हेल्लो दोस्तों hindi-idea.com. पर आपका स्वागत है| और आज इस पोस्ट में मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ के WordPress Blog kaise Banaye. अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप अच्छे से जानते हैं के आप blogging से पैसे कमा सकते हैं.
और बहुत से लोग blogging से बहुत अच्छी income generate करते हैं. तो चलिए अब आपको पूरी detail मैं ये बताते हैं के आप एक WordPress Blog kaise Banaye.
अगर आप ख़ुद की website बनाना चाहते हैं लेकिंग आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. क्यूंकि इस पोस्ट में आपको step-by-step बताया जाएगा के आप एक WordPress blog kaise बना सकते हैं.
सबसे पहला सवाल लोगों का यह होता है के एक wordpress blog बनाने के लिए या एक wordpress website बनाने के लिए कितना खर्चा आता है.
तो आप इस बात की भी चिंता छोड़ दीजिये, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको हम यह जानकारी भी देंगे के आप किस तरह कम से कम पैसों में एक wordpress website बना सकते हैं.
तो चलिए अब यह जानते हैं के एक wordpress blog या website बनाने के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता पढ़ती है. और कैसे इन चीज़ों को ख़रीद सकते हैं.
आपको wordpress blog bnane के लिए सबसे पहले इन चीज़ों के बारे में जानना ज़रूरी होगा
- wordpress क्या है?
- domain name क्या होता है?
- hosting क्या होती है?
यह किसी भी ब्लॉगर के लिए जानना बेहद ज़रूरी होता है. तो चलिए सबसे पहले इन एलेमेंट्स के बारे में जनता हैं. उसके बाद हम आगे बढ़ते हैं.
WordPress क्या है ? | What Is WordPress in Hindi
WordPress एक Content Management System है. जिसका इस्तेमाल website और blog बनाने के लिए किया जाता है. WordPress दुनिया का सबसे लोकप्रिय Content Management System है, WordPress पर लगभग दुनिया की 30% website बनाई जाती हैं.
WordPress के द्वारा आप अपने content को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इसलिए अधिकतर Blogger WordPress पर की website बनाना पसंद करते हैं.
सीधे शब्दों में कहें तो वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय तरीका है। वहीं अगर हम तकनीकी शब्दों में बात करें तो वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है, जिसे MySQL और PHP की मदद से विकसित किया गया था। वर्डप्रेस दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है।
Domain Name क्या होता है?
Domain name क्या होता है. तो साधारण शब्दों में समझा जाये तो domain name आपकी website का नाम होता है. और आप यह भी कह सकते हैं के domain name के द्वारा लोग आपके ब्लॉग या website पर विजिट करते हैं.
उदहारण के लिए : google.com और YouTube.com भी domain name हि हैं. जैसे के मेरी website का नाम Hindi-idea.com. है तो यह मेरी website का domain name है.
और एक अच्छी website का सबसे पहला और ज़रूरी काम एक अच्छा सा domain name ख़रीदना ही होता है. आपका domain name आपके website के content से मेल खाना चाहिए. क्यूंकि इससे आपकी website के google पर rank होने के चान्स बढ़ जाते हैं.
आप domain name hostinger या godaddy से ख़रीद सकते हैं. यह website भारत में domain name बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं.
Hosting क्या होती है?
Hosting एक तरह की storage हो सकती है जहा पर आपकी website का डाटा save होता है. जैसे के आप अपनी website पर कोई ब्लॉग पोस्ट share करेंगे तो वह आपकी hosting सर्वर पर ही स्टोर होगी.
आपके पर एक अच्छी hosting होना बहुत ज़रूरी होता है. क्यूंकि साधारण शब्दों में आप एक कंप्यूटर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. तो अगर आपके कंप्यूटर पर जायदा लोग एक साथ कम करेगे या आपके कंप्यूटर पर बहुत ज्यादा डाटा स्टोर हो जाएगा तो आपका कंप्यूटर सही से काम नहीं करेगा.
उसी तरह जब आपकी website पर लोग विजिट करेंगे तो आपकी website सही से काम करती रहे. इसके लिए एक अच्छी web hosting का होना ज़रूरी है.
अगर आप एक अच्छी और कम दाम में hosting ख़रीदना चाहते हैं तो आप hostinger से hosting ख़रीद सकते हैं. क्यूंकि hostinger आपको सस्ते में एक अच्छी web hosting देता है.
WordPress Blog kaise Banaye
तो चलिए अब शुरू करते हैं के WordPress Blog kaise Banaye. अब आपको ये ज्ञात हो गया है के WordPress क्या है domain name क्या होता है और hosting क्या होती है. तो अब आप यह जानने के लिए पूरी तरह से तयार हो चुके हैं के WordPress Blog kaise Banaye.
अब आपको wordpress ब्लॉग बनाने के चरणों के बारे में बताता हूँ. अब आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी के आप किस तरह से wordpress ब्लॉग या website को बना सकते हैं.
Domain Name ख़रीदें
किसी भी website को बनाने का सबसे पहला काम domain name ख़रीदना ही होता है. तो चलिए अब आपको बताते हैं के आप कैसे domain name ख़रीद सकते हैं.
तो चलिए सबसे पहले hostinger के website पर जाइये और अपनी website के लिए जो domain name आपने सोचा है उसको search कीजिये. के वह domain name available है या नहीं. और domain name में हमेशा .com या .in या .net जैसे domain ही ख्रादियें. क्यूंकि इन्हें यूनिवर्सल domain कहा जाता है.
