Successful Blogger Kaise Bane | सफ़ल ब्लॉगर कैसे बनें?

क्या आप भी मेरी तरह एक successful blogger बनना चाहते हैं, और अपने blog से पैसे कमाना चाहते हैं? तो चलिए आज में आपको इस पोस्ट में आपको यह बताऊंगा के Successful Blogger Kaise Bane. मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आपको अपनी special tips और tricks बताऊंगा, जो की मैं अपने ब्लॉग में भी इस्तेमाल करता हूँ.

बहुत लोगों को लगता है के blogging एक बहुत मुश्किल काम है. लेकिन ऐसा नहीं है. blogging इतनी भी मुश्किल नहीं है, जितना की उसे लोगों ने बना दिया है. अगर आप सही तरीके से blogging करना जान जाएँगे तो आप आसानी से blogging कर सकते हैं.

blogging घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान और कारगर तरीका है. और आप blogging के द्वारा महीने का लाखों रुपय कम सकते हैं. और आज हर कोई व्यक्ति blogging करना चाहता है.

लेकिन सभी लोग blogging में सफ़ल नहीं हो पाते. हमारे देश में कुछ ही गिने चुने ब्लॉगर हैं जो की बहुत अच्छी income blogging के द्वारा कर रहे हैं. तो आज मैं आपको यही बताऊंगा के अधिकतर blogger ऐसी क्या गलती करते हैं के वह एक successful blogger नहीं बन पाते.

तो चलिए बिना समय को बर्बाद किये हमारे मेन topic की और चलते हैं के Successful Blogger Kaise Bane: एक सफ़ल blogger बनने के लिए आपको किन-किन चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए.

Successful Blogger Kaise Bane | एक सफ़ल ब्लॉगर कैसे बनें

आपको सबसे एक successful blogger बनने के लिए अपने दिमाग में यह डाल लेना है के आप एक दिन में successful blogger नहीं बन सकते. और ना ही आप अपने पहले ही ब्लॉग से पैसे कम शुरू कर सकते.

हर blogger को अपने blog से बहुत उम्मीदें होती है. और जब वह उन उमीदों पर खरा नहीं उतरता तो व्यक्ति निराश होकर blogging को छोड़ देता है. और यही वह सबसे बड़ी गलती है जो हर blogger करता है.

मेरा पहले blog को google पर rank होने के लिए 1 साल का समय लगा था. जब मैं blogging के बारे में इतना नहीं जनता था. लेकिन धीरे धीरे अपनी गलतियों से सिख कर मैंने अपना ब्लॉग google पर rank करवाया और काफ़ी अच्छा पैसा बनाया.

यह आप अपने दिमाग में डाल लीजिये के blogging के शुरूआती दौर में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर लगातार काम करते रहेंगे तो एक दिन आप सफ़ल ज़रूर हो जाएँगे.

और अगर आप मेरे द्वारा दी गयी tips और tricks को follow करेंगे तो. आपको मेरे जितना समय तो नहीं लगेगा अपना ब्लॉग google पर rank करवाने के लिए. आप इन तरीकों से बहुत जल्द एक successful blogger बन सकते हैं.

successful blogger kaise bane

#1 सही Niche को चुनना

Blogging आपकी सफ़लता मुख्यतः इस बात ओअर निभर करती है के आप क्या niche चुनते हैं. Niche से हमारा अभिप्राय आपके ब्लॉग के topic से है. के आप किस topic पर अपना ब्लॉग लिखना चाहते हैं.

बहुत से लोग अपना niche चुनने में ही गलती कर देते हैं. और फिर वह अपने ब्लॉग को उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाते जहाँ वे उसे पहुंचना चाहते हैं. इसलिए niche हमेशा सोच समझ कर ही चुनना चाहिए.

अधिकतर लोग दूसरों को देख कर ही blogging शुरू करना चाहते हैं और फिर एक successful blogger बनना चाहते हैं. और यही उनकी गलती होती है. क्यूंकि आप उस topic पर blog कैसे लिख सकते हैं जिस पर आपका कोई interest ही नहीं है.

