Computer All Shortcut Keys In Hindi

Welcome to Hindi-Idea. सभी लोग, जो कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं, या कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | तो उनके अन्दर computer shortcut keys को Hindi जानने की जिज्ञासा अवश्य रहती है | तो आज हम इस पोस्ट में आपको computer shortcut keys in Hindi में बताने जा रहे हैं |

(computer all shortcut keys in hindi) : एक ऑफिस में काम करने वाले इन्सान के लिए बहुत इस जरूरी चीज़ है | वेसे भी computer shortcuts सभी को पता होने चाहिए | क्यूंकि computer keyboard shortcuts हमारा बहुत सा समय बचाते हैं |

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपने दोस्तों में अपनी एक धाक जमाना चाहते हैं, तो आपको भी इन Computer keyboard shortcuts के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए|

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती है:

Computer shortcuts Keys क्या होते हैं ?

आगे बढ़ने से पहले हमें यह जानना होगा के, computer shortcut keys किन्हें कहा जाता है | साधारण तौर पर, Computer keyboard shortcuts या Computer keyboard combinations वो होते हैं जिन्हें आप keyboard पर अलग अलग कार्यों को करने के लिए keyboard पर दबाते हैं | keyboard shortcuts के लिए आपको एक साथ 2 keys को दबाना होता है | इसलिए इसे keyboard combination भी कहा जाता है | keyboard shortcuts आपके काम करने की गति को बढ़ाता है |

keyboard shortcut keys

क्यूंकि बार बार mouse को इस्तेमाल करने से आपकी गति पर इसका प्रभाव पड़ता है | इसलिए keyboard shortcuts को बनाया गया है, ताकि आपके काम करने की गति को बड़ाया जा सके |

अगर आप एक बार बार keyboard shortcuts का इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से उन्हें याद कर सकते हैं | और एक बार याद हो जाने पर आपके कंप्यूटर पर काम करने की गति बढ़ जाएगी |

Computer shortcuts Keys के प्रकार

हम computer में कई प्रकार के keyboard shortcuts का इस्तेमाल करते हैं | इसलिए इन्हें अलग अलग प्रकारों में बांटा गया है | मैंने keyboard shortcuts को इसलिए प्रकारों में बांटा है | ताकि आप लोगों को keyboard shortcuts को समझने में आसानी हो और आप इन्हें आसानी से याद कर सकें | तो ये रहे keyboard shortcuts के प्रकार |

Computer All Shortcut Keys In Hindi

  • Basic keyboard shortcuts
  • Alternate (Alt) key shortcuts
  • Microsoft keyboard shortcut keys
  • Microsoft excel shortcut keys
  • Special character shortcut keys
  • Function shortcut keys
  • Internet Shortcut keys
  • Windows Shortcut Keys

तो ये हैं Computer shortcut keys के प्रकार | अब हम इनके बारे में detail में जानेंगे, के ये computer shortcuts keys कैसे काम करते हैं और किस shortcut key से क्या होता है |

Computer All Shortcut Keys In Hindi

सबसे पहले तो आपको सामान्य Computer shortcut keys के बारे में बताता हूँ जो आमतौर पर इस्तेमाल किये जाते हैं | इन Computer keyboard shortcuts को आप कहीं भी इस्तेमाल कीजिये ये एक जैसा ही प्रदर्शन करेंगे | क्यूंकि कुछ shortcut keys अलग अलग जगह पर अलग अलग प्रदर्शन करती हैं | तो ये रही कुछ सामान्य computer shortcut keys |

CTRL+CCopy
CTRL+VPaste
CTRL+XCut
CTRL+ASelect All Text
CTRL+FFind Word
CTRL+ZUndo Action
CTRL+ALT+DELQuit Frozen App

Basic Computer Shortcut Keys In Hindi

यंहा आपको Basic Computer Shortcut Keys in Hindi में बताये जायेंगे | ये keyboard shortcuts आपके crtl द्वारा A से Z तक होंगे | मतलब जब आप इन keys को ctrl के साथ अपने keyboard पर दबायेंगे तो क्या होगा |

Ctrl+ASelect All
Ctrl+BBold
Ctrl+CCopy
Ctrl+DFont
Ctrl+ECenter
Ctrl+FFind
Ctrl+GGo to
Ctrl+IItalic
Ctrl+JJustified
Ctrl+KHyperlink
Ctrl+LLeft Alignment
Ctrl+MMove
Ctrl+NNew File
Ctrl+OOpen File
Ctrl+PPrint
Ctrl+QClose
Ctrl+RReload / Right Alignment
Ctrl+SSave
Ctrl+UUnderline
Ctrl+VPaste
Ctrl+XCut
Ctrl+YRedo
Ctrl+ZUndo

