Google Adsense में Low Value Content Problem कैसे Fix करें ?

क्या आपकी website को भी google adsense का approval नहीं मिल रहा है? क्या आपकी बनाई गयी website पर low value content का error आ रहा है? तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्यूंकि आप इस पोस्ट में आज यह जानेंगे के आप कैसे google adsense के द्वारा दिए गये low value content की प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं और अपनी website को approve करवा सकते हैं.

अगर आप यह जानना चाहते हैं के आप कैसे website को google adsense में approve करवा सकते हैं तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढ़नी चाहिए. Google Adsense Approve Kaise Kare – Full Guide In Hindi. यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है अपनी website को google adsense का approval दिलाने के लिए.

इस पोस्ट में मैं आपको यह detail में बताऊंगा के low value content issue आने के क्या कारण हो सकते हैं. और आप कैसे google adsense द्वारा दिए गये low value error को fix कर सकते हैं. इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आप आसानी से अपनी website पर आए low value content error को दूर कर पाएँगे और आपनी website को google adsense के द्वारा approve करवा पाएँगे.

Low Value Content Error आने के कारण

सबसे पहले तो हमें यह जानने की जरूरत है के हमारी website पर low value content error आने का कारण क्या है. इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं के कारण क्या हैं और फिर यह जानेंगे के हम इन्हें कैसे ठीक कर सकते हैं.

low value content

#1 Small या Short Content:

सबसे पहला कारण तो यह हो सकता है के आप अपनी website के article बहुत कम word में लिख रहे हो. बहुत से लोग अपने blog में short कंटेंट लिखते हैं जिसके कारण उनके यह low value content का error आता है. आपको कम से कम 500 से 600 words का article तो ज़रूर लिखना है.

#2 Duplicate Content:

अगर आप अपनी website के content को कहीं और से copy करके लिखते हो तो यह duplicate content की category में आता है. यह भी एक main कारण है low value content के error आने का. तो आपको सिर्फ़ खुद का कंटेंट लिखना है आपको किसी और का कंटेंट copy नहीं करना है. और अगर आपको सही से blog बनाना नहीं आता तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर ब्लॉग बनाना सिख सकते हैं. Blog Kaise Banaye Step-By-Step Full Guide. इस पोस्ट की मदद से आप एक perfect ब्लॉग बनना सिख जाएँगे.

#3 Old Content:

अब old content से हमारा क्या अभिप्राय है. इसे हम एक example से समझते हैं: मान लीजिये आप अपनी website पर कुछ इस तरह का content लिख रहे हैं जो पहेले से ही हज़ारों website पर available है तो इस तरह के कंटेंट को old content कहा जाता है. फिर चाहे आप खुद से ही उस content को लिखें या आपका content बिलकुल ही unique क्यूँ ना हो. तो आपको ऐसे content नहीं लिखना है जो पहेले से ही google में बहुत भारी मात्र में उपलब्ध हो.

#4 Bounce Rate:

बहुत से लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते, लेकिन यह एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है low value content error आने का. अब जानते हैं के bounce rate होता क्या है? अगर आपकी website पर कोई user आ रहा है और आपके ब्लॉग पर कुछ समय रह रहा है और आपके ब्लॉग को पढ़ रहा है तो इससे आपका bounce rate कम होगा, जो की अच्छी बात है.

लेकिन अगर कोई आपके ब्लॉग को open कर रहा है और कुछ ही सेकंड में बिना पढ़े आपके ब्लॉग को close कर रहा है तो इससे आपका bounce rate बढ़ता है जो की आपकी website पर गलत असर डालता है.

क्यूंकि इससे google को यह लगता है के आपकी website पर इस तरह का कोई कंटेंट ही नहीं है, जिसको पढ़ने के लिए लोग आपकी website पर रुकें. इसलिए आपको bounce rate को कम करने के लिए अच्छे कंटेंट का लिखना बहुत ज़रूरी है.