आप हमेशा उस topic पर ब्लॉग लिखिए जिसके बारे में आपको ज्ञान हो और जिस topic की आपको रूचि हो. तभी आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं. क्यूंकि आपकी रूचि की आपके ब्लॉग को unique बनाएगी.

अगर आप किसी के ब्लॉग को copy करोगे तो फिर आप कभी blogging में सक्सेस नहीं हो पाओगे. इसलिए अपनी रूचि को देखते हुए ही अपने niche का चयन करें.

#2 High Quality Content लिखना

High Quality Content से मेरा अभिप्राय ऐसे content से है. जिसके अन्दर पढ़ने वालों को उनके सभी सवालों के जवाब मिल सकें. ऐसा न हो के वह आपके ब्लॉग को पढ़ने के बाद अपने सवालों के लिए किसी और ब्लॉग में जाये.

तो अपने चुने गये topic पर हमेशा High Quality Content लिखें. हमेशा एसा content लिखने की कोशिश करें, जो की पढ़ने में आसान हो और पाठकों को उनके सभी सवालों के जवाब भी मिल जाएँ.

अगर आपका content High Quality Content होगा तो आपको एक successful blogger बनने से कोई नहीं रोक सकता. google ख़ुद ऐसे कंटेंट को rank करता है जो की पढ़ने में आसान हो और उसके अन्दर जानकर भरपूर दी गयी हो.

आपका content पढ़ने वाले जितनी देर आपके ब्लॉग पर रहेंगे. उससे आपके ब्लॉग की authority बढ़ेगी, और google आपके कंटेंट को rank करेगा.

#3 Social Media Page बनाएं

जब भी आप अपना कोई ब्लॉग या website बनाएं तो आपको उसके लिए social media page बनाना बहुत ज़रूरी है. क्यूंकि अगर आप एसा नहीं करते हैं तो google आपकी website और ब्लॉग को एक बेहतरीन ब्लॉग और website नहीं समझता है.

इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग और website के लिए social media page बनाएं. जैसे के Facebook page, Instagram page, LinkedIn page, और Twitter page. इनसे आपके ब्लॉग की authority में बढ़ोतरी होगी और google भी आपके ब्लॉग और website को एक अच्छी website और ब्लॉग समझेगा.

एक successful blogger बनने के लिए social media एक एहम भूमिका निभाता है. तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें.

#4 Blog के SEO पर फोकस करें

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको SEO के बारे में तो पता ही होगा. और जैसे एक successful blogger के लिए blog important होता है. उसी तरह एक blog के लिए SEO भी उठाना ही important होता है.

बिना SEO किये आप किसी भी ब्लॉग को google पर rank नहीं करवा सकते हैं. SEO (search engine optimization) यह एक एसा प्रोसेस है जो आपके blog को google पर rank होने के लिए काबिल बनाता है. SEO के द्वारा ही आप अपने ब्लॉग को google पर rank कर सकते हैं

अगर आप अपने ब्लॉग का SEO नहीं करते हैं तो आप फिर अपने ब्लॉग को google पर rank नही कर सकते हैं. और फिर आप एक successful blogger नहीं पर सकते. इसलिए SEO का हमेशा ध्यान रखें.

SEO के अंदर बहुत सारी चीज़ें आती है जो की इस प्रकार हैं.

  • SEO फ्रेंडली article
  • On Page SEO
  • Off Page SEO
  • Technical SEO
  • Keyword Research
  • Backlinks

#5 Consistency | नियमित रूप से ब्लॉग पर काम करते रहना

किसी भी फील्ड में Consistency बहुत ज़रूरी होती है. आप बिना Consistency के सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते. blogging में सफलता पाने के लिए और एक successful blogger बनने के लिए Consistency बहुत ज़रूरी है.

आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से काम करते रहिये. यह बहुत ही ज़रूरी है आपके blog की ग्रोथ के लिए.

आपको एक टाइम टेबल तयार करना है और उसके हिसाब से ही काम करना है. आप ब्लॉग पोस्ट करने का एक टाइम सेट कर लीजिये. किस टाइम पर आप ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करेंगे. क्यूंकि आपके ब्लॉग पर Consistency होगी तो google यह चीज़ नोट करता है के आपके ब्लॉग पर लगातार काम हो रहा है या नही.

