Google Discover क्या है? Blog को Google Discover में कैसे लायें ?

क्या आप भी blogger हैं या blogging करते हैं? तो आप यह ज़रूर जानते होंगे के google discover website या blog पर traffic लाने का एक बहतु बढ़िया साधन है. लेकिन बहुत से लोगों को या bloggers को यह नहीं समझ में आता के अपने blog ko google discover me kaise laye?

तो आज इस पोस्ट में हम यही जानेंगे के कैसे अपने ब्लॉग को आप google discover में ला सकते हैं. अगर आप अपनी website पर एक अच्छा और organic traffic लाना चाहते हैं तो google discover से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता. क्यूंकि google discover की मदद से ब्लॉग पर बहुत अधिक traffic आता है. और सबसे बढ़िया बात यह है के वह traffic पूरी तरह organic traffic होता है.

यह जानने से पहले के website या blog को google discover में कैसे लायें? यह जानना ज़रूरी है के google discover क्या है? और यह कैसे काम करता है. जब तक आप यह नहीं समझ पाएँगे के google discover क्या है? तो आप तब तक अपने blog को google discover में add नहीं कर पाएँगे.

Google Discover क्या है?

जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में google chrome या google app को open करते हैं तो उसके search bar के निचे जो section आपको नज़र आता है उसे ही google discover कहते हैं.

Google discover में आपको google के द्वारा blog, articles, youtube videos, और web stories देखने को मिलती है. यह पूरी तरह से AI की मदद से ही किया जाता है.

और सबसे बेहतरीन बात यह है के आपको जो भी google discover में देखने को मिलता है वह आपकी पसंद का ही होता है. तो आपको कभी कभी बिना google पर search किया भी आपके काम की चीज़ उपलब्ध हो जाती है.

चलिए अब जानते हैं के यह कैसे होता है? google discover आपको आपके interest और आपके google पर search किये गये content के आधार पर ही google discover पर content suggest करता है.

Google discover को google द्वारा सितम्बर 2018 को लौंच किया गया था, और अब यह बहुत ज्यादा प्रचलन में है. और सबसे ज्यादा फ़ायदा इससे blogger को अपने blog पर traffic लाने के लिए होता है.

Blog Ko Google Discover Me Kaise Laye?

तो चलिए अब जानते हैं उन बेहतरीन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने blog को google discover में ला सकते हैं? यह उतना भी आसान नहीं है जितना लोगों को लगता है. क्यूंकि google के द्वारा किसी तरह की कोई specific guidelines नहीं बताई गयी है के अगर आप यह अपने ब्लॉग में करते हैं तो आपका ब्लॉग google discover में आ जाएगा.

blog ko google discover me kaise laye

#1 Thumbnail

जैसा के आप जानते हैं के google discover में सबसे ज्यादा वही post आती है जिनका thumbnail बहुत अच्छा हो और clear हो. इसके लिए आपको अपने thumbnail का size कम-से-कम 1200 pixels का होना चाहिए. और आपका thumbnail यानी featured image आपके ब्लॉग के टॉप में होना चाहिए.

  • आपकी image का size 1200 x 620 PX होना चाहिए. और आपकी image में max-image-preview:large रोबोट tag होना चाहिए.
  • आपको आपकी image खुद बनानी होगी. आप किसी और की image अपने ब्लॉग में इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • आपका thumbnail आपकी पोस्ट से ही सम्बंधित होना चाहिए. आपको ऐसा thumbnail नहीं बनाना है के thumbnail में कुछ और नज़र आ रहा है और आपकी पोस्ट कोई और है.
  • अपनी image पर ALT text ज़रूर add करें.
  • आपकी image webp format में होनी चाहिए और आपकी image जल्दी load होनी चाहिए. इसलिए अपनी image के साइज़ को आप compress कर सकते हैं.

#2 Mobile Optimization

अगर आप चाहते हैं के आपका ब्लॉग google discover में आये तो उसके लिए आपको Mobile Optimization करना होगा, यानी आपको आपकी website mobile users के हिसाब से design करनी होगी. क्यूंकि आप सभी यह जानते हैं के google discover केवल मोबाइल में ही दीखता है. और google के अधिकतर users मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए जानते हैं के google discover में अपने ब्लॉग को लाने के लिए आप किस तरह से Mobile Optimization करेंगे.

Page Speed: google discover में आने के लिए आपका ब्लॉग mobile में जल्दी open होना चाहिए. इसके लिए आपको अपने blog page की speed को optimize करना होगा. वैसे भी google slow page को rank नहीं करता है. आप अपने ब्लॉग की speed google के PageSpeed Insights में जा कर चेक कर सकते हैं.

Mobile Friendly Theme: आपके ब्लॉग की theme मोबाइल friendly होनी चाहिए. क्यूंकि अगर आपकी theme mobile में सही से open नहीं होगी तो आपके ब्लॉग की authority कम हो जाएगी और फिर आपका ब्लॉग google discover में नहीं आ पाएगा.