#5 Page Speed:

वैसे तो यह इतना ज्यादा असर तो नहीं डालती website के approval के लिए. लेकिन अगर आपकी website की speed बहुत ज्यादा कम है तो फिर यह ज़रूर असर डालती है. अगर आपकी website खुलने में 5 या 10 सेकंड से ज्यादा टाइम लेती है तो. समझ जाइये की आपकी website पर low value content का error ज़रूर आएया.

इसलिए आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए के आपकी website की speed ठीक हो ताकि user को ज्यादा इंतज़ार ना करना पड़े. अगर आप अपनी website की speed को देखना चाहते हैं तो आप google की ही service page speed insights में जा कर यह जान सकते है की आपकी website की speed क्या है.

#6 Easy To Read:

यह बहुत ही ज़रूरी है के आपका article पढ़ने में आसान हो. google खुद यह कहता है के आपका article easy to read होना चाहिए ताकि कोई 10 साल का बच्चा भी अगर आपका article पढ़े तो वह उस article को आसानी से समझ सके के आप अपने article में समझाना क्या चाहते हो.

Low Value Content Problem कैसे Fix करें ?

तो चलिए अब जानते हैं के आप कैसे अपनी website के google AdSense approval के समय आए इस low value content के error को कैसे ठीक कर सकते हैं.

#1 Write Long Article

मैंने आपको low value content के कारणों में सबसे पहला कारण यही बताया था के आपको अपनी website पर कम-से-कम 500 से 600 words के article लिखने हैं. लेकिन अगर आपको अपने article को google पर rank करवाना है तो आपको अपनी website के article की length को बढ़ाना होगा.

और जब आप google AdSense के लिए apply करें तो आपके website पर कम-से-कम 10 से 15 article ऐसे होने चाहिए जिनकी length 1500 से 2000 words के बीच हो.

इसका कारण यह है के google भी यह जनता है के अगर आप किसी को कुछ समझाना चाहते हो. और detail में समझाना चाहते हो तो आप 500 से 600 words में किसी भी चीज़ को बहुत detail में नहीं समझा सकते.

#2 Consistency

आपको अपने ब्लॉग पर लगातार पोस्ट डालते रहना है. अगर आप 1 दिन में एक पोस्ट डालते हैं तो आपको यही करना है. या अगर आप 2 या 3 दिन में एक पोस्ट डालते हैं तो आपको यह Consistency बनाये रखनी है. इससे google के bots को यह समझ आ जाता है के इस website पर आपको latest कंटेंट मिलता है.

अधिकतर लोग यह गलत करते हैं के जब वह google AdSense के approval के लिए अपनी website add करते हैं तो वह उस पर पोस्ट लिखना और पोस्ट को अपडेट करना बंद कर देते हैं. जो की सही नही है. आपको tab भी अपनी website पर पोस्ट लिखते रहना है है जब आपकी website review हो रही हो.

#3 Clean Blog Theme

आपको अपनी website के लिए एक बेतरीन theme का इस्तेमाल करना है. आपको इसके लिए किसी तरह की कोई paid theme लेने की आवश्यकता नहीं है. आपको WordPress में बहुत सी फ्री theme मिल जाएगी जो की clean theme होगी.

आपको बस उस theme को अपनी website के हिसाब से customize करना होगा. आपको अपने user के हिसाब से अपनी theme को बनाना होगा ताकि उसके आपके ब्लॉग पढ़ने में मज़ा आए.

Google एक clean theme को ज्यादा महत्वता देता है. तो इसलिए आपको एक neat and clean theme अपनी website के लिए install करनी होगी.

#4 Add Images

किसी भी article के लिए image और video बहुत ही ज़रूरी होती है. क्यूंकि यह आपके user को आसानी से समझने में मदद करती है. और इससे आपका user आपकी website पर थोड़ी और देर तक रुक सकता है.

अगर आप अपने article में images डालते हैं तो user को समझने में भी आसानी होती है. google उस article को rich content की category में डालता है जिसमें आप images और videos का इस्तेमाल करते हैं.

और आपको images अपनी original ही डालनी होगी. आप google से उठा कर image न डालें इससे copyright की समस्या उत्पन हो सकती है. या फिर आप google से copyright free image डाल सकते हैं.

