Computer Shortcut Key PowerPoint | कंप्यूटर शॉर्टकट कीज हिंदी में

क्या आप भी Microsoft PowerPoint में presentation बनाते समय समय की बचत करना चाहते है । अगर हां तो यह ऑर्टिकल खास आपके लिए है । आज हम विस्तार से जानेंगे Computer Shortcut Key PowerPoint के बारे में । इन शॉर्टकट keys की मदद से आप न सिर्फ काम तेजी से कर पाएंगे बल्कि अपनी प्रोडक्टिविटी भी कई गुना बढ़ा सकते है ।

Computer Shortcut Key PowerPoint को अलग अलग से जान सकते है ताकि हम अंत में PowerPoint की Shortcut keys के बारे में विस्तार में चर्चा कर सकते है |

कंप्यूटर : सबसे पहले हम कंप्यूटर के बारे में बात कर सकते है | एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो डाटा को प्रोसेस करती है और प्रोसेस करके हमें सुचना प्रदान करती है | इसके बाद हम जानेंगे shortcut key क्या है |

Shortcut key के क्या है

Computer Shortcut Key PowerPoint जानने से पहले हम जानेगें की शॉर्टकट के होती क्या है ? शॉर्टकट कुंजी या शॉर्टकट कीज वे कुंजियों का विशेष सयोंजन है जिन्हें एक साथ दबाकर किसी विशेष कार्य या कमांड को तेजी से व आसानी से किया जाता है |

उदाहरण के लिए हम कंप्यूटर में किसी फाइल या Text को कॉपी या पेस्ट करते है तो हमे माउस से पहले सेलेक्ट करना पड़ेगा फिर राईट क्लिक करके कॉपी करना फिर वैसे ही कमांड देकर पेस्ट करना पड़ता है | वही यदि हम shortcut key से कॉपी पेस्ट करने लगे तो फाइल या text को सलेक्ट करके Ctrl+C से कॉपी हो जाता है और जहा पेस्ट करना है वह ctrl+v करके पेस्ट हो जाता है
| इस तरह से shortcut keys हमारे कंप्यूटर के कार्य को आसान और तेज़ करते है |

इस प्रकार से हम जान चुके है कि Computer Shortcut Key PowerPoint को अलग अलग से जान चुके है |

Microsoft PowerPoint क्या है

Microsoft PowerPoint एक प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है । यह MS Office पैकेज का हिस्सा है । इसके जरिए आप स्लाइड बनाकर किसी भी टॉपिक को visually present कर सकते है ।

PowerPoint का उपयोग

PowerPoint आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है इसके उपयोग को हम निम्नलिखित तरीके से समझ सकते है :

  • शिक्षा ( Education) : Project, lectures seminars के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा PowerPoint का प्रयोग किया जाता है ।
  • व्यापार ( Business) : आज के समय में व्यापर में प्रेजेंटेशन बनाने, रिपोर्ट्स बनाने व मीटिंग्स के लिए PowerPoint का उपयोग होता है |
  • कॉर्पोरेट प्रशिक्षण ( Corporate Training ) : Employee ट्रेनिंग व वर्कशॉप के लिए |
  • व्यक्तिगत (personal ) : व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी पॉवरपॉइंट का इस्तेमाल किया जाता है जैसे : Resume, Portfolio या Event Planning के लिए |

PowerPoint के Main Features

PowerPoint के मुख्य फीचर में निम्लिखित सम्मिलत है :

  • Text व Images : कंटेंट को को बनाने के लिए Images व Text कि सुविधा प्रदान करता है |
  • स्लाइड्स ( Slides ) : प्रेजेंटेशन बनाने के लिए पेजेज ( Pages ) |
  • Animations : Text व Objects में मोशन जैसे इफ़ेक्ट |
  • ट्रांजीशन इफ़ेक्ट : ट्रांजीशन के बीच में स्पेशल इफ़ेक्ट |
  • चार्ट्स व ग्राफ्स : डाटा को आसानी से visualize करना |
  • Themes व Templates : Pre – Designed Layout भी हमें पॉवरपॉइंट में मिलते है जो हमारी प्रेजेंटेशन को प्रोफेशनल लुक देते है |

PowerPoint versions

PowerPoint 2003

PowerPoint 2007

PowerPoint 2010

PowerPoint 2013

PowerPoint 2016

PowerPoint 2019

PowerPoint 2021 & Microsoft 365 ( Latest)

