क्या आप भी blogging करते हैं? तो कभी न कभी आप भी google search console में LCP issue देखने को मिला होगा या मिलेगा. अगर आपको अभी LCP issue सामने आया है तो आपको सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है के LCP Issue Kya hai? उसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं के LCP Issue को कैसे fix कर सकते हैं?
आज की तारीख़ में google द्वारा यह confirm कर दिया गया है के आपकी website के page की speed आपकी website के page को rank करने और google AdSense का approval लेने के लिए बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है. इसलिए अगर आपकी website में LCP issue आ रहा है तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा के LCP Issue Kya hai? और आप इस issue को fix करें. और उसके बाद ही आप google adsense के approval के लिए apply कीजिए.
तो आज हम इस पोस्ट में साधारण शब्दों में जानने का प्रयास करेंगे के LCP Issue Kya hai? और आप कैसे इस LCP issue को fix कर सकते हैं? इसलिए आपको हर बार यह बताया जाता है के अपनी website की speed पर ध्यान दें. जितना हो सके अपनी website loading speed को कम करने का प्रयास करें.
LCP Issue Kya hai?
LCP issue का full form ( Largest Contentful Paint )है , google search console के core web vitals में आता है. साधारण शब्दों में समझें तो यह आपकी website के page के open होने की speed को measure करता है. और फिर आपके उस page पर सबसे बड़े एलिमेंट, यानि जो आपके web page पर सबसे बढ़ा element होगा जिसको open होने में बहुत ज्यादा समय लगेगा उसके LCP कहा जाता है.
अगर आपके web page पर कोई large element है और open होने में 2.5 second का समय लगा रहा है तो वह LCP कहलायेगा. यह कुछ भी हो सकता है, यह आपके web page पर डाली गयी image हो सकती है, GIF हो सकता है या फिर text भी हो सकता है.
उदाहरण:
मान लीजिये निचे दी गयी image आपका web page है.
- अब आप इस page को मोबाइल पर open करते हैं और 3 second बाद आपकी website का थोड़ा सा भाग आपके सामने आता है.
- उसके बाद 5 second पर थोड़ा और content आपको show होता है.
- और पूरा content open होने में यह 7 second का समय लेता है.
- तो इस page में सबसे बढ़ा element क्या है? इस page का सबसे बढ़ा element है ये image. तो ये image जितने second में web page में दिखाई देने लगती है तो वो टाइम ही इस page का LCP score होगा. तो अब आपको यह तो समझ आ ही गया होगा के LCP Issue Kya hai?
Google की guidelines के हिसाब से 2.5 second और उससे कम का LCP score अच्छा होता है, और 4 second से कम का टाइम normal होता है लेकिन आपको उसे better करना होता है. 4 second से उपर के टाइम को failed का tag मिल जाता है.
LCP Issue Ko Kaise Fix Kare?
यह जानने के बाद के LCP Issue Kya hai? अब यह जानते हैं के LCP Issue Ko Kaise Fix Kare? क्यूंकि आपके web page की loading speed ही आपकी website के rank होने और google AdSense का approval लेने का एक महत्वपूर्ण जरिया है.
तो चलिए सबसे पहले मैं आपको कुछ common suggestion बताता हूँ, जो की आपको हर जगह बताये जायेंगे आपके LCP score को कम करने के लिए.
- Web Hosting
- Use CDN
- Minify CSS and HTML
- Reduce Java Script
- Enable Caching
- Use Plugin
तो यह हैं कुछ common suggestion जो की LCP Issue Ko Kaise Fix Kare? उसके लिए दिए जाते हैं. ऐसा नहीं है के यह काम नहीं करता है. यह सब common suggestion काम करते हैं. लेकिन बहुत से लोग यह सब करने के बाद भी अपना लकप issue solve नहीं कर पाते हैं.