अगर आप हफ्ते में 4 पोस्ट डालना चाहते हैं तो फिर आप हफ्ते में 4 ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करते रहिये. इससे google यह समज जाता है के यह blogger अपने ब्लॉग पर Consistency से काम कर रहा है.

बहुत सारे blogger में Consistency नहीं होती है और इसी कारण से उनका ब्लॉग सही से नही चल पाटा और ना ही उनके ब्लॉग पर सही से traffic आता है. इलसिए एक successful blogger बनने के लिए Consistency का होना बहुत ज़रूरी है.

और इसलिए यह पोस्ट Successful Blogger Kaise Bane पोस्ट की गयी है के हो लोग blogging करना चाहते हैं. वह सही तरीके से blogging करें और एक Successful Blogger Bane.

#6 दूसरों के ब्लॉग पढ़ें

एक Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने niche से रिलेटेड ओरों के ब्लॉग को पढ़ कर सीखना चाहिए के मेरे ब्लॉग में कहाँ गलती हो रही है. या फिर आप हमारे ब्लॉग को भी पढ़ सकते हैं. क्यूंकि इस website पर blogging से सम्बंधित जानकारी लोगो तक पहुंचाई जाती है.

आप दूसरों के ब्लॉग से काफ़ी कुछ सिख सकते हैं. जैसे के कैसे article लिखा जाता है, लोग कैसे keywords को प्लेस करते हैं अपने article के अंदर. और आपको अपने niche से रिलेटेड और जानकारी भी प्राप्त होगी.

लेकिन आप उनके article को copy मत करना. क्यूंकि अगर आप किसी का ब्लॉग copy करके लिखते हैं तो google के bots बहुत आसानी से यह पता लगा लेते हैं के किस website का article original है. इससे आपकी website और ब्लॉग पर नकरात्मक प्रभाव पड़ेगा और google आपकी website और ब्लॉग को rank करने की बजाय और down कर देगा.

#7 Chat GPT से Content ना लिखें

आज के दौर में AI का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है. और बहुत से लोग सोचते हैं के कंटेंट लिखने में मेहनत क्यूँ करें. जबकि वह Chat GPT की मदद से अपना कंटेंट लिख सकते हैं.

तो मैं आपको बता दूँ के यह बहुत गलत धारणा है. क्यूंकि Chat GPT का कंटेंट आपके ब्लॉग को कभी भी rank होने नहीं देगा. क्यूंकि Chat GPT का कंटेंट seo फ्रेंडली कंटेंट नही है. और आप जानते हैं के किसी भी ब्लॉग के लिए seo कितना महत्वपूर्ण होता है.

और एक दूसरा कारण यह भी है के Chat GPT के पास लिमिटेड ही जानकारी प्राप्त है. Chat GPT 2021 से आगे की जानकारी आपको नही प्रदान कर सकता.

और जैसे-जैसे AI का दौर चल रहा है. वैसे ही google भी अपने bots को अपग्रेड कर रहा है. जिससे के AI द्वारा लिखे गये कंटेंट को आसानी से पकड़ा जा सकता है. और फिर google AI द्वारा लिखे गये कंटेंट को न ही google पर rank करता है और न ही उस website को google adsense का approval मिलता है.

तो अपना unique कंटेंट लिखें और google पर rank करें. आप Chat GPT की मदद से अपने लिखने के तरीके और अपने कंटेंट ideas को बढ़ा सकते हैं. लेकिन वह से copy करके कंटेंट न ही लिखें तो बेहतर होगा.

#8 खुद का Blogging स्टाइल बनाएं

औरों के ब्लॉग को पढ़ें और सीखें. उसके बाद उनके स्टाइल को देखिये और फिर खुद का एक blogging स्टाइल बनाइए. हर एक इन्सान का सोचने का नज़रिया अलग होता है. उसी तरह हर blogger का blogging करने का तरीका भी अलग अलग होता है.

Blogging का अपना एक unique स्टाइल होना भी आपको एक successful blogger बना सकता है. क्यूंकि आपके topic पर बहुत से blogger ने भी article लिखा होगा. तो फिर लोग आपके ही ब्लॉग को क्यूँ पढ़ेगा. इसमें आपका blogging स्टाइल काम आएगा.

