Scalenut AI Powered SEO Tool – Review In Hindi

आज की तारीख़ में AI बहुत ही चर्चित विषय है. और आज आपको online दुनिया भर के AI tools देखने को मिल जाएँगे. और आज इस पोस्ट में मैं भी एक नये AI content writing tool के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ जिसका नाम है Scalenut. यह एक बहुत ही बेहतरीन AI content writing tool है.

आपको बहुत सारे AI content writing tool online देखने को मिल जाएँगे. जैसे के Copy.ai, WordHero, Writesonic, ClosersCopy, Rytr, आदि. लेकिन Scalenut AI इन सब से बेहतरीन content writing tool है. और इस tool में आपको बहुत से फीचर मिलेंगे जिसके बारे में इस पोस्ट में detail में लिखा गया है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

तो चलिए Scalenut AI के बारे में detail में जानते हैं. जैसे की इसका इतिहास, यह कैसे काम करता है, आप Scalenut AI की मदद से क्या-क्या कर सकते हैं, और किस तरह का कंटेंट लिख सकते हैं.

Disclaimer: यह review personal experience के आधार पर लिखा गया है. परिणाम व्यक्तिगत परिस्थितियों और उपयोग के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। इस review का उद्देश्य जानकारी और insights प्रदान करना है, और इसे professional सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी खरीदारी निर्णय लेने से पहले कृपया गहन शोध करें और अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं पर विचार करें।

Scalenut के बारे में जानकारी

Scalenut एक content writing tool और research tool है. Scalenut AI tool की स्थापना Gaurav Goyal and Mayank Jain द्वारा साल 2020 में की गयी थी. इस tool का Headquarter Gurugram भारत में है. आप इसे indian AI content writing tool भी कह सकते हैं. Scalenut के दुनिया भर में 100K से अधिक users हैं.

Scalenut द्वारा advanced technologies का और artificial intelligence का इस्तेमाल किया जाता है एक अच्छा article bnane के लिए जो की आसानी से rank कर सकता है. आप इस Scalenut AI tool के द्वारा सेकंड में अलग-अलग categories और high quality वाले content generat कर सकते हैं. यह tool आपको 40 से अधिक templets प्रदान करता है.

Features Of Scalenut

तो चलिए बिना देरी किये अब यह जानते हैं के Scalenut में हमें किस तरह के feature मिलते हैं और हम Scalenut tool की मदद से क्या-क्या कर सकते हैं. Scalenut हमारी किस तरह से मदद कर सकता है और क्या हम इसके द्वारा बेहतरीन content लिख सकते हैं.

SEO Tools

तो सबसे पहले आते हैं Scalenut AI tool के seo tools. Scalenut आपको 3 seo tools देता हैं जिसके अन्दर आते हैं Keyword Planner, Article Writer, और Content Optimizer. तो चलिए अब इनके बारे में detail में जानते हैं के यह किस तरह से काम करते हैं.

#1 Keyword Planner

Keyword Planner में आप keyword research कर सकते हैं यह आपको detail में आपके search किये गये keyword से related बहुत सारे keywords आपको दे देता है और आप चाहो तो एक ही click पर उन keywords पर content भी generate कर सकते हैं. keyword planner आपको एक ही click में सारे keyword दे देता है.

आपको यहाँ पर अपना keyword add करना है और फिर आपको अपनी country select करनी है और फिर create पर click कर देना हैं.

Scalenut keyword planner

आपको इसके इस feature में आपको keywords, relevance, CPC, और monthly search volume show करता है. जिसके आधार पर आप कंटेंट लिख सकते हैं.

Scalenut keyword planner

#2 Article Writer

Article writer आपको आपके keyword पर एक article generate कर के देगा जिस keyword पर आप rank करना चाहते हैं. यह आपका article seo फ्रेंडली generate करके देगा जो की एक बहुत अच्छी बात हैं. आप उस article को अपने हिसाब से optimize कर सकते हैं.

आपको इसमें वह keyword लिखना है जिसपे आप rank करना चाहते हैं और उसके बाद अपनी country select करने के बाद आपको create पर click कर देना है.

Scalenut Article Writer

इसके बाद आपको title create करना है. title select करने के बाद आपको अपने article की आउटलाइन create करनी है उसके लिए आपको create आउटलाइन पर click करना है. यह सब करने के बाद आपके सामने एक option आएगा जिसमें आपको generate writing points पर click करके article तयार करना है. आख़िर में आपको generate content click करना है और आपका article तैयार हो जाएगा.

