क्या आप जानते हैं के आप Quora से पैसे कमा सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम इस पोस्ट में यह जानेंगे के Quora Se Paise Kaise Kmaye? आप Quora के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग यह नहीं जानते है वह Quora से पैसे कमा सकते हैं.
और अगर आप Quora के बारे में नहीं जानते तो इस पोस्ट में सबसे पहले यह ही बताया जाएगा के Quora क्या है. Quora को hindi में समझाने का प्रयास किया जाएगा. और अगर आप Quora को इस्तेमाल करते हैं तो आपको Quora से सम्बंधित कफी जानकारी होगी.
Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं और Quora उनमें से एक बेहतरीन तरीका है. बहुत से लोग Quora का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का ज़रा सा भी अन्दाज़ा नहीं है के वह Quora के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
What Is Quora in Hindi? | Quora क्या है?
जिन लोगों को यह नही पता के quora क्या है? तो उन्हें साधारण शब्दों में समझाने के प्रयास करता हूँ. quora एक सवाल जवाब की website है यानि quora एक questions और answers की website हैं, जिसमें लोगों द्वारा या आपके द्वारा सवाल पूछे जाते हैं और लोग उनका जवाब देते हैं.
Quora में आप भी लोगों के सवाल के जवाब दे सकते हैं. आपको जिस topic से सम्बन्धित जानकारी होगी. आप उस topic से सम्बंधित जवाब दे सकते हैं. और अगर लगों को आपका जवाब पसंद आता है तो वह आपके जवाब को upvote भी कर सकते हैं. जिससे आपके Quora account की authority बढ़ेगी.
Full Form Of Quora: Quora की full form क्या है? Quora दो शब्दों से मिलकर बना है, QU और A. Quora में Qu का मतलब है questions और A मतलब है answers. इसी तरह Quora का पूरा नाम है (Question or Answers).
पहले Quora सिर्फ कुछ भाषाओँ में ही उपलब्ध था लेकिन अब quora hindi में भी उपलब्ध है. अब आप Quora में सवाल या जवाब hindi में भी कर सकते हैं.
यह तो आपने समझ लिया के quora क्या है? लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा के सवाल जवाब करके Quora Se Paise Kaise Kmaye? तो चलिए अब इस सवाल की और बढ़ते हैं के Quora Se Paise Kaise Kmaye?
Quora Se Paise Kaise Kmaye?
तो चलिए अब यह जानते हैं के Quora Se Paise Kaise Kmaye? वैसे तो Quora से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप Quora से पैसे कमा सकते हैं. अब जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप Quora से पैसे कमा सकते हैं. और बहुत से लोग इनका इस्तेमाल करके Quora से पैसे कमा भी रहे हैं.
Quora Se Paise Kmane Ke Tarike | (Quora से पैसे कमाने के तरीके)
- Quora Partner Program:
- Quora Space:
- Drive Traffic To Website:
- Affiliate Marketing:
इस पोस्ट में आपको Quora से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया जाएगा. अगर आप इन्हें अच्छे से follow करेंगे तो आप definitely Quora से पैसे कमा सकते हैं.
Quora Partner Program:
Quora ने हाल ही में Quora Partner Program की शुरुआत की है. इसके माध्यम से आप Quora में सवाल और जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं. अब Quora भी google AdSense की तरह ही काम कर रहा है. वह आपके सवाल या जवाब में add लगा कर लोगों को दिखेगा और उसका कुछ हिस्सा आपको भी देगा.
Question: Quora Paise kaise Dega?
Answer: अब बहुत लोगों के मन में यह सवाल होगा के Quora पैसे कैसे देगा? यानि Quora हमें payment कैसे देगा. Quora से payment लेने के लिए आपको PayPal पर account बनाना होगा. क्यूंकि Quora आपको PayPal के माध्यम से ही payment करेगा.
Question: Quora Partner Program कैसे Join करें?
Answer: अभी तक Quora ने Quora partner program join करने के लिए किसी तरह का कोई पोर्टल और criteria नहीं बनाया है. Quora ख़ुद लोगों को email के द्वारा Quora partner program join करने के लिए Invitation दे रहा है.
Question: Quora Partner Program Invitation कैसे प्राप्त होगा?
Answer: वैसे तो इसकी भी अभी तक कोई सटीक जानकारी नही है, लेकिन Quora partner program का Invitation आपको तभी प्राप्त हो सकता है जब आपके सवाल और जवाबों को लगभग 1 लाख से ज्यादा views मिले हों और आपको आपके सवालों या जवाबों पर upvote भी प्राप्त हुए हों.
यह है सबसे बेहतरीन तरीका Quora Se Paise kmane का. लेकिन इसके लिए आपको eligible होना होगा. और उसके लिए आपको Quora पर अधिक से अधिकसवाल सवाल और सवालों के जवाब देने होंगे. और इसके साथ आपके सवाल और जवाब पर लगों की engagement भी अच्छी होनी चाहिए और आपके सवाल और जवाब भी काम के होने चहिये.
Quora Space:
आप Quora Space बनाकर भी Quora से पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग यह नही जानते है के Space बनाकर Quora Se Paise Kaise Kmaye? तो चलिए अब यह जानते हैं के आप कैसे space बनाकर Quora से पैसे कमा सकते हैं.
Quora space भी Facebook page की तरह ही होता है. जैसे आप Facebook में page बनाते हैं. उसकी तरह आप Quora में space बनाते हैं.
Question: Quora Space कैसे बनाएं?
