के बारे में बताने जा रहा हूँ. तो पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ें.

मैं आपको ये नहीं बोलने वाला के आप इस पोस्ट को पढने के बाद और इस पोस्ट में दिए गए तरीकों से. 1 महीने में लाखों कम सकते हो. और ना ही इस पोस्ट में मैं आपको कोई पैसा कमाने वाले game के बारे में बताने जा रहा हूँ.

यह पोस्ट रियल case studies पर आधारित है | और मैं आपको इस पोस्ट मैं वही paise kamane ke tarike के बारे में बताऊंगा. जिन तरीकों से मैं खुद पैसे कमाता हूँ.

और ये सब paise kamane ke tarike पूरी तरह से काम करने वाले तरीके हैं. लेकिन आपको इसमें थोड़ी मेहनत तो ज़रूर करनी पड़ेगी. तो चलिए अब बिना देरी किये उन #7 best paise kamane ke tarike के बारे जानकारी शुरू करते हैं.

Best Paise Kamane Ke Tarike

तो अब हम उन सात सबसे Best Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जानेगें. बिना कोई देरी किये हम सीधे उन तरीकों के बारे में बात करते हैं. इन Paise Kamane Ke Tarike के लिए आपको थोड़ी blogging की जानकारी होना ज़रूरी है | और आप blogging की जानकारी हिन्दी में लेने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं. Blog Kaise Banaye इस blog post को पढ़ने के बाद आपको blogging की पूरी जानकारी हो जाएगी |

Paise Kamane Ke Tarike

#1 Advertising Revenue से पैसे कमायें

Advertising Revenue को हिन्दी में विज्ञापन राजस्व कहते हैं. लेकिन ये हिन्दी में थोडा समझना आपके लिए मुश्किल हो सकता है तो हम इसे Advertising Revenue ही कहेंगे | तो चलिए अब इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं के Advertising Revenue होता क्या है ? ये कैसे काम करता है ? उसके बाद हम इसके प्रकारों की बात करेंगे

Advertising Revenue क्या है ?

Advertising Revenue वह आय है या आपकी वो कमाई है. जो आप अपनी website, social media खातों. या इसी तरह online platform पर भुगतान किये गए विज्ञापनों से कमाते हैं |

ये तो Advertising Revenue की एक डेफिनेशन हो गयी. लेकिन आप इसको अभी और समझेंगे. मैं आपको Advertising Revenue के बारे में example के द्वारा ही समझूंगा ताकि आप आसानी से Advertising Revenue को समझ सकें.

Advertising Revenue कैसे काम करता है ?

ज्यादातर Advertising Revenue भुगतान या तो ( PPC ) इसका अर्थ होता है pay per click. या ( PPM ) pay per impression. के माध्यम से काम करते हैं | इसका मतलब है कि जब भी कोई आपके द्वारा होस्ट किये जा रहे विज्ञापन पर click करता है या विज्ञापन के 1000 impressions के लिए आपको पैसे मिलते हैं | चाहे वह click किया गया हो या ना हो |

अब ये तो आप समझ गये होंगे के ad revenue कैसे काम करता है और किस तरह से आपको पैसे मिलते हैं ad revenue एक बहुत अच्छा paise kamane ka tarika है |

बहुत अच्छा Advertising Revenue प्रदान करने वाली websites

तो अब हम आपको उन websites के बारे में बतायेंगे जो की बहुत अच Advertising Revenue प्रदान करती है | और आप इनके Advertising Revenue के द्वारा महीने का कम से कम $200 तो आसानी से कम सकते हैं | लेकिंग अक बहुत अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी |

और आप जानते ही होंगे के आपको इनके लिए एक website बनानी पड़ेगी | लेकिन इस मेहनत के बाद आप बहुत अच्छी income generate कर सकते हैं | Advertising Revenue paise kamane ka tarika बहुत ही शानदार तरीका है पैसे कमाने का |

अब मैं आपको ये बताता हूँ के best website कौन सी हैं जो की बहुत सही Advertising Revenue अपने users को देती है |

#1 Google Adsense

आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे के google adsense के बारे में | google adsense प्रकाशकों को उनकी online सामग्री से पैसे कमाने का एक तरीका प्रदान करता है | adsense आपकी सामग्री और visitor के आधार पर आपकी साईट से विज्ञापनों का मिलान करके काम करता है |

#2 Ezoic

Ezoic एक स्वचालित वेबसाइट परीक्षण प्लेटफ़ॉर्म है जो व्यवसायों को सैकड़ों विज्ञापन स्थान और शैली संयोजनों का परीक्षण करके ट्रैफ़िक बढ़ाने और राजस्व बढ़ाने में मदद करता है। Ezoic अपनी वेबसाइट पर समग्र उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किसी भी वेब प्रकाशक की सेवा करता है।

