What Is Computer Network In Hindi | कंप्यूटर नेटवर्क्स क्या है

इस पोस्ट में आप what is computer network in hindi ( कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ) के बारे में जानेंगे। इस पोस्ट में आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है । जिससे आसानी से आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल सके ।

What Is Computer Network In Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क दो शब्दों के मेल से बना है कंप्यूटर और नटवर्क ।

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट डाटा (input devices द्वारा ) को स्वीकार करके उसे संसाधित करके हमें सूचना (output devices द्वारा) प्रदान करते हैं ।

नेटवर्क परस्पर जुड़े हुए उपकरणों या सिस्टम का एक ऐसा समूह है जो आपस में संवाद कर सकते है और डाटा शेयर कर सकते हैं । अतः कंप्यूटर नटवर्क का अर्थ दो या दो से अधिक कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ऐसा समूह है जो आपस में डाटा संसाधन और सूचनाओ को साझा करने के लिए आपस में जुड़े होते है । यह कनेक्शन केवल या तारों रहित वायरलेस या फाइबर ऑप्टिक जैसे माध्यमों से किया जा सकता है ।

उदाहरण के लिए किसी ऑफिस में सारे कंप्यूटर एक नेटवर्क से जुड़े हो सकते है ताकि वे डटा शेर कर सकें प्रिंटर सरवर और इंटरनेट का उपयोग कर सकें इस प्रकार ऑफिस के सभी कंप्यूटरों का एक नटवर्क का एक नेटवर्क बनता है जो उन्हें आपस मैं संवाद करने और संसाधनों को साझा उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है ।

सरल शब्दों में कंप्यूटर नेटवर्क का मतलब एक ऐसा सिस्टम है जिसमें कंप्यूटर या अन्य डिवाइसेज जैसे प्रिंटर, मोबाइल इत्यादि एक दुसरे से जुड़े होते है एक दूसरे से जानकारी इत्यादि का आदान-प्रदान करते हैं ।

what is computer networks in hindi

कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास | History of Computer Network

कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास 20 वीं शताब्दी के मध्य से शुरू होता है। कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास समझने के लिए हमें कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता क्यों पड़ी, के बारे मैं जानना आवश्यक है । 20वीं शताब्दी में वैज्ञानिकों व शोध कर्ताओं को एक दूसरे से संपर्क करने व जानकारी को साझा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसके लिए उन्हें एक ऐसे नेटवर्क की आवश्यकता थी जिससे वह आपस में अपने विचारों, संसाधनों या जानकारी को आसानी से आपस में साझा कर सके । इस प्रकार सूचना और डाटा का आदान-प्रदान, संसाधनो का साझा उपयोग, दूरसंचार में सुधार इत्यादि कंप्यूटर नटवर्क को बनाने के मुख्य कारण रहे थे ।

19वीं शताब्दी के मध्यम में कंप्यूटर बहुत बड़े आकार व महंगें होते थे। यह अकेले काम करते थे और आपस में जुड़े नहीं होते थे । 1960 के दशक मैं अमेरिका के रक्षा विभाग ने ARPANET ( advanced research project agency network) को विकसित किया जिसे इटरनेट का अग्रदूत माना जाता है ।

1973 में पहला ईमेल सिस्टम विकसित किया गया । 1983 में ARPANET मैं आधिकारिक रूप से TCP/ IP को अपनाया जिससे आधुनिक इंटरनेट की नींव रखी गई ।

1989 मैं ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने WWW (World Wide Web) अवधारणा प्रस्तुत की । 1990 और 2000 के दशक में इंटरनेट का प्रसार किया गया जिसमें 1990 में पहला वेब ब्राउज़र विकसित हुआ था और 1995 में Amazon, Yahoo जैसी कंपनियां लॉन्च हुई थी ।

2000 के दशक में wifi, सोशल मीडिया, मोबाइल नेटवर्क के द्वारा इंटरनेट आम लोगों तक पहुंचा और नेटवर्किंग सभी के लिए सुलभ हो गई ।

