क्या आप जानते हैं के आप etsy से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं? अगर नही तो आज इस पोस्ट में आप जानेंगे के Etsy Se Paise Kaise Kamaye? बहुत से लोग online पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आता के वह किस website पर क्या online क्या काम करें के वह पैसे कमा सकें.
कुछ लोगों नें तो आज भी etsy का नाम नहीं सुना होगा. लेकिन यकीन मानिये के आप etsy से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जिन लोगों को etsy के बारे में पता होगा. उन्हें यही लगता है के etsy से पैसे कमाने के लिए उनके पास कोई physical product होना ज़रूरी है.
इसी वजह से लोग etsy पर काम नहीं करना चाहते हैं. लेकिन अगर मैं कहूँ के आप बिना physical product के भी etsy से पैसे कमा सकते हैं. तो आपके मन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा के बिना physical product के Etsy Se Paise Kaise Kamaye?
तो आज हम इसी topic पर बात करेंगे और जानेंगे के आप कैसे etsy से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इससे पहले हमें यह जानना होगा के etsy क्या है और यह कैसे काम करता है? उसके बाद ही हम इस सवाल का जवाब ख़ोज सकते हैं के Etsy Se Paise Kaise Kamaye? तो चलिए शुरू करते हैं.
Etsy क्या है?
Etsy एक e-commerce website है, जहाँ पर लोग अपने हाथों से बनायीं हुई चीज़ों को बेचने का प्रयास करते हैं. और उन को बेच कर बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं. आप etsy पर ख़रीद और बेच दोनों सकते हैं. Etsy पर लोग हाथों से बने हुए bag, jewelry, furniture, clothes और art आदि बेचते हैं.
Etsy को 2005 में Rob Kalin और Chris Maguire ने मिल कर बनाया था. यह e-commerce website America में बनाई गयी थी. इस website को बनाने का मुख्य कारण यह था के वह चाहते थे के लोग अपने हाथ के काम को बढ़ावा दें और उसे online बेच सके और पैसे कामा सकें.
अगर आपको यह लगता है के इसमें बहुत कम लोग खरीददारी करते या बेचते होंगे, तो मैं आपको बता दूँ के इस साल etsy पर उसके users की संख्या लगभग 95 million के करीब है. और etsy पर लोगों द्वारा बनाये गये store की संख्या 7 million के करीब है.
अब तो आपके मन में या सवाल ज़रूर आया होगा के Etsy Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं. क्यूंकि अगर इतने सरे users हैं तो आप भी अपना सामान बेच कर etsy से पैसे कमा ही सकते हैं.
Etsy Se Paise Kaise Kamaye?
तो चलिए अब हमारे topic की और बढ़ते हैं, जो की है Etsy Se Paise Kaise Kamaye? इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप etsy से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए ना ही आपके पास कोई physical product होना चाहिए. और ना ही आपके पास कोई ख़ास स्किल की जरूरत है. वैसे अगर आपके पास कोई स्किल है तब तो आप बहुत अच्छे तरीके से काम करके पैसे कमा सकते हैं.
वैसे तो आप etsy पर सब कुछ ही बेच सकते हैं तो आपको बनाना आता हो. लेकिन मान लीजिये आपको कुछ बनाना नहीं आता तो फिर आप कैसे etsy से पैसे कमा सकते हैं.
बहुत से लोगों का यही सवाल होता है के अगर हमें कुछ बनाना नहीं आता तो फिर Etsy Se Paise Kaise Kamaye? तो आज मैं आपको बाकि सब छोड़ कर यही बताने जा रहा हूँ के आप बिना कुछ ज्यादा मेहनत किये Etsy Se Paise Kaise Kamaye?
Etsy Se Paise Kaise Kamaye Step-By-Step
तो चलिए जानते हैं उस बेहतरीन तरीके को जिसकी मदद से आप etsy से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए ना ही आपको किसी प्रकार के physical product की ज़रूरत पड़ेगी. और ना ही किसी प्रकार की कोई ख़ास स्किल की ज़रूरत होगी. तो चलिए अब जानते हैं के बिना ज्यादा मेहनत के etsy से पैसे कमाना कैसे शुरू करें?
Digital Art
आज कल etsy पर digital art बहुत ही ज्यादा प्रचलित हुआ है. और बहुत से लोग digital art बेच कर अच्छा पैसा etsy से कमा रहे हैं. अब आपका सवाल यह होगा के अगर मुझे कोई digital art नही आता फिर Etsy Se Paise Kaise Kamaye. तो चलिए जानते हैं यह हम कैसे कर सकते हैं
Digital Art कैसे बनायें :
- सबसे पहले आपको canva पर जाना है और वहाँ पर digital art search कर लेना है. फिर आपके सामने काफ़ी ज्यादा art के tamplets आ जाएँगे. आप चाहो तो उनका इस्तेमाल कर सकते हैं या आप उनमें थोड़ा फेर बदल कर सकते हैं.
- दूसरा तरीका यह है के आप midjourney जैसे platforms का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको उनका इस्तेमाल कुछ बेहतरीन art बना लेने हैं.
