मैंने इस महीने Amazon Affiliate Marketing के द्वारा करीबन 30,000 कमाए हैं. क्या आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं? तो चलिए आपको इस पोस्ट में Amazon Affiliate Marketing के बारे में बताते हैं Hindi में. बहुत से लोग online पैसे कमाना चाहते हैं. लेकिन सबको यह समझ नही आता के वह शुरआत कैसे करें.
Amazon Affiliate Marketing एक बहुत आसान और सही तरीका है online पैसे कमाने के लिए. बहुत से लोगो का यह सवाल रहता है के हमें बताइए Amazon Affiliate Marketing In Hindi.
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce store में से एक है. और जैसे के आप जानते हैं के Amazon से हर दिन लाखों लोग shopping करते हैं. लेकिन amazon सिर्फ shopping के लिए ही नहीं है. आप amazon से पैसे भी कमा सकते हो. तो इस पोस्ट में आपको यही बताने जा रहे हैं के आप कैसे Amazon Affiliate Marketing कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं के Amazon Affiliate Marketing क्या है, और आप कैसे इसे शुरू कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. कुछ लोगों को लगता है के Amazon Affiliate Marketing बहुत ही मुश्किल तरीका है पैसे कमाने का. लेकिन मैं आपको बता दूँ के अगर आप इसे अच्छे से करते हो तो Amazon Affiliate Marketing एक बहुत आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का. तो चलिए जानते हैं Amazon Affiliate Marketing in Hindi.
Amazon Affiliate Marketing In Hindi Step-By-Step
तो अब आपको Amazon Affiliate Marketing के बारे में हिन्दी में पूरी जानकरी प्रदान की जाएगी के आप कैसे Amazon Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हैं. आपको Amazon Affiliate Marketing In Hindi शुरू करने क लिए क्या-क्या करना होगा?
Amazon Affiliate Program क्या है? (What is Amazon Affiliate Program)
Amazon Affiliate program को amazon associate के नाम से भी जाना जाता है. Amazon Affiliate program company का एक ऐसा program है. जिसके ज़रिये कोई भी amazon के products को promote करके पैसे कमा सकता है. और आपको प्रत्येक product की sale पर commission मिलेगी.
Amazon Affiliate program को join करने के लिए आपके पास एक blog, YouTube चैनल, मोबाइल application, और एक social media page होना बहुत ज़रूरी है. आप social media के द्वारा भी Amazon Affiliate marketing कर सकते हैं.
Affiliate Marketing करने के लिए और पूरी तरह समझने के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं: Affiliate Marketing In Hindi.
Amazon Associates Guidelines:
Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको इनकी गाइडलाइन्स को अच्छे से follow करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको यह अपने program से हटा सकते हैं. या आपका account डिसएबल कर सकते हैं.
- तो अगर आप चाहते हैं के Amazon Affiliate Marketing से आपको इसकी गाइडलाइन्स के वजह से ना हटाया जाये तो. आपको Amazon Associates की Guidelines: के बारे में जानकारी होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं के Amazon Associates Guidelines क्या हैं.
- सबसे पहले तो आपको 90 दिनों के अन्दर कम-से- कम 3 sale करनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको account डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. लेकिन इसमें घबराने वाली बात नहीं है. आप फिर से इसके लिए apply कर सकते हैं.
- अगर आप अपने ब्लॉग में या website में Amazon Affiliate Marketing कर रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग या website पर एक disclosure page add करना होगा.
- आप amazon के एफिलिएट links को short ना करें. क्यूंकि amazon अपनी company की पारदर्शता बनाये रखना चाहता है. और amazon आपको खुद लिंक short करके देता है. तो आपको लिंक shortener की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- जब भी अप amazon के products को promote कर रहे हैं तो आप उसमें उसका मूल्य add न करें. क्यूंकि इसके products का मूल्य change होता रहता है.
- आप amazon से उसके product की इमेज को डाउनलोड करके अपनी पोस्ट पर ना लगायें. यह amazon की गाइडलाइन्स के खिलाफ है.
- आप किसी product की इमेज में सीधे एफिलिएट लिंक को add नहीं कर सकते. आपको या तो बटन बनाना पड़ेगा, या फिर आप टेक्स्ट पर एफिलिएट लिंक add कर सकते हैं.
Amazon Affiliate Program कैसे join करें?
आप इस ब्लॉग को इनता पढने के बाद आप Amazon Affiliate Marketing के बारें में काफ़ी कुछ समझ गये होंगे. तो चलिए अब जानते हैं के आप कैसे Amazon Affiliate Program को join कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
Amazon Affiliate Program join करना बहुत ही आसान है. इस program को हर कोई join कर सकता है और इससे पैसे कम सकता है. बस आपके पास blog, website, YouTube channel, और social media page, page होना चाहिए. फिर आप आसानी से Amazon Affiliate Program को join कर सकते हैं.
Amazon Affiliate Program को join करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को follow करना होगा.
Amazon Associates की website पर जाएँ
तो सबसे पहले आपको Amazon Associates की website पर जाना होगा. आप इस लिंक के द्वारा Amazon Associates की website पर जा सकते हैं. या फिर आप google पर amazon एफिलिएट program search करके भी इनकी website पर जा सकते हैं.
Amazon अपनी email से login करें
website पर जाने के बाद आपको amazon के front page पर sign up का option मिलेगा. आपको उस option पर click करके आपको amazon पर अपना एक account बना लेना है.