2010 से वर्तमान समय तक नेटवर्किंग में अदभुत बदलाव आए । स्मार्ट फोन, 5G, क्लाउड कम्प्यूटिंग के विकास बाद डेटा स्टोरेज आसान हो गया और नेटवर्किंग भी पहले से बहुत आसान व तेज हो गई ।

2000 के दशक के बाद कंप्यूटर नेटवर्क का विकास बहुत तेजी से हुआ और आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है, भविष्य में भी इसका विकास होता रहेगा और हमारी जीवन शैली में कार्य को आसान करता रहेगा ।

कंप्यूटर नेटवर्क को स्थापित करने के मुख्य उद्वेश्य |

कंप्यूटर नेटवर्क ने आधुनिक जीवन में क्रांति लाई है, जिससे उपकरणों के बीच डेटा, संसाधनों को साझा करना आसान हो गया है । इसे स्थापित करने के निम्लिखित मुख्य उद्देश्य है :

  • संचार को आसान बनाना

कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संचार आसान हुआ है । ईमेल, वीडियो कॉल और लाइव चैट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग आपस में आसानी से जुड़ जाते है, जिससे व्यापार, शिक्षा, व्यक्तिगत जीवन में नेटवर्क उपयोगी साबित हुआ है ।

  • डेटा और संसाधनों का साझा उपयोग

कंप्यूटर नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य डेटा और संसाधनों का साझा उपयोग करना है । इसमें डिवाइसेज या कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते है जिससे हम संसाधनों और देता को आसानी से साझा कर सकते है । जैसे फाइल, प्रिंटर, इंटरनेट आदि का इस्तेमाल साझे रूप से कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा ही किया जाता है । इससे उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर निवेश के आवश्यक संसाधनों को उपयोग आसानी से कर सकता है ।

  • डेटा की सुरक्षा व बैकअप की सुविधा

क्लाउड स्टोरेज से विकास ने डेटा को स्टोरेज के क्षेत्र में क्रांति का दी है, पहले डेटा को स्टोर करने के लिए बड़े हार्ड ड्राइव या कैसेट इस्तेमाल होते थे, लेकिन क्लाउड स्टोरेज से हम अपना डेटा बिना किसी हार्ड ड्राइव या कैसेट के सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्रकार से क्लाउड स्टोरेज और नेटवर्क सर्वर का उपयोग करके कंपनियां अपना महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित रख सकती है ।

  • संयुक्त रूप से कार्य

कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा सभी उपयोगकर्ता एक साथ कार्य कर सकते है जिससे जिससे मल्टी यूजर वातावरण पैदा होता है। बड़ी बड़ी कंपनियों में कर्मचारी एक साथ कार्य करते है । जिससे टीम वर्क और समन्वय की भावना पैदा होती है । कंप्यूटर नेटवर्क से फाइल, नेटवर्क, इंटरनेट आदि साझा होता है और सभी एक साथ कार्य करके देता शेयर करते है ।

  • लागत में कमी

कंप्यूटर नेटवर्क से कार्य करने में लगने वाले लागत में कमी आती है । सभी मिलकर कार्य करते है और अलग अलग काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है । उदाहरण के लिए एक ऑफिस में सभी कर्मचारी एक प्रिंटर से अपने कंप्यूटर को जोड़कर एक प्रिंटर में ही प्रिंट कर सकते है जिससे अलग अलग प्रिंटर लेने की जरूरत नहीं पड़ती है अन्य प्रिंटर का खर्चा बच जाता है । कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी आसानी से शेयर किए जा सकता है ।

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार | type Of Computer Network

कंप्यूटर नेटवर्क के कई प्रकार है जिनकी चर्चा निम्नलिखित प्रकार से की गई है :-

  • LAN
  • MAN
  • WAN
  • PAN
  • WLAN
  • VPN
  • SAN
What Is Computer Network In Hindi