Scalenut  Article Writer

#3 Content Optimizer

Content optimizer एक बहुत ही अच्छा फीचर Scalenut द्वारा आपके लिए दिया गया है. अगर आप नये-नये कंटेंट writer और blogger हैं तो. आप इसमें अपने content का url paste करके चेक कर सकते हैं के आपके content में कहाँ-कहाँ improvment की ज़रूरत है.

यह आपको seo score बताता है, इसमें आपको seo score को बढ़ाने के लिए suggession मिलेंगे word काउंट के बारे में बताया जाएगा.आप अपने कंटेंट को कैसे seo friendly बना सकते हो यह आपको उसकी पूरी जानकारी देगा. अगर आप नए blogger हो तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप यह जानना चाहते हैं के एक successful blogger कैसे बने तो आप यहाँ click करें.

AI-Powered Templates

तो चलिए अब यह जानते हैं के AI-Powered Templates में आपको क्या-क्या features मिलेंगे. मैं आपको बता दूँ के आपको इसमें 40 से ज्यादा templates मिलेंगे. जो की आपके कामों को बहुत हीआसान बना देंगे. और अप इसके द्वारा अपना बहुत सा समय बचा सकते हैं. तो चलिए अपना समय बचाते हैं ओत जानते हैं इन AI-Powered Templates के बारे में के scalenut हमें किस तरह के AI-Powered Templates देता है.

#1 Product Descriptions

Product Descriptions यह आपके लिए बहुत काम आ सकता है अगर आप affiliate marketing करते हैं तो या फिर आप content creator हो. आपको बस brand का नाम डालना है और उस brand की थोड़ी से description और scalenut AI आपको Product Descriptions generate करके दे देगा. यह आपका बहुत समय बचाएगा.

Product Feature List

Product Feature List आपको किसी भी product की Descriptions detail में और bullet point में बना कर देता है. आपको इसमें बस product का नाम और keyword को add करना है और यह आपको product की Descriptions और उसके feature list बना कर दे देगा.

E-commerce Product Description

अगर आप affiliate marketing करते हैं तो यह tool आपके काम का है. क्यूंकि आप इस tool के माध्यम से किसी भी E-commerce Product की Description आसानी से लिख सकते हैं. आपको बस product का नाम और उसकी छोटी सी Description लिखनी है और यह आपका काम पूरा कर के देगा.

Customer Review Responder

अगर आपको किसी customer दारा दिए गये review का जवाब देना है तो आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस brand का नाम, customer का review, customer का नाम, और उसके द्वारा दी गयी रेटिंग को add करना है और फिर यह आपको customer के review का एक best respond generate कर के दे देगा.

#2 Article Copywriting

Article Copywriting के अंदर आपको article generate करने के लिए बहुत से tool मिलेंगे. आप in tools का इस्तेमाल करके आसानी से एक अच्छा article लिख सकते है और उस article तो rank भी करवा सकते हैं. तो चलिए अब detail में जानते हैं के आपको Article Copywriting में कौन कौन से scalenut AI tools मिलते हैं.

Blog Outline Creator

अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए एक best Outline generate करनी है तो scalenut आपके लिए यह कम कुछ सेकंड में करके दे देगा. आपको इसके Blog Outline Creator पर जाना है और अपने ब्लॉग के बारे में detail में इसे बताना है और अपने ब्लॉग के context के बारे में बताना है और फिर generate पर click करना है. और यह आपको आपके ब्लॉग के लिए सबसे best Outline create कर के आपको दे देगा.

Sentence Rewriter

Sentence Rewriter किसी sentence को rewrite करने का काम करता है. अगर आप अपने लिखे गये या scalenut द्वारा लिखे गये किसी sentence से खुश नहीं है तो आप इस tool का इस्तेमाल करके किसी भी sentence को rewrite कर सकते हैं.

Paragraph Generator

अगर आप अपने किसी article का Paragraph Generate करना चाहते हैं तो आप scalenut द्वारा दिए गये इसके Paragraph Generator tool का इस्तेमाल कर सकते हैं यह scalenut AI द्वारा आपके लिए एक seo friendly paragraph लिख कर आपको दे देगा. आपको बस अपने article से related थोड़ी जानकरी इसको देनी होगी और यह बहुत आसानी से आपको एक paragraph generate कर के देगा.

