क्या आप भी instagram इस्तेमाल करते हैं, और बस अपना समय बर्बाद करते हैं. तो चलिए आज यह जानते हैं के आप कैसे instagram से affiliate marketing कर सकते हैं और हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं. वैसे तो instagram से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके हैं. लेकिन Instagram Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जो खुद instagram द्वारा लोगों को दिया गया है.
आप बहुत से तरीकों से instagram से पैसे कमा सकते हैं. Instagram Affiliate Marketing भी दो तरह की है. एक जो आपको खुद instagram provide करता है. और दूसरी जिसमें आप किसी और Affiliate program से जुड़ कर instagram पर Affiliate marketing करते हैं.
इस पोस्ट में आप दोनों तरीकों को जानेगे के आप कैसे instagram के माध्यम से Affiliate marketing कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं के आप कैसे इसे शुरू कर सकते हैं.
अगर आप और तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो अप निचे दिए गये लिंक पर click कर के और detail में यह जान सकते हैं के instagram से पैसे कैसे कमायें.
Instagram Affiliate Marketing Set-Up
आपने पहले से ही अपने instagram पर लोगों के साथ अपनी चीज़े शेयर करके एक कम्युनिटी बना ली है. और साथ ही अपने अच्छे follower भी इक्कठे कर लिए हैं. तो अब आप बहुत आसानी से instagram के साथ जुड़ कर Affiliate Marketing कर सकते हैं. इसको करने के लिए आपको यह चेक करना होगा के आप Instagram Affiliate Marketing के लिए eligible हैं या नहीं.
तो चलिए जानते हैं के आप यह कैसे चेक करेंगे के आप Instagram Affiliate Marketing के लिए eligible हैं या नहीं.
Instagram Affiliate Marketing process
तो चलिए आसान भाषा में समझने का प्रयास करते हैं के कैसे चेक करें eligibility. इसके लिए आपको अपने instagram में कुछ बदलाव करने होंगे.
सबसे पहले तो आपको अपने noraml instagram account को professional instagram account में बदलना होगा. यह आप कैसे कर सकते हैं?
- अपने normal instagram account को professional account में बदलने के लिए आपको सबसे पहेले आपको अपने instagram की setting में जाना होगा.
- उसके बाद आपको निचे scroll करके account type and tools में जाना होगा.
- इसमें जाने के बाद आपको सबसे उपर switch to professional account का option नज़र आएगा आपको उस पर click करना है.
- और उसके बाद continue पर click कर देना है आपका normal instagram account अब professional account बन चूका है.
Instagram Affiliate Marketing Eligibility Check
तो चलिए अब जानते हैं के आप कैसे यह चेक करेंगे के आप Instagram Affiliate Marketing के लिए eligible हैं या नहीं.
- इसके लिए आपको setting पर जाना है.
- फिर आपको creator या business पर click करना है.
- उसके बाद आपको Affiliate पर click करना है.
- उसके बाद आपको यह दिख जाएगा के आप Instagram Affiliate Marketing के लिए eligible हो या नहीं.
Instagram को खोलें और Onboarding Flow में जाएँ
- सबसे पहेल अपनी instagram profile खोलें और उसके बाद View Professional Dashboard पर click करें.
- आपको निचे की तरफ एक option दिखेगा Set up Affiliate आपको उस पर click करना है.
- और उसके बाद आपको Get Started पर click करना है.
- और लास्ट में आपको instagram की term को agree करना है.
Payment Set-Up
instagram की terms agree करने के बाद आप अगले page पर खुद पहुंच जाएँगे. पर वहां पर आपको अपनी payment detail डालनी होगी.
आपको बस अपनी बैंक detail डाल कर done पर click कर देना है और आपका payment set-up पूरा हो जाएगा.
अगर आपका business set up नहीं हुआ है तो आप add new business info पर click करके अपना business setup कर सकते हैं
Discover and Save Products
इसके बाद आपको अब यह खोजना है के कौन से product और brand को आप promote करना चाहोगे. तो चलिए इसको भी अब step-by-step जानते हैं के आप यह कैसे कर सकते हैं.
- आपको अपनी instagram profile से professional home पर जाना है.