Alternate Computer Shortcut Keys In Hindi (Alt)

अब हम आपको यह बताएँगे के alt keys के क्या-क्या shortcuts हैं और आप alt key के साथ क्या दबा कर क्या कर सकते हैं | तो चलिए अब जानते हैं alt keys के shortcuts |

Alt+Eइस key combination से आप अपने current program में edit का option खोल सकते हैं
Alt+Enterइस से आप प्रॉपर्टीज देख सकते हैं
Alt+Fcurrent program में फाइल मेनू को open करने के लिए इस key combination का इस्तेमाल कर सकते हैं
Alt+Tabइससे आप open program को एक से दुसरे में switch कर सकते हैं
Alt+Shift+Tabइस key से आप अपे पुराने program में switch कर सकते हैं
Alt+Print Screen इससे आप अपने current स्क्रीन का screenshot ले सकते हैं
Alt+F4इस key से आप अपने कंप्यूटर को shut down, यानि बंद कर सकते हैं

Microsoft Computer All shortcut keys In Hindi

तो अब बारी है Microsoft computer shortcut keys की | इसमें हम आपको यह बताएँगे के किस key combination से आप Microsoft में क्या-क्या कर सकते हैं | तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं |

  • Ctrl+A – यह keyboard key combination पूरे पेज को एक साथ सलैक्‍ट करने के लिये use होता है
  • Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्‍ड करने के लिये इस key combination का इस्तेमाल होता है
  • Ctrl+C – से आप टेक्स्ट copy कर सकते हैं
  • Ctrl+D – डिफाल्‍ट फान्‍ट सेंटिग बदलने के लिये इस key combination का इस्तेमाल किया जाता है
  • Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये 
  • Ctrl+F – किसी word को फाइंड करने के लिये 
  • Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये 
  • Ctrl+H – किसी शब्‍द को रिप्‍लेस करने के लिये इस combination key का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये 
  • Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये 
  • Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये 
  • Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये 
  • Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये 
  • Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये 
  • Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये 
  • Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये 
  • Ctrl+Q – इंडेंट समाप्‍त करने के लिये 
  • Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये 
  • Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये 
  • Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये 
  • Ctrl+U – अण्‍डरलाइन के लिये 
  • Ctrl+V – टेक्‍स्‍ट पेज करने के लिये 
  • Ctrl+W – फाइल क्‍लोज करने के लिये 
  • Ctrl+X – टेक्‍स्‍ट कट करनेे केे लिये 
  • Ctrl+Z – अंडू करने के लिये  
  • Ctrl+] – इससे आप फान्‍ट साइज को बढ़ा सकते हैं
  • Ctrl+[- font साइज़ को घटाने के लिये इसका use किया जाता है

Microsoft Excel Computer Shortcut Keys In Hindi

अगर आप Microsoft Excel का इस्तेमाल करते है तो, आपको Microsoft Excel के keyboard shortcuts जानने की भी इच्छा होगी | और इस keyboard shortcuts से आपके काम करने के समय में भी कटोती होगी | तो चलिए अब जानते हैं Microsoft Excel Keyboard Shortcut Keys In Hindi.

Excel Computer Shortcut Keys In Hindi

  • F2 — Alter the chose cell
  • F5 — Go to a particular cell. For instance, C6
  • F7 — Spell actually take a look at chosen text as well as record
  • F11 — Make outline
  • Ctrl + Shift + Enter the ongoing time
  • Ctrl + — Enter the ongoing date
  • Alt + Shift + F1 — Supplement New Worksheet
  • Shift + F3 — Open the Succeed equation window
  • Shift + F5 — Raise search box
  • Ctrl + A — Select all items in the worksheet
  • Ctrl + B — Striking featured choice
  • Ctrl + I — Italic featured determination
  • Ctrl + K — Supplement interface
  • Ctrl + U — Underline featured determination
  • Ctrl + 5 — Strikethrough featured determination
  • Ctrl + P — Raise the print discourse box to start printing
  • Ctrl + Z — Fix last activity
  • Ctrl + F9 — Limit current window
  • Ctrl + F10 — Augment at present chosen window
  • Ctrl + F6 — Switch between open exercise manuals/windows
  • Ctrl + Page up — Move between Succeed work sheets in the equivalent Succeed report
  • Ctrl + Page down — Move between Succeed work sheets in the equivalent Succeed archive
  • Ctrl + Tab — Move between at least two open Succeed documents
  • Alt + = — Make a recipe to add the above cells as a whole
  • Ctrl + ‘ — Addition the worth of the above cell into cell as of now chosen
  • Ctrl + Shift + ! — Organization number in comma design
  • Ctrl + Shift + $ — Configuration number in money design
  • Ctrl + Shift + # — Arrangement number in date design
  • Ctrl + Shift + % — Organization number in rate design
  • Ctrl + Shift + ^ — Configuration number in logical organization
  • Ctrl + Shift + @ — Configuration number in time design
  • Ctrl + Bolt key — Move to next segment of text
  • Ctrl + Space — Select whole section
  • Shift + Space — Select whole line

