आज की पोस्ट का विषय है कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें (Computer ko mobile se kaise connect kre) आधुनिक युग में मोबाइल और कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है । सुबह उठने से सोने तक किसी न किसी तरीके से मोबाइल हम इस्तेमाल कर ही रहे होते है ।
सोशल मीडिया ने इंसान को एक दूसरे से जोड़ना आसान कर दिया है और लोग कंटेंट देखने और बनाने में व्यस्त रहने लगे है । कंप्यूटर, लैपटॉप को भी लोग काम करने, मनोरंजन के लिए, डाटा बैकअप, इंटरनेट इत्यादि के लिए इस्तेमाल करते है और लोगों के मन में सवाल रहता है कि कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें (Computer ko mobile se kaise connect kre ), लेकिन इसे जानने से पहले ये जानना आवश्यक है कि हमें मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने की क्यूँ आवश्यकता होती है जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है ।
कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करने की आवश्यकता क्यों है
- फाइल ट्रांसफर करने के लिए :- हम दिन में बहुत से फोटो वीडियो बनाते है जिनको हम कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने पड़ सकता है ।
- मोबाइल का इंटरनेट कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए :- कई बार हमारे पास वाईफाई या ब्रॉडबैंड का इंटरनेट नहीं होता है तो हम अपने मोबाइल का इंटरनेट भी कम्प्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए हमें मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने पड़ता है ।
- मोबाइल को चार्ज करने के लिए :– कई बार आपके पास चार्जर का अडाप्टर नहीं होता हैं । ऐसे में हम लैपटॉप या कंप्यूटर से मोबाइल को चार्ज कर सकते है । चार्जिंग स्लो होती है लेकिन आपातकालीन स्थिति में काम आ सकती है ।
- स्क्रीन मिररिंग :- कई बार हम मोबाइल में प्ले होने वाली फिल्म या वीडियो आदि को बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते है तो हम स्क्रीन मिररिंग का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए भी हमें मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने पड़ता है ।
- बैकअप या डाटा रिकवरी :– कई बार हमारा मोबाइल के डाटा ( फोटो, वीडियो) से मोबाइल भर जाता है और हम अपनी यादों को डिलीट नहीं करना चाहते है तो हम बैकअप के तौर पर कंप्यूटर में डाटा रखते है जिसके लिए हमें कंप्यूटर को मोबाइल से जोड़ने लड़ता है ।
- इनके अलावा सॉफ्टवेर अपडेट व टेस्टिंग इत्यादि के लिए भी कम्प्यूटर को मोबाइल से जोड़ने पड़ सकता है ।
मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने के तरीके (Computer ko mobile se kaise connect kre)
निम्नलिखित तरीको से हम कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करते है :
USB केबल से कंप्यूटर को मोबाइल से जोड़ना
ये सबसे आसान तरीका है । इससे आसानी से कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा शेयर किया जा सकता है|
निम्नलिखित आसान स्टेप्स की मदद से आप कंप्यूटर को मोबाइल से जोड़ सकते है:
- मोबाइल को USB केबल द्वारा कंप्यूटर से जोड़े |
- चार्जिंग केबल या USB केबल जो मोबाइल के साथ मिली होती है उसे कंप्यूटर के USB पोर्ट में जोड़े औ दूसरा सिरा मोबाइल से जोड़े |
- मोबाइल में स्क्रीन पर ही Charging only, file transfer/MTP, USB tethring, media device चार विकल्प आयेंगे ।

- चार्जिंग only: इससे मोबाइल सिर्फ चार्ज ही होगा ।
- फाइल ट्रांसफर : इसे चुनने के बाद आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
- USB tethering: इससे हम मोबाइल का डाटा कंप्यूटर में इस्तेमाल के सकते है ।
- मीडिया डिवाइस : इससे सिर्फ फोटोज ही ट्रांसफर किया जाते है ।
- विकल्प में फाइल ट्रांसफर (file transfer)चुने ।
कंप्यूटर में this PC या my computer में जाए वहां आपके मोबाइल का नाम दिखेगा जैसा फोटो में दिखाया गया है।
- उसके बाद आपको मोबाइल के फोल्डर दिखना शुरू हो जाएंगे ।
- फोल्डर से आप फाइल को कॉपी करके कंप्यूटर में डाल सकते है ।
वाईफाई के द्वारा कंप्यूटर को मोबाइल से जोड़ना
कई बार हमारे पास USB केबल उपलब्ध नहीं होती है । ऐसी स्थिति में हम wifi से कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है ।
निम्नलिखित तरीके से आप wifi से कंप्यूटर जोड़ सकते है ।
- Wifi hotspot से इंटरनेट शेयर करना
अपने मोबाइल का इंटरनेट आप कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करे । इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग के जाना पड़ेगा फिर hotspot and tethering से हॉटस्पॉट ऑन करें । ( Setting>hotsopt and tethering)

फिर कंप्यूटर या लैपटॉप का वाईफाई ऑन करें और कनेक्ट करें । कई बार हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगा होता हैं तो पासवर्ड डालना पड़ सकता है ।
Shareit या xender से फाइल ट्रांसफर कर सकते है
इसके लिए आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में Xender app डाउनलोड करनी पड़ेगी ।
मोबाइल ऐप में connect to PC पर क्लिक करे ।
QR code scan करें या हॉटस्पॉट कनेक्शन बनाएं ।
अब आप मोबाइल कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कर सकते है ।
Blutooth से कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे जोड़े ?
अगर आप छोटी फाइल को शेयर करना चाहते है तो Blutooth एक अच्छा विकल्प हो सकता है जैसे कोई फोटो या ऑडियो ।
नीचे दिए हुए आसान से स्टेप्स से आप ब्लूटूथ से मोबाइल कंप्यूटर को जोड़ सकते है ।
- मोबाइल और कंप्यूटर का ब्लूटूथ ऑन करें ।
- कंप्यूटर से मोबाइल के ब्लूटूथ को पेयर करें :-
- Setting> devices > blutooth and other devices पर जाएं ।
- Add new device पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल के ब्लूटूथ का नाम दिखेगा उसे चुनें ।
- Pairing code को कन्फर्म करें ।
अब आप छोटी ऑडियो या कम साइज का फोटो भेज सकते है । ब्लूटूथ से फाइल को ट्रांसफर करने में समय लगता है बड़ी फाइल भेजने में कई घंटों का समय लग सकता है । बड़ी फाइलों को भेजने के लिए wifi अच्छा विकल्प हो सकता है ।
निष्कर्ष
उपरोक्त तीन तरीके से आप मोबाइल को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें ( Computer ko mobile se kaise connect kre) । अब आपको समझ आ गया होगा कि तीनों तरीकों में सबसे धीमा तरीका ब्लूटूथ है जबकि wifi वायरलेस कनेक्शन बनाता है और USB भी एक अच्छा व तेज तरीका फाइल ट्रांसफर करने का हो सकता है ।
अन्य कंप्यूटर से संबधित जानकारी के लिए Hindi-Idea.com से जुड़े रहे |