Chat GPT से लिखा Content Google पर Rank होता है या नहीं?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा के क्या chat gpt से लिखा गया content google पर rank होता है या नहीं. तो आज हम इस पोस्ट में यही जानने जा रहे हैं के क्या chat gpt से लिखा गया content google rank करता है या नहीं. और अगर आप chat gpt से लिखा हुआ content google पर rank करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा.

chat gpt की शुरुआत में बहुत से लोगों ने chat gpt content writing करके अपने ब्लॉग को google पर rank करवाया था. क्यूंकि उस टाइम google के द्वारा कोई ऐसा setup तैयार नहीं था, की जिससे google को यह पता लग सके के कौन सा content chat gpt या ai द्वारा लिखा गया है.

लेकिन धीरे-धीरे google द्वारा यह शुरू हो गया के जो content chat gpt से लिखा गया हो. google उसे पकड़ने लग गया. और उसके बाद लोगों को यह सवाल दिमाग में आने लगा के क्या अब chat gpt content writing google पर rank होगी या नहीं.

तो चलिए अब इस बारे में जानते हैं के क्या chat gpt से लिखा गया content google पर rank होगा या नहीं. और अगर आप chat gpt अपने फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

Chat GPT से लिखा Content Google पर Rank होता है या नहीं ?

तो चलिए अब इस बारे में जानते हैं के chat gpt से लिखा गया content google पर rank होता है या नहीं? Google द्वारा यह खुद कहा गया है के अगर आप chat gpt की मदद अपने content को लिखने में लेते हो. और chat gpt की मदद से अपना content लिखते हो, और आपका content लोगों को सही जानकारी देता है तो आपका content google पर ज़रूर rank होगा. लेकिन आपको chat gpt content को google पर rank करवाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. अगर आप ऐसा करते हैं तभी आप chat gpt की मदद से लिखा गये content को google पर rank करवा सकते हैं.

chat gpt content

किस तरह से Chat GPT Content Writing करें

अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ के आप किस तरह से chat gpt content writing कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को google पर rank करवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह के content google पर rank करते हैं chat gpt द्वारा लिखे गये.

#1 Content Idea

आप chat gpt से अपने content लिखने के लिए ideas ले सकते हैं. जैसे के आप chat gpt को अपने content के बारे में बता सकते हैं और यह पूछ सकते हैं के इस topic पर इस तरह के content मैं लिख सकता हूँ. अगर आप यह करते हैं तो आप बहुत सारे content के ideas पा सकते हैं.

#2 Title Idea

Content के idea लेने के बाद जब आप किसी एक content idea को चुनेंगे तो उसके बाद आप chat gpt content writing के अगले चरण की और बढेंगे, जो की है आपकीपोस्ट या ब्लॉग का title सोचना.

किसी भी ब्लॉग का title ही उसके users को attract करने के लिए बहुत जरूरी होता है. और बहुत से लोग यह गलती करते हैं के वह title पर ध्यान नहीं देते जो की सही नहीं है. और कुछ लोगों को title सही से लिखना नहीं आता हैं.

इसलिए आप chat gpt की मदद से आपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए title generate करवा सकते हैं. लेकिन आप वह title direct अपने ब्लॉग पर paste नहीं कर देना है. आपको केवल title के idea लेना है और जो title आपको अच्छा लगे. आप उसमें थोड़ा change करके अपने लिए उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

#3 Post Outline

Title लिख लेने के बाद आप chat gpt से अपने ब्लॉग के लिए Outline. अगर आप अपने users को अच्छा एक्स्पेरिंस देना चाहते हैं, और आप यह चाहते हैं के आपका users आपके ब्लॉग और website पर बार बार आए तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन Outline की ज़रूरत पड़ेगी.

और chat gpt आपको ऐसी Outline बना के देगा जो की आपके ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन होगी. उसके बाद आपको बस उस Outline के हिसाब से ब्लॉग को लिखना है.

यह है सबसे बेहतरीन तरीका chat gpt content writing के लिए. आप chat gpt को केवल idea के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप यह करते हैं तो आप एक शानदार content लिख सकते हैं और आपका content google पर rank भी होगा.

Chat GPT Content Writing में क्या ना करें?

अगर आप chat gpt content writing कर रहे हैं तो आपको यह भी जानना ज़रूरी है के आपको chat gpt content writing करते समय किन बातों का ध्यान रखना है और क्या नहीं करना है. तो चलिए शुरू करते हैं के आपको chat gpt content writing करते समय क्या नहीं करना है.

  • आपको chat gpt से लिखा गया content copy paste नहीं करना है. इससे google बहुत ही आसानी से यह समज जाएगा के आपने content ai द्वारा लिखाया है.
  • बहुत से लोग यह बोलते हैं के आप chat gpt से लिखवाए content को spin tool की मदद से spin कर दें तो google को यह पता नहीं लगेगा के आपका content ai द्वारा लिखा गया है. लेकिन यह बिल्कुल झूठ है. ai का लिखने का तरीका इन्सानों से बिलकुल ही अलग होता है. इसलिए google बहुत आसानी से यह पकड़ लेता है.
  • और अब एक नया अपडेट सामने आया है के chat gpt द्वारा लिखे गये content में एक invisible watermark छोड़ा जाएगा. और इस watermark से यह आसानी से google को पता चल जाएगा के आपका content chat gpt द्वारा लिखा गया है.

अगर आप chat gpt content writing कर भी रहे हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा के आपchat gpt से लिखाया गया content को अपने ब्लॉग पोस्ट में पोस्ट ना करें. इससे आपकी website और ब्लॉग की ranking को google down भी कर सकता है. इसलिए आप अपने दिमाग से ही content लिखें. आप chat gpt की मदद से content लिख सकते हैं. लेकिन आप chat gpt द्वारा लिखा गया content अपने ब्लॉग पर ना ही डालें तो बेहतर होगा.

Conclusion

मैंने आपको इस पोस्ट में यह बताने का प्रयास किया है के क्या chat gpt द्वारा लिखा गया content google पर rank करता है या नहीं? और साथ ही मैंने आपको यह भी बताया है के आप किस तरह से chat gpt की मदद से content लिख सकते हैं और उसे google पर rank करवा सकते हैं. और आपको क्या नहीं करना है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप comment करके मुझे बता सकते हैं. मैं आपकी दुविधा दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा, धन्यवाद.

FAQ

क्या chat gpt से लिखा content google पर rank होता है?

हाँ, chat gpt की मदद से लिखा गया content google पर rank कर सकता है. आपको content लिखने के लिए chat gpt की मदद लेनी है, ना की आपको chat gpt द्वारा लिखा गया content अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका content google द्वारा rank नही किया जाएगा.

कैसे chat gpt की मदद से content लिख सकते हैं?

अगर आप chat gpt की मदद से content लिखना चाहते हैं तो आप कुछ ही चीज़ों में chat gpt की मदद ले सकते हैं. तभी आप अपना content google पर rank करवा सकते हैं. आप chat gpt की मदद से content के ideas ले सकते हैं, title के ideas ले सकते हैं, आप अपने content की Outline बना सकते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन content लिख सकते हैं.

Leave a Comment