Special Character Computer Shortcut Keys

  • Shift + 1: Interjection Imprint ‘!’
  • Shift + 2: At the rate ‘@’
  • Shift + 3: Hashtag ‘#’
  • Shift + 4: Dollar ‘$’
  • Shift + 5: Rate ‘%’
  • Shift + 6: Caret ‘^’
  • Shift + 7: Ampersand ‘and’
  • Shift + 8: Indicator ‘*’
  • Shift + 9: Left Enclosure ‘(‘
  • Shift + 0: Right Enclosure ‘)’

Function Computer Shortcut Keys In Hindi

अब हम आपको function keys के बारे में बताने जा रहे हैं | और हम आपको पूरी detail में बताएँगे के function keys क्या होती है और आप किस function key से क्या कर सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

Function keys क्या होती हैं ?

computer का keyboard एक बहुत ही महत्वपूर्ण input device है, और यदि हमें कोई भी वाक्य या sentence टाइप करना हो तो बिना इसके हम टाइप नहीं कर सकते है computer के कीबोर्ड में ऊपर F1 से लेकर F12 तक के कुल 12 function keys होते है ।

F1 Function Key

F1 : जब कंप्यूटर चालू हो, तो सिस्टम सेटअप में जाने के लिए इस बटन पर क्लिक करें। यहाँ से, बूट क्रम या अन्य सेटिंग्स को बदला जा सकता है।

F2 Function Key

F2 : इस key की सहायता से आप किसी भी फाइल का नाम बदल सकते हैं। अंतर यह है कि कई फाइलों का एक ही नाम होना चाहिए, और उन सभी का चयन करके इस key को दबाने से नाम बदल सकता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस key को दबाने से आप फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं।

F3 Function Key

F3 : इस function key पर क्लिक करके, आप विंडो सर्च मेन्यू प्रदर्शित कर सकते हैं, आप वेब पेज या दस्तावेज़ में F3, एक शब्द दबाकर कुछ खोजना चाहते हैं, फिर आप फ़ंक्शन कुंजी F3 दबाकर खोज सकते हैं।

F4 Function Key

F4 : Microsoft Word में इस key को दबाने से पिछला ऑपरेशन दोहराया जाएगा। यह दोहराता है, जैसे- जो शब्द पहले लिखा था वह दोहराया जाएगा, बोल्ड में शब्द दोहराया जाएगा।

F5 Function Key

F5 : इस key का उपयोग करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को refresh कर सकते हैं और यदि आप कोई वेबसाइट खोलते हैं और आप page को refresh करना चाहते हैं, तो आप F5 दबाकर page को refresh कर सकते हैं।

F6 Function Key

F6 : इस पर क्लिक करने से ओपन फोल्डर के कंटेंट विंडोज में दिखने लगते हैं। Microsoft Word में एक साथ कई खुले दस्तावेज़ों को देखने के लिए Control + Shift + F6 का प्रयोग किया जाता है।

F7 Function Key

F7 : यदि आप लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो इन Function Keys की सहायता से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं, Ms-Word में अक्सर F7 Function Key का प्रयोग किया जाता है, यदि आप MS-Word में Spelling चेक करना चाहते हैं तो F7 दबा सकते हैं।

F8 Function Key

F8 : इस key का प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को select करने के लिए किया जाता है।

F9 Function Key

F9 : इस key का विंडोज में तो कोई यूज़ नहीं है लेकिन इसका ज्यादातर यूज़ ms-word में यूज़ किया जाता है shift और alt की के साथ इस्तेमाल किया जाता है |

F10 Function Key

F10 : जब आप किसी सॉफ़्टवेयर के साथ काम करते हैं, तो इस कुंजी को दबाते ही एक मेनू खुल जाएगा। इसके अलावा, F10 और Shift दबाने पर माउस के दाहिने बटन की तरह काम करता है।