उपरोक्त कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार की चर्चा विस्तार से निम्नलिखित प्रकार से है

LAN ( Local Area Network)

यह एक सीमित एरिया में उपयोग होने वाला नेटवर्क है जो एक सीमित क्षेत्र को कवर करता है । इसमें एक नेटवर्क से सीमित क्षेत्र के डिवाइसेज जुड़े होते है ।

उदाहरण के लिए एक ऑफिस में जुड़े हुए कंप्यूटर और प्रिंटर । जिनका एक सीमित क्षेत्र होता है ।

LAN के अन्य उदाहरण स्कूल या घर में उपयोग होने वाला नेटवर्क हो सकता है ।

MAN ( Metropolitan Area Network)

यह नेटवर्क बड़े क्षेत्र को कवर करता है, इसका एरिया एक शहर जितना बड़ा हो सकता है ।

यह नेटवर्क आमतौर विभिन्न LAN नेटवर्कों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है ।

उदाहरण के लिए शहर में केबल टीवी नेटवर्क एक ही नेटवर्क से जुड़े होते है और पूरे शहर को कवर करता है ।

WAN (Wide Area Network)

WAN नेटवर्क बड़े भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करता है जिसमें देश या पूरे विश्व में नेटवर्क फैला हो सकता है ।

उदाहरण के लिए इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क (जैसे Jio, Airtel), बैंकिंग नेटवर्क (SBI, PNB)

इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा WAN नेटवर्क है ।

PAN (Personal Area Network)

यह एक छोटा नेटवर्क होता है, जो व्यक्ति विशेष के उपकरणों को आपस में जोड़ने का काम करता है । यह सीमित क्षेत्र तक सीमित होता है, ये क्षेत्र कुछ मीटर तक ही होता है ।

ब्लूटूथ कनेक्शन, wifi हॉटस्पॉट, USB कनेक्शन PAN के कुछ उदाहरण है ।

WLAN (Wireless Local Area Network)

LAN का वायरलेस संस्करण, wifi के माध्यम से कनेक्ट होता है ।

ये एक तरह का लोकल एरिया नेटवर्क होता है । ये डेटा ट्रांसमिशन के लिए फाइबर ऑप्टिक के बजाय रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करता है ।

घर का wifi, कॉरपोरेट ऑफिस नेटवर्क, स्कूल या यूनिवर्सिटी मेंलगा वाईफाई WPAN के उदाहरण हो सकते है ।

VPN (Virtual Private Network)

VPN एक ऐसी तकनीक है जो आपको निजी व सुरक्षित नेटवर्क प्रदान करता है ।

यह डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और आपकी पहचान और ऑनलाइन गतिविधियों को सुरक्षा प्रदान करता है ।

उदाहरण के लिए कॉरपोरेट VPN, पब्लिक wifi सुरक्षा, गोपनीय ब्राउजिंग आदि ।

SAN (Storage Area Network)

यह एक हाईस्पीड नेटवर्क होता है जिसे देता स्टोरेज डिवाइसेज को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

डेटा सेंटर, बैंकिंग सिस्टम इत्यादि SAN के उदाहरण है ।

कंप्यूटर नेटवर्क के उपयोग | Use of Computer Network

आधुनिक युग में कंप्यूटर नेटवर्क हमारे जीवन शैली का अभिन्न अंग बन चुका है । अब कंप्यूटर नेटवर्क न केवल संचार व डेटा को साझा करने के लिए ही उपयोग नहीं होता, बल्कि व्यवसाय, शिक्षा मनोरंजन आदि कई पहलुओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । निम्नलिखित प्रकार से कंप्यूटर नेटवर्क के उपयोग की चर्चा की जा सकती है :-