Answer: Quora space बनाना बहुत ही आसान है आपको Quora की website पर जा कर Quora के logo के niche एक option नज़र आएगा जहाँ लिखा होगा “create space“. आपको उस पर click करना है और फिर अपने space को एक अच्छा सा नाम देकर और एक brief description देकर space का निर्माण कर लेना है.
Question: Space बनाकर Quora Se Paise Kaise Kmaye?
Answer: अब आपके मन में यह सवाल होगा के space बनाने के बाद Quora Se Paise Kaise Kmaye? इसके लिए आपको अपने space पर सवाल और सवालों के जवाब देने होंगे. और लोगों को अपने space को join करने के लिए invite करना होगा. उसके बाद जब आपके space की authority थोड़ी बढ़ जाएगी और आपके space पर लोग आना शुरू हो जाएँगे तो उसके बाद आपके space पर monetization का option शुरू हो जाएगा. आप उसको setup करके फिर वह से पैसे कमा सकते हैं.
फिर आपके Quora space को लोग subscribe करेंगे आप अपने space की subscription fee $1 से कुछ भी रख सकते हैं. यह youtube की तरह होगा लेकिन लोग आपके जवाब और सवालों के लिए आपके Quora space को पैसे देकर subscribe करेंगे.
अगर आपका Quora space अच्छा है और आपके जवाब लोगों को सही इनफार्मेशन देते हैं तो लोग आपका Quora space ज़रूर join करेंगे.
Drive Traffic To Website:
अब आपके मन में यह आ रहा होगा के आप website पर traffic drive करके Quora Se Paise Kaise Kmaye? इसके लिए आपके पास अपनी एक website होना ज़रूरी है. आप अपनी website को blogger या WordPress किसी भी platform पर बना सकते हैं.
अगर आप यह नही जानते के WordPress blog कैसे बनाते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर सिख सकते हैं के एक अच्छा WordPress blog कैसे बनाते हैं?
जब आप अपनी website बना लेंगे तो उसके बाद आप Quora में अपनी website में लिखी हुई पोस्ट के हिसाब से Quora में सवालों को search करेंगे और उनका जवाब देंगे के साथ साथ अपनी website का लिंक भी अपने जवाब में add करेंगे और फिर आप उस जवाब के द्वारा अपनी website पर traffic भेज सकते हैं.
यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो सकती है:
- Successful Blogger Kaise Bane
- Blogging Niche kya hai?
- Blog Kaise Banaye Step-By-Step Full Guide
- WordPress Blog kaise Banaye
- Google Adsense Approve Kaise Kare?
Affiliate Marketing:
Affiliate Marketing करके Quora Se Paise Kaise Kmaye? बहुत से लोगों का यह मानना है के आप Quora में Affiliate Marketing नही कर सकते हैं. अगर आप सही तरीके से करेंगे तो आप Quora में भी Affiliate Marketing कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं के Quora Se Paise Kaise Kmaye, Affiliate Marketing करके? उसके लिए आपको सबसे पहले Affiliate Marketing का थोड़ा ज्ञान होना ज़रूरी है. इसके लिए आप निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
- Affiliate Marketing In Hindi
- Instagram Affiliate Marketing कैसे करें ?
- Amazon Affiliate Marketing In Hindi
अब आपको Quora में Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहेले तो एक space बनाना होगा. और फिर आप किसी product का review Quora पर लिख सकते हैं और लास्ट में उसका लिंक वह पर paste कर सकते हैं.
या फिर आप किसी सवाल के जवाब में अपने product का लिंक paste कर सकते हैं. लेकिन आप केवल उसकी जवाब में लिंक को डाल सकते हैं जो सवाल आपके product से सम्बन्धित हो.
और आपको हर सवाल के जवाब में लिंक को नहीं डालना है. आपको कम से कम 5 से 6 सवालों के जवाब बिना लिंक डाले देने है. उसके बाद आप किसी जवाब में लिंक को डाल सकते हैं. अगर आप लगातार लिंक को add करते रहेंगे तो Quora आपके account को ban कर देगा.
Conclusion:
इस पोस्ट में मैंने आपको या बताने के प्रयास किया है के Quora Se Paise Kaise Kmaye? आज की तारीख़ में हर कोई quora का इस्तेमाल करता है. लेकिन बहुत से कम लोग यह जानते हैं के Quora Se Paise Kaise Kmaye? इस पोस्ट में आपको या जानने को मिलेगा के आप किन किन तरीकों से quora से पैसे कमा सकते हैं? अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने social media account में ज़रूर share करें, और इसी तरह की जानकारी के लिए हमें follow करें, धन्यवाद.
FAQ: Quora Se Paise Kaise Kmaye?
Quora Partner Program Kya Hai?
Quora Partner Program Quora की तरफ़ से monetization program है. जिसकी मदद से आप Quora में अपने सवाल और जवाब को monetize कर सकते हैं. Quora आपके viewer को आपके सवाल या जवाब के बिच में add show करेगा. जिसका कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा.
Quora Se Paise kamane ke tarike kya-kya hai ?
Quora से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं उनमे से सबसे बेहतरीन तरीके हैं. Quora Partner Program, Affiliate Marketing, Quora Space Monetization, और Drive Traffic To Website.
क्या Quora से पैसे कमा सकते हैं?
हाँ, आप quora का से पैसे कमा सकते हैं. इस पोस्ट में आपको यही जानकारी दी गयी है के Quora Se Paise Kaise Kmaye?