Image Optimization: आपकी image के load होने की speed अच्छी होनी चाहिए. आपको आपनी image का size कम रखना है अगर हो सके तो आपकी image का साइज़ kb में होना चाहिए. और आप Image Optimization के लिए wordpress के plugins का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे के Smush और short pixels आदि.

#3 Specific Content

Google discover में आने के लिए आपको अपने blog या website पर niche specific content लिखना होगा. क्यूंकि जब आप किसी specific niche पर अपने blog या website पर काम करते हैं तो उसके रंख होने और आपके ब्लॉग की authority बढ़ने के chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.

और अगर आप नहीं जानते के blogging niche क्या होता है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत काम की हो सकती है: Blogging Niche kya hai? | Blog के लिए सही Niche कैसे चुनें?

आपका specific niche पर काम करने का और एक फायदा यह भी होगा के जब google discover की मदद से कोई आपके ब्लॉग पर आएगा तो वह आपके niche में interested होगा. तो इससे आपके ब्लॉग पर उस users के वापिस आने की सम्भावना बढ़ जाती है.

#4 Web stories

Google discover में अपने ब्लॉग को लाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका web stories भी है. क्यूंकि web stories तो google discover में ही दिखाई जाती है.

तो अगर आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित web stories बनाते हैं तो आपकी web stories की मदद से आपका ब्लॉग google discover में आ जाएगा. यह सबसे आसान तरीका है अपने ब्लॉग को google discover में लाने का.

#5 Title

जैसे के मैंने आपको बताया के आपका thumbnail अच्छा होना चाहिए उसी तरह आपका title भी thumbnail से मैच करना चाहिए. और आपका title ऐसा होना चाहिए के लोग आपके ब्लॉग पर click करें. आपका title clickable होंना चाहिए.

साथ ही आपका title ऐसा होना चाहिए के आपके ब्लॉग को define करता हो के आपके ब्लॉग में लोगों को किस तरह ही जानकारी प्राप्त होगी.

और आपका title clickbait नहीं होना चाहिए. क्यूंकि क=google के crawlers आपके ब्लॉग को crawl करते हैं और देखते हैं के आपका ब्लॉग कैसा है और यह google discover में जाने लायक है या नहीं.

#6 Indexing

आपका blog google discover में तभी आएगा जब आप आपका ब्लॉग google में index होगा. क्यूंकि अगर आपका ब्लॉग google में index ही नहीं होगा तो google discover feed में आने का तो सवाल ही नहीं उठता.

इसलिए आपको इस बात पर ध्यान देना है के आपकी पोस्ट google में जल्द-से- जल्द index हो जाये. इसके लिए आप WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और आप अपने ब्लॉग को google search console में जाकर भी जल्दी index करवा सकते हैं. वहाँ पर आपको indexing की request डालनी होगी.

#7 Content Share

अगर आप चाहते हो के आपका blog google discover में आए तो उसके लिए आपको अपने content हो post करने के तुरन्त बाद share करना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर कुछ traffic आए.

क्यूंकि जब आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू होता है तो google के crawlers आपके ब्लॉग पर भी जल्दी आते हैं और इस वजह से आपके ब्लॉग के index होने के chance बढ़ जाते हैं. और google discover में आने के chance भी बढ़ जाते हैं.

आप अपने ब्लॉग को social media platforms में share कर सकते हैं, या अपने ब्लॉग को community share कर सकते हैं. और आप push notification के द्वारा भी अपने ब्लॉग में traffic ला सकते हैं.

#8 Quality Content

आख़िर में मैं आपको यह ही कहना चाहूँगा के आप एक अच्छा good quality वाला content लिखें और अपने users को अपने content के माध्यम से सही जानकारी प्रदान करने का प्रयास करें.

आपका topic clear होना चाहिए. आपके topic में वही लिखा होना चाहिए जो अपने title में लिखा है और जिसके लिए आपके user ने आपके ब्लॉग पर click किया है.

अगर आप user को सही content नहीं देंगे तो user आपके blog से बहुत जल्दी वापिस चला जाएगा. जिसके कारण आपके blog और website पर इसका एक बुरा प्रभाव पड़ेगा.

Conclusion

मैंने आपको इस पोस्ट में यह बताने का प्रयास किया है के google discover क्या है? और आप कैसे अपने blog को google discover में add कर सकते हैं. अगर आप इस पोस्ट में दी गयी सभी tips को सही से follow करेंगे तो आपके ब्लॉग के google discover में आने के chance बहुत अधिक बढ़ जाएँगे.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित को सवाल है तो आप comment करके सवाल पूछ सकते हैं. और इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.

1 thought on “Google Discover क्या है? Blog को Google Discover में कैसे लायें ?”

Leave a Comment