क्या आप भी अपने मोबाइल को चला-चला कर बोर हो गये हो. तो आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ एसा बताने जा रहा हूँ जिसके बाद आपको आपके मोबाइल को चलाने में बहुत मज़ा आने वाला है. आज का हमारा topic है के Mobile Ko Computer Kaise Banaye?
आज-कल बहुत से काम computer पर ही होते हैं. वैसे तो मोबाइल पर भी आजकल सभी काम हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें मोबाइल पर करने में थोड़ी दिक्कत आती है. इसलिए मैं इस पोस्ट में आपको यही बताने जा रहा हूँ के Mobile Ko Computer Kaise Banaye? क्यूंकि ऐसा करने से आपका काम जल्दी और आसानी से हो सकता है और आपको अपना मोबाइल चलाने में भी मज़ा आएया.
अगर आप इस पोस्ट में interested हैं. तो कुछ निचे दी गयी पोस्ट हैं जो की आपको अच्छी लग सकती है. तो उन्हें भी ज़रूर पढ़ें:
Mobile Ko Computer Kaise Banaye Step-By-Step
तो चलिए अब हमारी main पोस्ट की तरफ़ चलते हैं के Mobile Ko Computer Kaise Banaye? अगर आप अपने पुराने मोबाइल को चला कर बोर हो गये हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल को एक computer बना सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं अब step-by-step के Mobile Ko Computer Kaise Banaye:
#1 इसके लिए आपको सबसे पहेले अपने google play-store से एक application को download कर लेना है. आपको google play-store पर जा कर search करना है windows 10 simulator. और फिर निचे दिखाई गयी फोटो के अनुसार उसको download कर लेना है.
#2 इसको install करने के बाद आपको इसे open करना है और open करने के बाद आपको इसे allow कर देना है.
#3 Allow कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा आपको next पर click कर देना है. और उसके बाद आपको install का बटन दिखेगा आपको उस पर click कर देना है. यह करने के बाद एक add आएगी आपको उस add को close कर देना है.
#4 यह सब करने के बाद कुछ इस तरह का interface दिखेगा. इसमें आपकी window install हो रही होगी. आपको इसमें कुछ नहीं करना है जब तक यह install नहीं हो जाती है.
#5 यह सब होने के बाद आपको computer का setup करने को आएगा आपको वह setup कर लेना है.
- सबसे पहले वह आपको एक नाम डालने के लिए कहेगा आपको वह अपना नाम डाल लेना है. नाम डालने के बाद आपको next पर click कर देना है.
- उसके बाद आपको password डालना है . आप कुछ भी password रख सकते हो.
- फिर यह option आएगा आपको इस option को accept करना होगा.
#6 फिर आपको उस application को अपने mobile से permission देनी होगी. आपको वहाँ पर allow करना होगा. allow करने के बाद आपको back कर लेना है और फिर आपको जो-जो permission वह बोलेगा आपको दे देनी है.
#7 यह सब करने के बाद आपकी windows 10 मोबाइल पर चलने लग जाएगी.
Conclusion
मैंने इस पोस्ट में आपको यह बताया है के Mobile Ko Computer Kaise Banaye? दुआ करता हूँ के आपको सब सही से और आसानी से समझ आ गया होगा. इसी तरह की और पोस्ट के लिए हमें follow ज़रूर करें. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित को सवाल है तो आप comment box में comment करके हमसे सवाल पूछ सकते हैं. मैं आपके सवाल का जवाब देना का पूरा-पूरा प्रयास करूंगा और आपकी दुविधा को दूर करने का प्रयास करूंगा.
FAQ: Mobile Ko Computer Kaise Banaye
क्या मोबाइल को Computer बनाया जा सकता है?
जी हाँ, आप बहुत आसानी से windows का simulator download करके अपने मोबाइल को computer की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. और आपके मोबाइल का interface बिलकुल windows की तरह ही होगा.
मोबाइल में windows install करके हम क्या-क्या इस्तेमाल कर सकते हैं?
मोबाइल में windows install करके आप केवल वही चीज़ें इस्तेमाल कर सकते हैं जो उसमें pre install होती है. जैसे के edge browser, ms paint आदि.