#5 Number Of Posts

बहुत से नई bloggers का यह सवाल रहता है के कितनी post के बाद हम google adsense के लिए apply कर सकते हैं. वैसे तो आपको कम से कम 20 पोस्ट लिखने के बाद ही google adsense के लिए apply करना चाहिए. लेकिन अगर आपको उसके बाद भी यह low value content का error आता है. तो फिर आपको इस पोस्ट में बताये गये तरीकों को follow करना है और उसके बाद आपको 30 से 35 पोस्ट लिखनी है. उसके बाद आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं.


अगर इसके बाद भी आपको अपनी website पर low value content का error आता है तो फिर आपके लिए एक और तरीका मैं बताने जा रहा हूँ जिससे आप इस error को fix कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी. और आपको शुरू से शुरू करना होगा.

How To Fix Low Value Content Adsense In Hindi

अगर यह सब करने के बाद भी आपका यह low value content error ठीक नहीं होता है तो फिर आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ समय बाद आपको google AdSense से approval मिल जाएगा. क्यूंकि इन्सान अपनी गलतियों से ही सीखता है तो आप भी अपनी गलतियों से सिख कर एक successful blogger बन सकते हैं.

#1 Delete All Articles

आपको अपनी website से सभी article को remove या delete करना होगा. क्यूंकि google बार-बार आपके पुराने index हुए article को ही read करता है जिस कारण से वह बार-बार आपको low value content का error देता है. इसलिए आपको सबसे पहले अपने लिखे article को delete करना होगा.

वैसे तो यह सुनने में बहुत बुरा लगता है लेकिन अगर आप एक successful blogger बनना चाहते हैं तो आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा. क्यूंकि मैंने भी इस तरह ही बहुत से गलतियाँ की है. लेकिन मैं उन गलतियों से बहुत कुछ सिख कर आज एक successful blogger बन चूका हूँ.

#2 Deindex All Article

हो सकता है यह word आपने आज से पहले नहीं सुना होगा. बहुत से लोगों के लिए यह एक नया शब्द होगा. लेकिन आप google में index हुए आपके आर्टिकल्स को deindex कर सकते हैं. और यह बहुत ज़रूरी भी है.

तो चलिए जानते हैं के कैसे आप अपने articles को deindex कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको google पर यह देखना है के कौन-कौन से article आपके google में index हुए हैं.
  • उसके बाद आपको google पर search करना है google disavow tool.
deindex
  • आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा. उसके बाद आपको निचे दिख रही “select property” वाले section में click करना है और आपको वह website click करनी है जिसके article आप google से हटाना चाहते हैं .
  • इससे आपकी website बलिकुल नयी website की तरह google के सामने show हो जाएगी और फिर google के पास आपकी website का पुराना कोई रिकॉर्ड नहीं होगा. जो की आपके लिए एक अच्छी बात है.

#3 Write Unique Article

अब इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है के आपको अपनी website पर बलिकुल नये और unique article पब्लिश करने हैं.

आप अच्छे से keyword research करें. और फिर ऐसे article अपनी website पर डालें जो google में या तो हैं ही नहीं या फिर बहुत कम लोगों ने उन पर लिखा हुआ है.

आपको उन सबसे बेहतर लिखना होगा है. और उनसे अधिक जानकरी देनी होगी. और फिर आपको ऐसे 20 से 30 unique article लिखने है और उसके बाद आपको google adsense के लिए फिर से apply करना है.

अगर आप इन सब तरीकों को follow करेंगे तो आपको google adsense का approval ज़रूर मिलेगा.

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताने का प्रयास किया है के आप कैसे google adsense में आये low value content के error को ठीक कर सकते हैं. और अपनी website पर google adsense का approval ले सकते हैं. और google adsense के approval से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना है, जैसे: ब्लॉग कैसे बनाते हैं? article कैसे लिखते हैं? keyword कैसे add करते हैं? इसके बाद ही आप google adsense का approval प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और social media में ज़रूर share करें, धन्यवाद.

Leave a Comment