- और उसके बाद आपको affiliate पर click कर देना है.
- affiliate पर जाने के बाद आपको affiliate products पर click कर देना है.
- अब यहाँ पर आप उन सभी shop और brand को देख सकते हैं, जो affiliate के लिए available हैं.
- जैसे ही आप किसी भी shop पर click करेंगे तो आपको उनके products show होंगे जो tagging के लिए available होंगे.
- फिर आप अपनी पसंद का product select करके उसको अपनी Wishlist में save कर सकते हैं.
अब आपका मैं काम शुरू होता है Instagram Affiliate Marketing करने के लिए. अब आपको select लिए गये products को अपनी story में, post में, और reels बना कर लोगों के सामने पेश करना होगा. ताकि लोग आपके द्वारा promote किये जा रहे products को ख़रीदें और आपको उसकी commission मिले. अगर आप Instagram Affiliate Marketing में professional बनना चाहते हैं तो आप इनकी Instagram Affiliate playbook को डाउनलोड कर के पढ़ सकते हैं.
Instagram Affiliate Marketing kaise kare
अगर आप Instagram Affiliate Marketing के लिए eligible नहीं तो भी आप Instagram से Affiliate Marketing कर सकते हैं. आपको बस किसी Affiliate program से जुड़ना होगा और आप फिर आसानी से instagram पर Affiliate Marketing कर सकते हैं.
अगर आप beginner है तो मैं आपको यही सलाह दूंगा के आप amazon Affiliate program के साथ ही Affiliate Marketing start करें. क्यूंकि यह काफ़ी आसान है और लोग amazon पर काफ़ी भरोसा भी करते हैं.
Instagram से Affiliate Marketing कैसे करें ?
तो चलिए अब जानते हैं के आप Instagram से Affiliate Marketing कर सकते हैं. मैं आपको बिलकुल साधारण शब्दों में समझाने का प्रयास करूँगा. लेकिन अगर आप detail में यह जानना चाहते हैं के instagram से पैसे कैसे कमायें तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं. Instagram से पैसे कैसे कमायें?
- सबसे पहले तो आपके पास instagram पर कम-से-कम 1000 follower तो होने ही चाहिए. तभी आप किसी को अपना product बेच सकते हो.
- उसके बाद आपको linktree या इस जैसे किसी और platform पर अपना account बनाइए और फिर वह पर भी एक अच्छी से profile बनाइए. ताकि लोगों को आपकी profile भरोसेमन्द लगे.
- फिर आपको linktree पर अपने products को add करते रहना है.
- और instagram पर आपको अपने product की post या reel डालनी होगी. अगर मैं आपको सलाह दूँ तो आप किसी भी product की reel बना कर ही पोस्ट करें.
- क्यूंकि जब आप instagram पर कोई reel पोस्ट करते हैं तो उसकी engagement के chances बढ़ जाते हैं.
- और reel के माध्यम से आप आसानी से लोगों को product को दिखा भी सकते हैं और उसकी खूबियाँ भी बता सकते हैं.
FAQ: Instagram Affiliate Marketing
Kya instagram se affiliate marketing kar skte hain?
हाँ, आप instagram affiliate marketing कर सकते हैं, instagram affiliate marketing करना बहुत आसान है. आप काफ़ी आसानी से affiliate marketing शुरू कर सकते हैं instagram द्वारा. आप इस पोस्ट के माध्यम से यह समझ सकते हैं के instagram affiliate marketing कैसे करें.
Instagram पर commission कैसे मिलती है?
जब आप किसी product टैग के साथ feed post, reels या story बनाते हैं. और जब कोई आपका product खरीदता है तो आपको उसकी commission मिलती है. यह brand द्वारा निर्धारित की जाती है.
Instagram Affiliate Marketing के लिए कितने followers होने चाहिए?
वैसे तो Instagram Affiliate Marketing के लिए कोई special no. नहीं रखा गया है. लेकिन आपको instagram के साथ Affiliate Marketing के लिए 5,000 से 15,000 होने चाहिए क्यूंकि आपको अपने products sale करने के लिए जनता की जरूरत तो होगी ही
1 thought on “Instagram Affiliate Marketing कैसे करें ?”