  1. संसाधनों का साझा उपयोग:- कंप्यूटर नेटवर्क का आविष्कार ही संसाधनों को साझा रूप से उपयोग करने के लिए ही हुआ था । जैसे हम पहले चर्चा कर चुके हैं कि कंप्यूटर नेटवर्क से संसाधनों को साझा उपयोग किया जाता है । प्रिंटर, स्कैनर, स्टोरेज डिवाइसेज इत्यादि जैसे हार्डवेयर संसाधनों का उपयोग उपकरणों द्वारा साझा किया जाता है ।
  2. इंटरनेट और वेब एक्सेस :- इंटरनेट के उपयोग ने पूरी दुनिया में कार्य करने के तरीकों में क्रांति का दी है । इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा WAN नेटवर्क है । जिससे आज हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की मदद से आज हर कोई इंटरनेट एक्सेस कर सकता है । इस प्रकार इंटरेंट के माध्यम से जुड़ कर ईमेल, वेब ब्राउजिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि का उपयोग किया जाता है ।
  3. डेटा को साझा करना:- कंप्यूटर नेटवर्क का मुख्य उपयोग डेटा को साझा करना ही है । कंप्यूटर नेटवर्क की सहायता से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को फाइल, डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो आदि को साझा आसानी से किया जा सकता है ।
  4. रिमोट एक्सेस :- नेटवर्क के माध्यम से किसी भी स्थान से अपने कंप्यूटर या अन्य उपकरणों को एक्सेस कर सकते है । उदाहरण के लिए आप ऑफिस के कंप्यूटर को घर बैठकर एक्सेस कर सकते है । यह कंप्यूटर नेटवर्क से ही संभव हो पाया है । इस तरह से नेटवर्क का उपयोग दूरस्थ कार्य के लिए एक जगह से ही किया जाता है ।
  5. संचार सुविधा :- आधुनिक समय में संचार सुविधाजनक हो गया है । यह कंप्यूटर नेटवर्क से ही आसान हुआ है । नेटवर्क के माध्यम से ही वीडियो कॉल, वॉयस कॉल, मैसेजिंग, ईमेल जैसे संचार माध्यमों का उपयोग किया जाता है ।
  6. वर्चुअल वर्किंग :- कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से आज लोग वर्चुअल वर्किंग की तरफ जा रहे है। अब लोग वर्क फ्रॉम होम, वर्चुअल टीम वर्किंग जैसे कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे है और अच्छी आजीविका कमा रहे है । यह नेटवर्क के माध्यम से ही हो पाया है ।
  7. क्लाउड कम्प्यूटिंग और स्टोरेज :- कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से क्लाउड कम्प्यूटिंग का जन्म हुआ है । क्लाउड स्टोरेज की सहायता से डेटा को इंटरनेट के द्वारा गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स जैसे क्लाउड प्लेटफॉर्म पर सेव किया जाता है जिस से हार्ड ड्राइव या अन्य हार्डवेयर स्टोरेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है और आप कही से भी अपने डाटा को एक्सेस कर सकते है कार्य कर सकते है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि कंप्यूटर नेटवर्क ( What Is Computer Network In Hindi ) क्या है | आधुनिक समय में कंप्यूटर नेटवर्क हमारे जीवन का अभिन्न अंग बना हुआ है | ये न सिर्फ संसाधनों को साझा करने के लिए ही रह गया है बल्कि शिक्षा, व्यवसाय, संचार में अदभुत भूमिका निभा रहा है । कंप्यूटर नेटवर्क से संचार जैसे क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए है। इसलिए इसके महत्व को समझना आवश्यक है । इसके उपयोग से विश्व आज एक गावं की तरह बन गया है | वर्तमान समय में लोगो को जानकारी साझा करने के लिए इंतज़ार नही करना पड़ता | इन्टरनेट से संचार बहुत आसान हुआ है जिससे इन्सान की जिंदगी आसान हुई है और आगे भी यह आसान बनाने में मदद करेगा , जब तक इन्सान इसका दुरूपयोग नहीं करता |

1 thought on “What Is Computer Network In Hindi | कंप्यूटर नेटवर्क्स क्या है”

Leave a Comment