Chat GPT App Download कैसे करें Free में | Chat GPT App कैसे काम करता है

क्या आप भी अपने फ़ोन के लिए Chat GPT App Download करना चाहते हैं. अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपने chat gpt के बारे में तो ज़रूर सुना होगा. Chat GPT open ai द्वारा लौंच किया गया है. और बहुत से लोग अभी भी chat gpt के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.

कुछ लोग chat gpt का इस्तोतेमाल इसलिए भी नहीं कर पा रहे हैं, क्यूंकि chat gpt ज्यादातर desktop या computer पर ही इस्तेमाल किया जाता है. तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं के आप कैसे chat gpt app के द्वारा अपने फ़ोन में chat gpt का इस्तेमाल कर सकते हैं. और कैसे आप chat gpt app को download कर सकते हैं.

अगर आपको साधारण शब्दों में समझाया जाये तो chat gpt app आपके सवालों के जवाब देगा. आप chat gpt app द्वारा उससे कोई भी सवाल पूछेंगे तो वह आपको आपके सवाल के हिसाब से ही आपको जवाब देगा. अगर आप सही से chat gpt का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको chat gpt prompts की जानकारी होनी चाहिए.

Chat GPT Prompts को अगर आसन भाषा में समझाना है तो इसका साधारण सा यह मतलब है के chat gpt app और chat gpt से सवाल पूछने का तरीका. के कैसे आपको chat gpt से सवाल पूछना है. ताकि chat gpt app या chat gpt आपको बेहतरीन जवाब से सके.

अगर आप AI के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं: Scalenut AI Powered SEO Tool – Review In Hindi

Chat GPT App कैसे काम करता है

तो चलिए अब हम आपको यह बताते हैं के chat gpt app कैसे काम करता है. वैसे तो chat gpt app भी पूरी तरह chat gpt की तरह ही काम करता है. लेकिन कुछ chat gpt app अलग तरह से काम करते हैं. Chat GPT द्वारा अभी तक केवल ios के लिए ही बनाया गया है.

Chat GPT को ट्रेन करने के लिए डेवलपर द्वारा पब्लिक के लिए उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल किया जाता है. Chat GPT App पब्लिक डाटा में से ही आपके द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब अपने chat bot द्वारा खोजता है और आप तक पहुंचाता है. और फिर chat gpt app आपको सवालों के जवाब सही तरीके से optimize करके देता है.

और आप chat gpt app में ही उन्हें यह बता सकते हैं के आप उनके द्वारा दिए गये जवाब से ख़ुश हैं या नहीं. आपके द्वारा दिए गये feedback के द्वारा chat gpt app लगातार अपने app में अपडेट करता रहता है.

Chat GPT App Download कैसे करें

अगर आप chat gpt app को download करना चाहते हैं तो अब में आपको यह detail में बताता हूँ के आप chat gpt app डाउनलोड कैसे कर सकते हैं. आप chat gpt app को Android और iOS दोनों के लिए download कर सकते हैं. पहले केवल यह ios के लिए ही available थी लेकिन अब यह Android और iOS दोनों के लिए available है.

Chat GPT App Download For iOS

iOS के लिए chat gpt द्वारा अपना ऑफिसियल app लौंच किया गया है. अगर आप chat gpt app का इस्तेमाल iphone या iOS के devices में करना चाहते हैं तो आप यहाँ से chat gpt app को download कर सकते हैं. अगर आप iOS के लिए chat gpt app को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ click करें.

Chat GPT App Download For iOS

Chat GPT App Download For Android

अगर आप Android user हैं तो आप chat gpt app को play store से download कर सकते हैं. कुछ समय पहले chat gpt app केवल ios users के लिए ही बनाया गया था लेकिन अब आप Android phone में भी chat gpt का इस्तेमाल कर सकते हैं. और मैंने आपको इस section में सबसे बेहतरीन chat bot के बारे में बताया है. आप chat gpt app के साथ-साथ उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

#1 ChatGPT

पहले chat GPT का ऑफिसियल app सिर्फ IOS के लिए ही बनाया गया था लेकिन अब chat GPT open ai द्वारा Android users के लिए भी available कर दिया गया है. तो अब आप अपने Android फ़ोन में भी chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको निचे दिए गये photo के आधार पर इसे download कर सकते हैं. तो अब आप भी अपने फ़ोन में chat GPT का इस्तेमाल करें और अपना समय बचाएं.

Chat GPT app for android

#2 Bing: Chat With AI & GPT-4

Bing: Chat With AI & GPT-4

#3 AI Chat Assistant (By GPT)

AI Chat Assistant (By GPT)

#4 Chat AI-AI Chatbot Assistant

Chat AI-AI Chatbot Assistant

तो यह 4 हैं Android के लिए सबसे बेहतरीन chat bots. तो इनका इस्तेमाल कीजिये और आपनी जिंदगी को आसान बनाईये. अगर आप इनका इस्तेमाल सही तरीके से करना जान जाते हैं तो यह आपके बहुत काम आ सकते हैं ओत आपका बहुत से काम आसान बना सकते हैं.

Chat GPT को App कैसे बनाएं

अगर आप अपने Android फ़ोन में इन apps का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो आप केवल chat gpt की ऑफिसियल website का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इस section में मैं आपको बताता हूँ के आप कैसे website को app में बदल सकते हैं.

तो चलिए step-by-step जानते हैं के कैसे website को app में बदला जाता है:

#1 सबसे पहले आपको google मैं chat gpt search करना है

chat gpt search in google

#2 उसके बाद आपको chat gpt के login page पर जाना है.

#3 फिर आपको अपनी gmail द्वारा chat gpt पर login कर लेना है.

chat gpt login page

#4 इसके बाद आपको page के right top corner पर जो 3 dots दिखाई देंगे आपको वह पर click करना है. और add to home screen पर click कर देना है

add chat gpt to home screen

#5 और लीजिये आपको अब आपकी chat gpt की website आपके फ़ोन में एक आप के तौर पर install हो गयी है.

chat gpt in mobile home page

Conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताने का प्रयास किया है के आप कैसे chat gpt का इस्तेमाल आसानी से अपने फ़ोन पर कर सकते हैं. और कैसे आप open ai की website को अपने फ़ोन में एक app के तौर पर install कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपकी जानकारी में वृद्धि हुई. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें और अपने social media में भी इस पोस्ट को share करें धन्यवाद.

FAQ’s About Chat GPT App

क्या Chat GPT का अपना official app है?

हाँ, open ai द्वारा chat gpt app Android और iOS दोनों के लिए लौंच किया गया है. अगर आप iOS user हैं तो आप अपने iphone या ipad में chat gpt की app का इस्तेमाल कर सकते हैं. और अगर आप Android users हैं तो भी आप chat gpt आप का इस्तेमाल mobile और tab दोनों में कर सकते हैं.

क्या Chat GPT app फ्री है?

जी हाँ, आप chat gpt app का इस्तेमाल Android और iOS दोनों में फ्री में कर सकते हैं. आपको बस app store और google play store में जाकर इस app को install करना है.

Open AI ने Android के लिए कोई app लौंच किया है या नहीं?

जी हाँ, पहले यह सिर्फ ios के लिए ही available था लेकिन अब open ai द्वारा chat gpt app को Android और iOS दोनों के लिए available कर दिया गया है.

2 thoughts on “Chat GPT App Download कैसे करें Free में | Chat GPT App कैसे काम करता है”

Leave a Comment