अब search करने के बाद आपको domain available हो जाता है तो उस domain को ख़रीद लीजिये. मैं आपको hostinger इलसिए prefer कर रहा हूँ क्यूंकि hostinger में आपको सस्ते मैं domain name मिल सकते हैं
Hosting ख़रीदें
domain name के बाद आपको hosting ख़रीदनी पड़ेगी. और मैं hostinger के लिए भी आपको hostinger ही recommend करूँगा. क्यूंकि आपको hostinger सबसे सस्ते मैं एक अच्छी hosting provide करवाता है.
और अगर आप hostinger से hosting खरीदते हैं तो hostinger आपको एक साल के लिए domain name मुफ्त में देगा. तो है न ये एक सोने पर सुहागा वाली डील.
hostinger आपको फ्री मैं ssl certificate भी देता है जो की किसी भी website के लिए बहुत ज़रूरी है. आपकी website का सिक्योर होना बहुत ज़रूरी है. इलसिए ssl certificate ज़रूर ख़रीदें या hostinger से मुफ्त मैं प्राप्त करें.
Hostinger की hosting खरीदने से आपको क्या-क्या मिलेगा
अगर आप hostinger का permium प्लान ख़रीदते हैं तो आपको यह सब प्राप्त होगा. इसमें कुछ चीजें आपको मुफ्त में भी मिलेंगी
- 100 websites
- 100 GB SSD Storage
- Free Domain Name
- Free SSL
- Free Professional Email
- 30 days money back guarantee
अगर आप hosting खरदीना चाहते हैं तो अभी hostinger में जाये और एक अच्छी hosting अपने लिए खरीद लीजिये.
hostinger पर WordPress Install करें
अब सबसे महत्वपूर्ण काम आपको hostinger पर WordPress को install करना है. तो अब हम step by step जानेंगे के आप hostinger में कैसे WordPress को install करेंगे.
Step 1
जब आप hosting और domain को खरीद लेंगे तो उसके बाद आपको अपने hostinger के लॉग इन page पर जाना है और अपनी उस email id से लॉग इन करना. जिससे आपने domain और hosting तो खरीदा है.
जब आप होम page पर login करेंगे तो आपको अपनी खरीदी गयी hosting होम page पर नज़र आएगी तो आपने manage पर click करना है.
Step 2
जब आप manage पर click करोगे तो एक new page open होगा. और आपको अपना ख़रीदा गया domain name नज़र आएगा. तो आप अपने domain name पर click करें.
Step 3
domain name पर click करने के बाद आपको एक page open होगा. फिर आपको थोडा स्क्रोल करने के बाद auto installer नज़र आएगा आपको उस पर click करना है.
उसके बाद आपको WordPress नज़र आएगा तो आपको WordPress पर click करके और आपका WordPress इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.
Step 4
उसके बाद आपको अपनी website की जानकरी open होगी. सबसे पहले आपको अपनी website का domain name डालना होगा. उसके बाद आपको अपनी यादाश्त के अनुसार अपनी WordPress के लिए user name और password डालना होगा. और उसके बाद निचे दिए गये install बटन पर click करना होगा.
Step 5
इसके बाद आपको WordPress लॉग इन page पर जाना है और आपका चुना हुआ user name और password को डालना है. और फिर आप अपने WordPress के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएँगे.
आपको इस तरह का page नज़र आएगा. आप यंहा से WordPress पर लॉग इन कर सकते हैं.
WordPress theme कैसे change करें
अब in सब के बाद सबसे ज़रूरी काम आता है के आप किस तरह की theme अपनी website के लिए रखना चाहते हैं. तो चलिए अब जानते हैं के आप कैसे अपनी website की theme को बदल सकते हैं.
- सबसे पहले आपको WordPress के dashboard पर जाना है
- उसके बाद niche स्क्रोल करने के बाद आपको appearance का option नज़र आएगा
- आपको इस option पर click करना है फिर आपको वह पर theme का option नज़र आएगा
- फिर आप अपनी website के लिए नई theme इनस्टॉल कर सकते हैं और उस उसको अपने हिसाब से customize कर सकते हैं.
WordPress पर Blog कैसे लिखें | WordPress Blog kaise Banaye
किसी भी website के लिए सबसे ज़रूरी उसकी पोस्ट ही होती है. तो अगर आप इसमें नयें हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर सिख सकते हैं के आप कैसे ब्लॉग को लिख सकते हैं. blog कैसे बनाएं step by step.
- आपको अपने WordPress के dashboard पर जाना है
- उसके बाद आपको सबसे पहले post का ही option नज़र आएगा
- आपको उस पर click करना है और फिर add new पर click करके आप एक new post लिख सकते हैं
FAQ: WordPress Blog kaise Banaye
WordPress ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा अत है?
आमतौर पर एक WordPress ब्लॉग शुरू करने के लिए औसतन ₹4000 से ₹15000 तक आ सकता है. लेकिन अगर आप hostinger से hosting और domain खरीदते हैं तो आपका कम से कम खर्च होगा तो जी लगभग ₹3500 के आस पास है. तो आप कम पैसों में भी WordPress ब्लॉग बना सकते हैं.
क्या WordPress पर free में ब्लॉग बनाया जा सकता है?
हाँ, आप wordpress पर free में ब्लॉग बना सकते हैं. wordpress अपने users के लिए एक फ्री प्लान भी ऑफर करता है जिसमे best क्लास hosting होती है. तो अगर आप बिना इन्वेस्ट किये blogging शुरू करना चाहते हैं तो आप wordpress.com की website पर जा कर free में blogging शुरू कर सकते हैं.
क्या WordPress पर theme फ्री में मिलती है?
हाँ, wordpress आपको फ्री theme और plugins देता है. जिनको आप इस्तेमाल करके एक शानदार website का निर्माण कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
article को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद. अगर आपको यह article पसन्द आया हो तो कृपया इस article को अपने दोस्तों के साथ और social media में share करें. धन्यवाद