और ezoic की सबसे सही बात ये है के ये google का सर्टिफाइड पार्टनर है | तो अगर आप ezoic को इस्तेमाल करते हो तो आपकी website पर google और ezoic दोनों इस ed दिखाई जाएगी और आपको 2 गुना earning होगी |

वैसे तो advertising revenue वाली बहुत सी online websites हैं लेकिन मैंने अभी तक in 2 ही websites को use किया है | और मुझे से सबसे बेहतरीन websites लगी तो मैंने in websites को आपसे सामने रखा |

#2 Affiliate Marketing से पैसे कमायें

तो अब paise kamane ke tarike में दुसरे नंबर पर आता है Affiliate Marketing. और से paise kamane ka aasan tarika है| अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमरी Affiliate Marketing in हिन्दी वाली पोस्ट को पढ़ कर Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी ले करते हैं| और उस पोस्ट से आप Affiliate Marketing को करने का सही तरीका भी जान जाएँगे |

अब मैं आपको Affiliate Marketing के सबसे best platform के बारे में बताने जा रहा हूँ | और ये भी बताने जा रहा हूँ के beginners के लिए सबसे best Affiliate Marketing platform कौन सा रहेगा |

तो ये हैं Best Affiliate Marketing programs. तो आप जाइये इनपर अपना account बनाइए और पैसे कमाना शुरू कीजिये | paise kamane ke tarike में एफिलिएट marketing सबसे best तरीका माना जाता है |

अब आपके दिमाग में यह सवाल भी हो सकता है के हम किस प्रकार से Affiliate Marketing करेंगे | तो चलिए आपकी ये दुविधा भी दूर करते हैं |

तो इसके लिए आप product review शुरू कर सकते हैं | मान लीजिये के आप amazon से एफिलिएट marketing कर रहे हैं तो आप उसमें से किसी एक अच्छे product को चुन कर उसका review कर के उसमे अपने एफिलिएट links को add कर के पैसे कम सकते हैं |

Affiliate Marketing के बारे में अधिक जाने के लिए यहाँ click करें |

#3 Freelancing Services से पैसे कमायें

किसी और के लिए काम करने के विपरित, freelancing का मतलब अपने लिए काम करना है | freelancer स्व-नियोजि, पेशेवर हैं जो प्रोएक्ट पर काम करते हैं | मतलब आप अपने बारे में website में अपनी प्रोफाइल आचे से setup करेंगे तो लोग आपके experience के आधार पर आपको प्रोजेक्ट देंगे | और freelancing में काम करने का बहुत पैसे मिलते हैं | और इसकी खास बात ये है के आपको ओरों के लिए काम करना है लेकिन अपनी शर्तों पर |

अब आप समझ गये होंगे के freelancing service क्या हैं और आप किस तरह से आप इसके द्वारा पैसे कम सकते हैं | तो चलिए अब आपको हम आपको freelancing service की best website के बारे में बताता हूँ | आपको बस इन website पर एक अच्छी की प्रोफाइल setup करनी है ताकि लोगों को आसानी से समझ आ सकते के आप क्या काम अच्छे से कर सकते हैं |

freelancing services भी paise kamane ke tarike में से एक बहुत अच्छा तरीका है | तो आप इससे भी बहुत अच्छा पैसा कम सकते हैं |

वेसे तो पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं | लेकिन ये 3 सबसे best paise kamane ke tarike हैं | और आने वाली पोस्ट में आपको और भी तरीकों के बारे में बताएँगे जिससे आप paise kama सकते हैं |

अगर आपको ये पोस्ट post पसंद आई तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share कीजिये | और social media में भी इस पोस्ट को share कीजिये | हमने इस पोस्ट में आपको सिर्फ पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया | आपको अगर detail में चाहिए यह पोस्ट को comment करें |

13 thoughts on “Best Paise Kamane Ke Tarike In Hindi”

  1. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to
    rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Appreciate it!

    Reply
  2. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed!
    Extremely helpful info specifically the last part 🙂 I care for such
    info a lot. I was looking for this certain info for a very
    long time. Thank you and good luck.

    Reply
  3. Heya i’m for the first time here. I found this board
    and I find It really useful & it helped me out a lot. I hope to give
    something back and help others like you aided me.

    Reply
  4. Hello! Your site caught my eye as I was researching ‘gender scan services near me.’ The information you provide is incredibly helpful. Currently in search of a reliable ‘gender scan near me,’ I would greatly appreciate any insights or recommendations you could share. Thanks in advance!

    Reply
  5. Greetings! I found your site while researching ‘early pregnancy scan services near me.’ The wealth of information is impressive. Currently on the lookout for an ‘early scan near me,’ I’d love to hear your expert opinion or any suggestions you may have. Thanks a bunch!

    Reply

Leave a Comment