इसलिए आज इस पोस्ट में आपको सबसे पहले यह बताया गया है के LCP Issue Kya hai? ताकि आप यह समझ सकें के आप उसे खुद से ठीक कर सकते हैं. और अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ के LCP Issue Ko Kaise Fix Kare? यह एक simple सा तरीका है और बहुत अच्छा काम करता है.
LCP Issue Ko Kaise Fix Kare? Best Way
आपको सबसे पहले अपनी website के web page तो अपने मोबाइल फ़ोन पर open कर लेना है और उसके बाद यह देखना है के आपके मोबाइल की स्क्रीन पर सबसे बड़ी चीज़ क्या show हो रही है. और फिर हमें उस page के सबसे बढ़े element को ऐसा बनाना है के वो जल्दी से load हो जाये. ऐसा करने से आपका LCP score खुद-ब-खुद down हो जाएगा.
Image
सबसे पहले तो आपको यह देखना है के अगर आपके web page पर कोई बड़ी image है तो आपको उसे optimize करना होगा. अब आप image को कैसे optimize करेंगे. उसके बहुत से तरीके हैं, और आपको सबको follow करना होगा. tab आप एक web page के लिए बेहतरीन image बना सकते हैं जो की जल्दी load भी होगी.
#1 Use Small Image
सबसे पहले तो आपको छोटी image लगाने की कोशिश करनी होगी. image किसी भी content के लिए बहुत ज़रूरी होती है. इसलिए image लगाना भी बहुत ज़रूरी है. लेकिन आपको छोटे साइज़ की image का इस्तेमाल करना होगा. ताकि load होने में कम समय लगे. कोशिश करें के image का साइज़ 20kb तक का हो और 40kb से अधिक न हो.
#2 Image Format
अधिकतर लोग image को बना कर ऐसे ही किसी भी format में upload कर देते हैं. जो की सही नहीं है. आपको हमेशा अपनी image को webp format में ही upload करना है. यह format website में इंगे upload करने के लिए सबसे best है. इसलिए हमेशा अपने content में images upload करने के लिए webp format का ही इस्तेमाल करें.
#3 Compress Image
यह सब करने के बाद आपको यह चेक करना है के आपकी image का साइज़ क्या है. अगर आपकी image का साइज़ बढ़ा है तो आप उस image को compress करें. image को compress करने से आपकी image की quality same रहती है और आपकी image का साइज़ कम हो जाता है. इसलिए upload करने से पहले image का साइज़ ज़रूर चेक करें और अगर image बढ़ी है तो image को compress करें.
Text
अब आपको यह लग रहा होगा के टेक्स्ट का क्या ही impact पड़ेगा या text से LCP issue कैसे आ सकता है. तो मैं आपको बता दूँ के text केद्वारा भी LCP score बढ़ता है और यह issue आता है. अब जानते हैं इसे कैसे fix कर सकते हैं.
#1 Small Paragraph
हमेशा अपने content में छोटे paragraph ही लिखें. अगर आप एक साथ एक बड़ा paragraph लिखते हैं तो वह एक साथ upload होगा और फिर वह upload होने में टाइम लगाएगा.
इसलिए हमेशा छोटे paragraph का इस्तेमाल करें. क्यूंकि छोटे paragraph को upload होने में कम समय लगता है.
#2 Font
बहुत से लोग अपनी website को सुंदर बनाने के लिए अच्छे-अच्छे font का इस्तेमाल करते हैं. जो की आपकी website की speed पर एक उल्टा असर डालता है.
चलिए अब जानते हैं के font कैसे website की speed पर उल्टा असर डालते हैं और कैसे ये LCP issue create करते हैं. जब आप अपनी website पर अपनी website की theme से अलग font का इस्तेमाल करते हैं तो वह अलग से upload होता है.
क्यूंकि जो भी user आपकी website को open करेगा तो जो font अपने रखा होगा वह उस user के फोने में नहीं होगा. इसलिए आपका font upload होने में समय लगाएगा.