F11 Function Key

F11 : इस फंक्शन की Function keys का यूज़ कर के आप ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में यूज़ कर सकते है ।

F12 Function Key

F12 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस key को दबाने पर save as का ऑप्शन खुल जाएगा। F12 और Shift दबाने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है।

Internet Computer Shortcut Keys In Hindi

  • Ctrl + T: यह एक नया टैब खोलेगा।
  • Ctrl + N: यह एक नई window खोलेगा।
  • Ctrl+I: इससे हम अपने favorites को देख पाएंगे।
  • Ctrl + D: Current site को आपके favorites में जोड़ देगा।
  • Ctrl + P: Current page को प्रिंट कर सकते हैं।
  • Ctrl+J: डाउनलोड चेक कर सकते हैं।
  • Ctrl + H: आप अपना वेब ब्राउज़िंग इतिहास देख सकते हैं।
  • Ctrl + F4: Background tab बंद हो जाएगा।
  • Ctrl + Tab: टैब switch करें।
  • Ctrl+Shift+T: इससे हम उस Tab को Open कर पाएंगे जिसे हमने बंद किया था.
  • Ctrl+Shift+Del: हम वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
  • Ctrl + (+ or -): Page का आकार बढ़ा या घटा सकता है।

Windows Shortcut Keys In Hindi

  • Windows Key + D: इससे हम अपने Desktop को Display और Hide कर सकते है। 
  • Windows Key + E: इससे Explorer को Open करते है। 
  • Windows Key + F: Files और Folders को search कर सकते है।  
  • Windows Key + M: सारी Windows को Minimize कर सकते है। 
  • Windows Key + R: Run Menu Open होता है। 
  • Windows Key + F1: Windows Help and Support open होता है। 
  • Windows Key + Tab: Task view खुलता है। 
  • Windows Key + Break: System Properties open होता है। 
  • Windows Key + Up Arrow: Current window का साइज Maximize कर सकते है। 
  • Windows key + I : इससे आप setting app open कर सकते हैं
  • Windows key + R: इस key की मदद से आप run command box को खोल सकते हैं
  • Windows key + L : इस key से आप अपनी स्क्रीन को lock कर सकते हैं

Mozilla Firefox Shortcut Keys

अब हम आपको Mozilla Firefox की Shortcut Keys के बारे में बटेंगे | जिससे आप अपने ब्राउज़िंग को exited बना सकते हैं और आपको बार-बार mouse का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा |

  • Alt + Left Arrow — Back a page
  • Alt + Right Arrow — Forward a page
  • Backspace — Back a page
  • F11 — Display the current website in full screen mode. Pressing F11 again will exit this mode
  • F5 — Refresh current page, frame, or tab
  • Ctrl + (- or +) — Increase or decrease the font size, pressing ‘-‘ will decrease and ‘+’ will increase
  • Esc — Stop page or download from loading
  • Ctrl + Enter — Quickly complete an address. For example, type google in the address bar and press CTRL + ENTER to get http://www.google.com
  • Ctrl + Shift + Del — Open the Clear Data window to quickly clear private data
  • Shift + Enter — Complete a .net instead of a .com address
  • Ctrl + Shift + Enter — Complete a .org address
  • Ctrl + D — Add a bookmark for the page currently opened
  • Ctrl + I — Display available bookmarks
  • Ctrl + J — Display the download window
  • Ctrl + N — Open New browser window
  • Ctrl + P — Print current page / frame
  • Ctrl + T — Opens a new tab
  • Ctrl + F4 — Closes the currently selected tab
  • Ctrl + Shift + T — Undo the close of a window
  • Ctrl + Tab — Moves through each of the open tabs
  • Spacebar — Moves down a page at a time
  • Shift + Spacebar — Moves up a page at a time
  • Alt + Down arrow — Display all previous text entered in a text box and/or available options on drop

तो यह थे keyboard shortcuts in hindi. यह वो shortcut keys हैं जिनका पता होना सबको जरूरी है, अगर अप कंप्यूटर में काम करते हैं या आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं | वेसे तो कंप्यूटर की shortcut keys बहुत सारी हैं | मगर ये कुछ ऐसी shortcut keys हैं जो की आपका काम आसान कर सकती हैं |

2 thoughts on “Computer All Shortcut Keys In Hindi”

  1. great post, very informative. I wonder why the opposite specialists of this sector don’t understand this.
    You must continue your writing. I am confident, you have a great readers’ base already!

    Reply

Leave a Comment