Heading to a Paragraph

आप अपनी हैडिंग के द्वारा भी paragraph generate कर सकते हैं. आपको बस Heading to a Paragraph पर click करना है और अपनी heading यहाँ पर paste करनी है और यह आपको आपके heading के आधार पर paragraph generate कर देगा.

Meta Description

आप scalenut की AI की मदद से अपने article के लिए Meta Description generate कर सकते हैं. जैसा के आप जानते हैं के Meta Description किसी भी article को rank करवाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है तो आप scalenut की मदद से एक best Meta Description generate कर सकते हैं.

Introduction Paragraph

आप अपने ब्लॉग के लिए एक best Introduction Paragraph भी scalenut ai के द्वारा बना सकते हैं. तो अगर आप चाहते हैं के आपके ब्लॉग पर लोग आए और आपके ब्लॉग को पूरा पढ़ें तो आपके ब्लॉग का Introduction Paragraph बहुत ही शानदार होना चाहिए.

Blog Title Creator

अगर आपको एक बेहतरीन title लिखने में दिक्कत आती है तो scalenut आपकी यह दिक्कत को भी ख़त्म कर देगा. क्यूंकि आप scalenut के द्वारा अपने article के लिए एक best title भी इसके द्वारा generate कर सकते हैं.

और इसी प्रकार के बहुत से tool हैं जो आपके article को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. इसके अन्य tool हैं Conclusion Paragraph generator, Blog Ideas, Simplify a Sentence, First person to Third Person Converter, Active to Passive Converter, और Passive to Active Voice Converter.

#3 Video Content

अगर आप youtuber हैं या किसी तरह के video content बनाते हैं तो scalenut ai tool आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है. क्यूंकि आप इसके द्वारा video के लिए भी content generate कर सकते हैं. अगर आप एक successful youtuber बनना चाहते हैं तो scalenut ai tool आपके बहुत काम आ सकता है. तो चलिए जानते हैं के आप video content में क्या-क्या generate कर सकते हैं.

Video Title

सबसे पहले तो आप scalenut ai video content generator की मदद से अपनी video के लिए एक catchy title बना सकते हैं. जो की किसी भी video के लिए बहुत ही ज़रूरी है. आप बस अपनी video के बार में एक short डिस्क्रिप्शन लिखें और यह आपको एक best video title generate करके देगा.

Video Script Outline

आप scalenut की मदद से आपनी video के लिए स्क्रिप की आउटलाइन भी generate कर सकते हैं. बस आपको अपनी video का title paste करना है और आपकी video script की आउटलाइन आपके लिए generate कर दी जाएगी.

Video Description

आप video title द्वारा ही अपनी video के लिए Description भी बना सकते हैं. तो आपके बहुत से काम scalenut सेकंड में पूरा कर सकता है. यह अब तक का सबसे बहरीन और सस्ता AI content writing tool है.

Video Hook & Introduction

आप scalenut के द्वारा अपनी video के लिए एक hook और एक best Introduction अपनी video के लिए बना सकते हैं. अगर आप youtube में beginner हैं तो आपको इस tool का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए. क्यूंकि यह tool आपके videos में लोगों को attract करने का बेहतरीन काम कर सकता है.

#4 Social Media Post

Scalenut AI tool के द्वारा आप अपनी social media की reach भी बढ़ा सकते हो. क्यूंकि यह आपको social media post के लिए भी बहुत से tool प्रदान करता है. जिनके माध्यम से आप अपने social media की reach आसानी से बढ़ा सकते है. तो अब यह जानते हैं के यह आपको social media post के लिए किस तरह के tool प्रदान करता है.

Business Name Generator

अगर आपका किसी तरह का कोई brand है या आप किसी तरह की website बनाना चाहते हैं तो यह tool आपके लिए एक best name suggest करके आपको देगा. और मैंने इसे personally इस्तेमाल किया है. यह scalenut ai tool बहुत अच्छा काम करता है.

Slogan Generator

यह आपके social media या business के लिए एक best slogan generate कर सकता है. आपको बस अपने business या social media से related keyword इस पर लिखना है और यह उस keyword से related एक best slogan आपको लिख कर दे देगा.