आपको उस पर एक username और पासवर्ड डाल कर account बना लेना है. इसके बाद आपके सामने Amazon Associates program को join करने का फॉर्म open हो जाएगा. जिसको आपको सही तरीके से भरना है.
Account Information fill डालें
इसमें सबसे पहले आपको अपने account की Information भरनी होगी. जिसके अन्दर आपको payee name, आपका address, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.
payee name में वही नाम डालें जो नाम आपके बैंक account में है. इसके बाद आपको लास्ट में US Tax Purpose का option आगेया, इस option में आपको No select कर लेना है और सबमिट कर देना है.
Website and Mobile App List करें
इसके बाद आपको एक option आगेया जिसमें आपको उस platform का URL डालना है, जिसमें आप amazon के product को share करेंगे और promote करेंगे.
आप इसमें अपने blog, website, social media page, YouTube channel का link add कर सकते हैं.
और आप दूसरी तरफ दिए गये ब्लॉग में, अगर आपको कोई मोबाइल application है तो आप वहां पर उसका url add कर सकते हैं.
Profile section को fill करें
इसके बाद आपको profile section को सही तरीके से फिल करना है. और मैं आपको step-by-step बताता हूँ के आपको किस तरह से profile section को फिल करना है.
- स्टोर आईडी में आप अपना उपयोगकर्ता नाम और स्टोर आईडी दर्ज कर सकते हैं।
- अगर आप कोई अन्य ऐप या वेबसाइट जोड़ना चाहते हैं, तो आप यहां से भी ऐसा कर सकते हैं।
- इसके आगे वाले बॉक्स में, आपको अपनी वेबसाइट और एप्लिकेशन के बारे में बात करनी होगी कि यह क्या है।
- उसके बाद, आपको अपनी वेबसाइट और एप्लिकेशन से संबंधित कम से कम 2 लेख चुनने होंगे।
- अगले विकल्प में आप प्रचार करने के लिए उत्पादों का चयन करेंगे।
- अपना मोबाइल ऐप और वेबसाइट प्रकार चुनें।
अब इसी page के अंदर आपको एक दूसरा फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको Promotional Methodप्रमोशनल के बारे में जानकारी देनी है. के आप किस तरह से products को promote करेंगे.
Second page
- इसमें पहेले box में आपको यह बताना है के आप अपने platform पर traffic कैसे लायेंगे. उदहारण के लिए: अगर आप amazon के products को अपने ब्लॉग के द्वारा promote करेंगे तो आपको वह पर seo select कर देना है.
- आप किस प्रकार से अपनी website और application में पैसे कमाते हैं आपको उनको यह बताना होगा.
- आप किस तरह से links को share करते हैं, आपको यह तरीका बताना होगा. आप इसमें HTML Editor को select कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको इन्हें यह बताना है के आपकी website पर महीने का कितना traffic आता है. वह आपको select कर लेना है.
- इसके बाद वाले बॉक्स में आपसे पूछा जा रहा है कि आप Amazon Associates क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं, इसमें आप To Monetize My Site को सेलेक्ट करें.
- लास्ट में यह आपसे पूछ रहे हैं के आपने हमारे बारें में कहाँ से सुना. तो आप इसमें online search select कर सकते हैं.
इसके बाद आपको captcha solve करना है और इनकी contract terms को agree करके finish पर click कर लेना है.
आपका Amazon Associates Account तैयार है
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां लिखा होगा कि आपने Amazon Associates प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है, और आपको एक Unique Associates ID प्राप्त होगी।
इस page के सबसे आख़िर में Payment and Tax Information आएगा. आप चाहें तो इसे भर सकते हैं या फिर later पर click करें और बाद में इस Payment and Tax Information को भरिये.
इसके बाद आपको 24 घंटे इंतजार करना होगा. 24 घंटों के अंदर आपको amazon की तरफ से email प्राप्त हो जाएगी के आपकी Amazon Associates बनने की request approve हुई या नहीं.
इसके बाद आप Amazon Affiliate Marketing कर सकते हैं. और amazon के products को promote करके पैसे कमा सकते हैं. और Amazon Affiliate Marketing में पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है. आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं. Affiliate Marketing के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें.
FQA : Amazon Affiliate Marketing In Hindi
Amazon Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Amazon Affiliate Marketing या किसी भी Affiliate Marketing में पैसे कमाने के लिए कोई भी लिमिट नहीं है. आप जितना चाहें उतना पैसा Amazon Affiliate Marketing से कम सकते हैं. लेकिन आपको उतनी ही ज्यादा मेहनत भी करनी होगी.
Amazon Affiliate Marketing में कितनी commission मिलती है?
Amazon में अलग अलग category के लिए अलग अलग commission सेट की गयी है. आप Amazon Affiliate Marketing से 0.2% से लेकर 9% कर की commission कमा सकते हैं. अगर आप amazon की commission के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर click करें.
क्या Amazon Affiliate Marketing के लिए GST होना चाहिए?
जी नहीं, Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी GST की ज़रूरत नहीं है.
क्या Amazon Affiliate Program फ्री में join कर सकते हैं?
जी हाँ, आप Amazon Affiliate Program को फ्री में join कर सकते हैं. Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी तरह का खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
Yes, really. All above told the truth. We can communicate on this theme.