हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका hindi-idea.com पर. आज इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देंगे के आप अपना Online Challan Kaise Check Karen.
आज की तारीख़ मैं सब कुछ advance होता जा रहा है. तो पुलिस वाले कैसे पीछे रह सकते हैं. क्यूंकि अब आपकी गाड़ी का चलान online ही कर दिया जाता है. (How to check online challan)
अगर आपने No पार्किंग में गाड़ी को पार्क कर दिया है. तो भी आपका online challan हो सकता है. या अगर आपने bike चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है. तो भी कैमरे के द्वारा आपका online challan हो सकता है.
अब इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है के आपका online challan हो चूका है. और आपको इसकी जानकारी नहीं है. या आप कैसे online challan का पता कर सकते है.
वैसे तो आप सरकार की ऑफिसियल website पर जा कर भी online challan का पता कर सकते हैं. //echallan.parivahan.gov.in/ आप इस website पर जाइये और आप अपने challan का पता कर सकते हैं.
लेकिन आज हम आपको आपके फोने से ही online challan kaise Check Karen. और आप कैसे अपने ही मोबाइल फोने से challan को pay कर सकते हैं.
How To Check Online Challan | Online Challan Kaise Check Karen
How To Check Online Challan. अगर आप अपना online challan चेक करना चाहते हैं तो. मैं आपको इसका एक simple सा तरीका बताऊंगा.
जिससे आप आसानी से यह जान सकते हैं के आपका online challan हुआ है या नहीं हुआ है. तो चलिए शुरू करते हैं.
वैसे तो आप अपने online challan की जानकारी अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन या traffic पुलिस कर्मचारी से भी ले सकते हैं.
लेकिन अगर आपको खुद जानना है के आपका online challan हुआ है या नही तो. इसका एक साधारण सा तरीका है.
जो की आपको आपके राज्य के R.T.O. द्वारा प्रदान किया जाता है. वो है उनकी एक application.
बस आपको R.T.O की ये application अपने मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करनी है. और आप आसानी से अपने online challan के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
How To Check Online Challan In R.T.O Application
सबसे पहले आपको यह R.T.O Application. को अपने मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप इस application से बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अब हम आपको step-by-step बताते हैं के Online Challan Kaise Check Karen.
How To Check Online Challan In R.T.O Application:
सबसे पहले आपको इस application को open करना है.
open करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा.
इसके बाद आपको challan वाले section पर चले जाना है.
और challan वाले section में जाने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा.
अब आप इसमें अपनी गाड़ी का no. डाल दीजिये और search पर click कर दीजिये. अगर आपका online challan हुआ होगा तो आपको वह नज़र आ जाएगा.
इसमें आपको challan की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. challan कब और कहाँ हुआ है और किस समय हुआ है. और कितने रुपय का challan हुआ है.
Online Challan Kaise Bhare
अब online challan kaise check karen इस सवाल के बाद. अब लोगों का यह सवाल होता है के online challan kaise bhare. क्यूंकि लोग challan भरने के लिए पुलिस station या R.T.O. ऑफिस नहीं जाना चाहते.
तो चलिए आपको अब यह बताते हैं के आप online challan kaise bhar सकते हैं.
यह बहुत आसान है. जहाँ आपको आपका online challan दिखेगा. वहीं पर आपको pay करने का option भी नज़र आ जाएगा. आप direct app के ज़रिये अपने online challan का भुगतान कर सकते हैं.
अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Wow, amazing weblog layout! How long have you ever been running a
blog for? you made blogging glance easy. The entire
look of your web site is great, as well as the content
material!