इसलिए हमेशा उन्हीं font का इस्तेमाल करें जो आपकी theme के default हों. यह आपका LCP issue fix क्र सकता है.
No Slideshow
अगर आपके web page पर कोई slideshow है तो आपको उसे हटाना होगा. क्यूंकि आप अच्छे से जानते हैं के यह आपके web page की loading speed को बहुत कम कर देगा. इसलिए slideshow का इस्तेमाल ना करें. अगर आप करना चाहते हैं तो आपके पास एक महंगी और फ़ास्ट hosting होनी चाहिए.
No Animation
अगर आपके web page पर कोई Animation है तो यह भी आपके LCP issue का एक बहुत बढ़ा कारण बन सकता है. इसलिए page की शुरआत में यह सब ना हो तो ही बेहतर है.
Plugin
किस भी extra और ऐसे plugin का इस्तेमाल मत कीजिये जो java script का उसे करता है. इससे आपके web page की speed कफी कम हो जाएगी. इसलिए अधिक plugin का इस्तेमाल करने से बचें.
तो यह थे वह तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी website का LCP issue fix कर सकते हैं. आपको इन सब बातों को ध्यान में रखना है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका LCP issue fix हो जाएगा. लेकिन इसके लिए आपको यह जानना होगा के LCP Issue Kya hai? क्यूंकि जब आप यह जान जाएँगे के LCP Issue Kya hai? तो आप आसानी से LCP issue को fix कर पाएँगे.
LCP Issue कैसे Check करें?
अगर आपके वेप page पर LCP issue आता है और आप जानना चाहते हैं के कौन सा element है जिसकी वजह से यह issue आ रहा है तो यह आप बहुत ही आसानी से जान सकते हैं. तो चलिए मैं आपको step-by-step बताता हूँ के आप LCP issue कैसे check कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले google के Page Speed Insights पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको कुछ इस तहर का interface नज़र आएगा. आपको यहाँ पर अपने उस web page का URL paste करना है जिस पर LCP issue आया है.
- उसके बाद आपको निचे scroll करना है और फिर आपको niche एक section दिखेगा largest Contentful Pain Element का. आपको उस पर click कर देना है.
- और फिर जो आपके web page का सबसे बढ़ा element होगा वह आपको यहाँ दिखा दिया जाएगा, वह text भी हो सकता है image भी हो सकती है और वह आपकी heading भी हो सकती है.
उसके बाद आपको अपने web page पर उस element को या तो हटा देना है या फिर उसको optimize करके अपने web page को upload कर देना है. आपका LCP issue fix हो जाएगा.
Conclusion
मैं आपको इस पोस में यह बताने और समझाने का प्रयास किया है के LCP Issue Kya hai? और LCP Issue Ko Kaise Fix Kare? अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत आसानी से आपका LCP issue fix हो जाएगा और आपकी website के web page की loading speed पढ़ जाएगी.
धन्यवाद
FAQ: LCP Issue Kya hai? LCP Issue Ko Kaise Fix Kare?
LCP Issue को कहाँ check कर सकते हैं?
आप सबसे पहेले LCP issue को google search console के core web vitals में देख सकते हैं. उसके बाद आप google के page speed insights में जा कर यह देख सकते हैं के आपके web page पर किस element की वजह से यह issue आ रहा है.
क्या Image LCP Issue का कारण हो सकती है?
जी हाँ, image LCP issue का एक मुख्य कारण ही सकती है. इसलिए हमेशा image को optimize करें. उसे compress और webp format में ही upload करें.
LCP की Full Form क्या है?
LCP की Full Form है Largest Contentful Paint.
क्या LCP Issue से Website Ranking पर असर पड़ता है?
हाँ, अगर आपका LCP score खराब है और आपका web page upload होने में बहुत अधिक समय लगा रहा है तो आपकी website और web page की ranking पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.