अगर आपका blogging स्टाइल unique होगा और पढ़ने में आसान होगा तो लोग ज़रूर आपके ब्लॉग को पढेंगे और आपके और ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपकी website पर वापिस आएँगे.

और अगर कोई user आपकी website पर बार बार आता है तो google रैंकिंग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो एक successful blogger बनने के लिए अपना एक unique स्टाइल बनाइए.

#9 हमेशा सीखते रहिये

हमेशा सीखते रहना एक successful इंसान की आदत होती है. और यही चीज़ है तो उसे ओरों से अलग बनती है. आपको हमेशा सीखते रहना है.

blogging में सीखते रहना एक बहुत ही ज़रूरी है, मान लीजिये के आप इस blog पोस्ट को पढ़ कर एक successful blogger बन जाते हैं. और आपको content लिखना भी आ जाता है. और फिर आप सोचते हैं के अब मैं सब जनता हूँ. लेकिन यह सच नहीं है.

समय हमेशा बदलता रहता है और समय के साथ सब कुछ ही बदलता है. जैसे के पहले के समय में blogging बहुत आसान होती थी और इससे पैसे कमाना भी बहुत आसान होता था. लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आए और आज blogging करना एक मुश्किल काम बन गया है.

तो निरंतर अपने niche से रिलेटेड जानकारी बढ़ाते रहिये और हमेशा कुछ नया सिखने की चाह रखिये. आपको लगातार कुछ नया सिखने की आदत ही आपको जिंदगी में एक सफ़ल इन्सान बनाएगी.

और फिर लोग आपसे यह सवाल करेंगे के एक Successful Blogger Kaise Bane. तो हमेशा सीखते रहिये.

#10 धैर्य रखें

बहुत से लोगों की यह सोच होती है के blogging स्टार्ट करने के कुछ समय बाद ही आप google adsense का approval प्राप्त कर लेंगे और फिर google से बहुत सारा पैसे कमाना शुरू कर देंगे. बहुत से लोगों की यह सोच होती है.

और जब उनकी सोच के अनुसार रिजल्ट नही आता तो वे लोग निराश होकर blogging को छोड़ देते हैं. क्यूंकि उन्हें लगता है के वे blogging में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं.

अगर आप भी इसी उम्मीद से blogging करना शुरू कर रहे हैं तो आज ही अपने दिमाग से यह निकाल दीजिये के आप 1 महीने में ही लाखों रुपय कमाना शुरू कर देंगे.

क्यूंकि इसमें समय लगता है. और इसी कारण से बहुत से blogger successful blogger नहीं बन पाते हैं. बहुत से सफल blogger को भी अपने $100 पुरे करने में काफ़ी समय लगा था.

जब मैं blogging को शुरू किया था तो मैंने अपने $100 पुरे करने के लिए 6 महीनों का समय लिया था. और आज मैं अपनी और website के द्वारा $100 एक दिन में बना लेता हूँ. मैंने blogging को 5 साल दिए हैं तब जा कर मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ.

और आप भी blogging के ज़रिये लाखों रुपय महीने का कमा सकते हैं बस आको धैर्य रखना है और अपने ब्लॉग पर लगातार काम करते रहना है.

FAQ: Successful Blogger Kaise Bane

एक Successful Blogger Kaise Bane?

एक Successful Blogger बनने के लिए उपर दी गयी tips को follow कीजिये. और हेमशा अपने ब्लॉग पर कुछ नया add करते रहिये. आप बहुत से तरीकों से एक successful blogger बन सकते हैं.

Successful Blogger कितना कमाते हैं?

भारत में एक successful हिन्दी blogger महीने का कम से कम $1000 से लेकर $2000 तक कमा लेते हैं. और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

क्या लोग अभी भी ब्लॉग पढ़ते हैं?

जी हाँ, लोग अभी भी ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं. हर कोई व्यक्ति जब कुछ काम का कंटेंट पढ़ना चाहता है तो. वह google पर search करता है और ब्लॉग पढ़ता है. google की मानें तो अभी भी 77% लोग ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं.

पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद. अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने social media account पर भी share करें.

Leave a Comment