Create Account
यह करने के बाद आपको etsy पर एक account create कर लेना है. Etsy पर account बनाने के लिए आपको किस किस चीज़ की ज़रूर पड़ेगी वह मैंने आपको निचे बता दिया है. और etsy पर account बनाना बहुत ही आसन है आप बहुत आसानी से यह कर सकते हैं.
- Email Address
- Mobile Number
- Pan Card
- GST Number (Optional)
- UPI ID
- Debit / Credit Card
- Bank Account
- PayPal Account
आपको etsy पर account बनाने के लिए इन सब चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी. उसके बाद आप आसानी से etsy पर account बना सकते हैं. उसके बाद आपको etsy पर एक store बनाना है.
Etsy Shop कैसे बनायें ?
तो चलिए जानते हैं के etsy पर कैसे store या shop बनाई जाती है. यहाँ पर आप step-by-step जानेगे के etsy shop कैसे बनाई जाती है.
- आपको सबसे पहले आपने account के icon पर click करना है.
- उसके बाद आपको वहाँ पर एक option दिखेगा “sell on etsy” आपको उस पर click करना है.
- उसके बाद आपको get started पर click कर देना है.
- उसके बाद यह आपको कुछ सवाल करेगा आपको उनके जवाब देने हैं.
- बस उसके बाद आपको option आ जाएगा “start your shop”
इन steps को follow करें और आपकी etsy shop बन कर तैयार हो जाएगी.
Listing कैसे Create करें?
अपनी shop बनाने के बाद काम यह आता है के आप listing कैसे करेंगे. तो चलिए जानते हैं step-by-step के etsy पर listing कैसे करते हैं.
- आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा आपको वह पर अपने द्वारा बनाया गया digital art की photo को upload कर देना है. आप जितनी चाहें उतनी photos को upload कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको आपके art के लिए एक title देना है.
- उसके बाद आपको यह बताना है के आपका digital art किसने बनाया है का, वह क्या है और आपने उसे कब बानाया है.
- उसके बाद आपको catagory select करने का option नज़र आएगा आपको वहाँ पर digital prints add करना है.
- उसके बाद आपको renewal option को manual करना है और type पर digital select करना है.
- और लास्ट में आपको अपने product की थोड़ी सी Description add करनी है.
- उसके बाद आपको आपके product का price quantity select करने के बाद save and continue पर click कर देना है.
और इसके बाद आपका digital art लिस्ट हो जाएगा. और फिर जब कोई आपके इस digital art को खरीदेगा तो आपको इससे पैसे मिलेंगे.
उसके बाद आपको payment detail add करनी है और बस आपका etsy account भी create हो गया और आपकी etsy की shop भी create हो गयी listing के साथ.
अब आपके दिमाग में यह तो आ ही गया होगा के बिना स्किल के और बिना physical product के Etsy Se Paise Kaise Kamaye?
Etsy Fees
आपको यह जानकारी दे दूँ के आप etsy पर फ्री में अपने product की listing नहीं कर सकते हैं. लेकिन इसकी फीस इतनी ज्यादा भी नहीं है के आप listing ही नहीं कर सकते हो. तो चलिए जानते हैं के etsy की फीस कितनी है.
- Etsy की listing फीस है $0.20 यानि लगभग 17 रूपये के बराबर.
- Etsy की ट्रांजेक्शन फीस है 5%. आपने अपने बेचे हुए product के rate का 5% etsy को देना होगा.
- Etsy की option subscription फीस है $10 महिना.
- Etsy की पैटर्न फीस है $15
Conclusion:
इस पोस्ट में मैं आपको यह बताने का प्रयास किया है के Etsy Se Paise Kaise Kamaye? मैंने इस पोस्ट में आपको एक साधारण तरीका बताया है जिससे आप etsy से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप comment करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं. धन्यवाद.
FAQ: Etsy Se Paise Kaise Kamaye?
How To Sell On Etsy India?
अगर आप etsy india में sell करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है. आपको बस etsy की website पर जाना है अपना account create करना है. उसके बाद आपको कुछ स्टेप्स को follow करके एक shop create करनी है. और फिर वह पर आपको listing करनी है अपने product की. आपको एक minimum fees भी देनी होगी product listing की. और इस तरह से आप etsy india में sell कर सकते हैं.
How To Buy From Etsy in India?
आप बहुत आसानी से सामान ख़रीद सकते हो etsy से india में. यह आपके address पर depend करता है. अगर आप digital product खरीदते हैं तो उसे आप दुनिया के किसी भी कोने में खरीद या बेच सकते हैं. और अगर आप physical product खरीदते हैं तो यह इस बाद पर निर्भर करता है के etsy का seller आपके address तक वह product ship कर सकते हैं या नहीं.
क्या etsy से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ, etsy से पैसे कमाए जा सकते हैं. और बहुत से लोग etsy से दिन का 1000 से 2000 बहुत ही आसानी से कमा रहे हैं. अगर आपके मन में भी यह सवाल है के Etsy Se Paise Kaise Kamaye? तो आप इस पोस्ट को पढ़ के etsy से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
क्या मैं etsy पर भरोसा कर सकता हूँ?
जी हाँ, आप etsy पर india में और दुनिया के किसी भी कोने में भरोसा कर सकते हैं. यह एक trusted e-commerce website है. जहाँ पर आप पुराना यानि विंटेज सामान और हाथों से बना सामान ख़रीद और बेच सकते हैं.