Basic Computer Shortcut Key PowerPoint

इस प्रकार से हम Computer Shortcut Key PowerPoint को अलग अलग से जान चुके है | अब हम पॉवरपॉइंट की shortcut keys के बारे में अलग अलग तरीके से जानेंगे जानेंगे |

Basic

shortcut keyFunction
ctrl + Nनई प्रेजेंटेशन खोलना
ctrl +Existing फाइल खोलना
ctrl + Sफाइल save करना
ctrl + shift + S/ F12Save as
ctrl + Pप्रिंट करना
ctrl + Yredo
ctrl + Zundo
ctrl + Cकॉपी करना
ctrl + Vपेस्ट करना
ctrl +

Slides se related Shortcut keys in PowerPoint

shortcut keyFunction
ctrl + Mनई Slide insert करना
ctrl + DCurrent स्लाइड डुप्लीकेट करना
ctrl + Shift + Dसेलेक्ट objectडुप्लीकेट करना
ctrl + shift + up/downस्लाइड को ऊपर/नीचे move करना

Formatting Shortcut keys

shortcut keyFunction
ctrl + Aपूरी स्लाइड के कंटेंट को सेलेक्ट करना
ctrl + BText को Bold करना
ctrl + IText को Italic करना
ctrl + UText को Underline करना
ctrl + EText को Center Align करना
ctrl + LText को Left Align करना
ctrl +Text को Right Align करना

Presentation ModeShortcut Keys

shortcut keyFunction
F5Presentation शुरू से प्ले करना
Shift + F5current स्लाइड से प्ले करना
EscPresentation mode से बाहर निकलना
N / spacebar / →Text को Underline करना
P/ ←पिछली स्लाइड पर जाना
Bस्क्रीन black करना
Wस्क्रीन White करना

Advance Computer Shortcut Key Powerpoint

shortcut keyFunction
Alt + F5Presenter view start करना
ctrl + shift + CFormatting Copy करना
ctrl + shift + VFormatting paste करना
Alt + N , PPicture insert करना
Alt + N, S, HShape insert krna
ctrl + Shift+ FFont change dialog box khilna
ctrl + Shift+ PFont size change dialog box

PowerPoint navigation shortcut key

shortcut key
Function
ctrl + Tabopen presentations kee bich switch jrna
xtrl + FFind fialog box
ctrl + Hreplace dialog box
Alt + TabWindow switch krna
shift + TabReverse Nevigation

Mac Users के लिए PowerPoint shortcut key

shortcut keyFunction
Command + OOpen File
Command + SSave File
Command + ZUndo
Command + YRedo
Command + CCopy
Command + VPaste
Command + XCut
Command + BBold
Command + IItalic

इस तरह हमने शॉर्टकट कीस के बारे में जाना कि कैसे हम इन शॉर्टकट कीस का उपयोग करके आसानी से PowerPoint पर काम कर सकते है |

कंप्यूटर शॉर्टकट कीज़ को याद करने के टिप्स

अब सवाल आता है कि इन शॉर्टकट कीस को याद कैसे किया जा सके जिस से आसानी से कार्य को किया जा सके और हम निम्नलिखित टिप्स से पॉवरपॉइंट के शॉर्टकट कीस को याद कर सकते है :

  • Daily प्रैक्टिस करें : जब भी आप काम करते हो ज्यादा से ज्यादा शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल करो |
  • एक चार्ट बनाओ और जहाँ भी काम करते हो उसे वहां रखो ताकि जरूरत पड़ने पर देख कर काम किया जाये |
  • category wise सीखे : category के हिसाब से लिस्ट बनाये जिसमे Text, Slide, Slideshow अलग अलग बनाये और उसी हिसाब से सीखे |
  • जो ज्यादा उसेफुल और उसे हिने वाली शॉर्टकट कीस है वो monitor के पास ही लगाये |

निष्कर्ष

इस प्रकार हमने जाना की शॉर्टकट क्या है और किस तरह ये हमारे काम को प्रोफेशनल व फ़ास्ट करता है | आधुनिक युग में काम को आसानी से और तेज़ी से करके productivity बड़ा सकते हो | अब आप इन शॉर्टकट कीस को सीखे और ककरी को आसान बनाये |

1 thought on “Computer Shortcut Key PowerPoint | कंप्यूटर शॉर्टकट कीज हिंदी में”

Leave a Comment