दोस्तों आपने भी threads के बारे में ज़रूर सुना होगा के instagram द्वारा एक नया app लौंच किया गया है जिसका नाम है threads. क्या आप भी threads में अपना account बनाना चाहते हैं और आप नहीं जानते के threads par account kaise banaye. तो इस पोस्ट में मैं आपको step-by-step यह बताने जा रहा हूँ के Threads Par Account Kaise Banaye?
अब थोड़ा सा इस बारे में जन लेते हैं के threads क्या है? अगर आप नही जानते के threads किस तरह की application है तो मैं आपको बता दूँ के threads हुबहू twitter की तरह ही काम करता है. और इनके features भी लगभग समान ही हैं. आप भी threads के द्वारा image, gif और text threads में share कर सकते हैं.
तो चलिए अब बिना समय गवाए यह जानते हैं के Threads Par Account Kaise Banaye? क्यूंकि इस पोस्ट का main topic यही है तो हम बिना समय गवाए यही जानेंगे के Threads Par Account Kaise Banaye? तो चलिए शुरू करते हैं.
Threads Par Account Kaise Banaye In Hindi
यहाँ मैं आपको step-by-step बताने जा रहा हूँ के Threads Par Account Kaise Banaye? अगर आप इन steps को follow करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से threads पर account बना सकते हो. और अगर आप social media से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है:
Step 1
आपको सबस पहले अपनी instagram की profile में जाना है. उसके बाद आपको उपर दी गयी 3 lines पर click करना है. और फिर आपको second number पर threads लिखा हुआ नज़र आएगा.
Step 2
आपको जहाँ threads लिखा होगा उस पर click कर देना है.
Step 3
जब आप यह कर देंगे तो उसके आप आपको कुछ इस तरह का interface नज़र आएगा. आपको निचे दिए गये बटन पर click कर देना है
Step 4
उसके बाद आपको आपके मोबाइल के play store या app store पर redirect कर देगा. आपको वहाँ से threads को install कर देना है. आप threads को play store या app store पर जा कर भी install कर सकते हैं.
Step 5
Install होने के बाद आप threads app को open करें और फिर आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा. वहाँ पर आपका Instagram account automatic ही fetch कर लिया जाएगा.
Step 6
उसके बाद आपको profile को edit करने का option दिया जाएगा आप चाहो तो अपनी threads की profile को edit कर सकते हैं. या फिर आप “import from instagram” पर click करके वहाँ की profile उठा सकते हैं. आपकी instagram की profile automatic threads की profile पर जाएगी.
Step 7
इसके बाद आपको उन account को follow करने का option आएगा जिन्हें आपने instagram पर follow किया हुआ है. आप चाहो तो उन्हें follow कर सकते हैं या फिर app स्किप भी कर सकते हैं.
Step 8
उसके बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा आपको join threads पर क्लीक करना है. और फिर आपका threads open हो जाएगा. यानी आपका threads app पर account बन गया.
तो इन 8 steps को follow करके आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी के Threads Par Account Kaise Banaye? threads पर account बनान बहुत आसान है. अगर आप सही से इन steps को follow करते हैं तो बिना किसी दुविधा के आपका threads app पर account बन जाएगा.
Conclusion
मैंने इस पोस्ट में आपको यह बताने का प्रयास किया है के Threads Par Account Kaise Banaye. threads पर account बनाना बहुत ही आसान है. अगर आप इन steps को follow करते हैं तो आप आसानी से threads app आर account create कर सकते हैं. अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment करके सवाल पूछ सकते हैं, धन्यवाद
FAQ: Threads Par Account Kaise Banaye
क्या Instagram के बिना threads पर account बना सकते हैं?
नहीं, अगर आपके पास instagram का account नहीं है तो आप threads app पर account नहीं create कर सकते. इसके लिए आपको सबसे पहले एक instagram account बनान होगा उसके बाद ही आप अपने instagram account की मदद से threads पर account बना सकते हैं.
क्या threads पर हम अपना account private कर सकते हैं?
जी हाँ, आप threads पर भी instagram की तरह ही अपना account private कर सकते हैं. फिर आपके account की पोस्ट को कोई tab तक नहीं देख सकता जब तक वह आपको follow न कर ले और आप आप उसकी follow request को approve न कर दें.