Bio Generator

अगर आपको अपनी social media profile में एक अच्छी Bio लिखने में दिक्कत आ रही हो तो आपका इसका इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप Instagram में content बनाते हैं तो आपको यह अच्छे से पता होगा के bio किसी भी social media platform की ग्रोथ के लिए कितना ज़रूरी है. तो अगर आपको bio लिखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपसे bio generate कर सकते हैं. और आप और लोगों की bio generate करने के लिए service भी provide ओअर सकते हैं. जिसके लिए आप लोगों से कुछ amount charge कर सकते है.

LinkedIn Headline Generator

अगर आप linkedin में headline generate करना चाहते हैं तो आप इस scalenut ai tool की हेल्प से बहुत आसानी से यह कर सकते है.

LinkedIn Summary Generator

और आप linkedin की Summary भी Generate कर सकते हैं. जिसके कारण आपकी linkedin profile की reach और अधिक बढ़ जाएगी और आपकी profile एक professional profile लगेगी और आपको और अधिक प्रोजेक्ट मिल सकते हैं.

Social Media Posts

आप अगर एक अच्छी social media पोस्ट लिखना चाहते हैं तो scalenut आपका यह काम चुटकियों में कर सकता है. और आपके सभी social media platform के लिए best Social Media Posts लिख सकता है.

#5 Copywriting

आपको scalenut ai tool द्वारा Copywriting का option भी मिलता है. जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से Copywriting कर सकते हैं. आपको इस Copywriting tool में क्या क्या option मिलेगे यह जान लेते हैं.

  • Attention Interest Desire Action (AIDA)
  • Problem Agitate Solution (PAS)
  • Before After Bridge (BAB)
  • Feature to Benefit

#6 Question & Answer Content

Scalenut आपको Question & Answer Content का भी option देता है जो की आपके लिए बहुत की काम का हो सकता है. अगर आप एक कंटेंट writer हैं तो आपको अपने हर ब्लॉग पोस्ट में एक Question & Answer का section ज़रूर add करना होता है. तभी आपका कंटेंट एक रिच कंटेंट माना जाता है.

Answer a Question

इसमें आपको सिर्फ अपना सवाल यहाँ पर paste कर देना है और यह आपको एक best and human rotten answer लिख के दे देगा. तो यह आपके लिए बहुत काम आ सकता है. अगर आप इसका इस्तेमाल सही से करना समझ सकें तो.

Engaging Questions

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है के अपने कंटेंट से related क्या FAQ अपनी पोस्ट में डालें तो. यह आपके लिए बहुत की काम आएगा क्यूंकि आपको यहाँ पर सिर्फ अपना topic और कंटेंट idea लिखना है. और यह tool आपको सबसे best और related सवाल आपके लिए लिख कर दे देगा. और आप फिर उन सवालों को अपने ब्लॉग में add करें और अपने ब्लॉग को रिच ब्लॉग बनाएं.

Answer a Question in Bullet Points

अगर आप किसी सवाल का जवाब bullet points में देना चाहते हो तो scalenut ai के इस tool का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. क्यूंकि यह tool आपको आपके सवाल का जवाब bullet points में देगा.

Quora Answers

आप अच्छे से जानते होंगे के Quora एक बहुत बढ़ा social platform है. और अगर आप एक कंटेंट writer है तो आप यह भी जानते हैं के आप Quora में सवालों के जवाब दे कर अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic ला सकते हैं. तो scalenut द्वारा आपको यह ai tool भी दिया जाता है जिसमें आप Quora के सवालों के जवाब दे सकते हैं. आपको बार Quora से सवाल copy करके यहाँ पर paste करना है और आप आसानी से अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

#7 Email Copywriting

Email Copywriting में आपको 2 बेहतरीन tools दिए गये हैं जो की email marketing के लिए बहुत काम आते हैं. अगर आप एक email marketer हैं तो आपके पास यह tool ज़रूरी होने चाहिए.

  • Catchy Email Subject Lines
  • Sales Email Generator

#8 Advertisement Copies

अगर आप अपने business की या अपनी website की add चलाना चाहते हैं तो यह scalenut द्वारा दिया गया tool आपके काम का tool साबित हो सकता है. क्यूंकि इसके मध्यम से आप बहुत से platform के लिए ads से related बहुत से कामों को चुटकियों में कर सकते हैं. चलिए जानते हैं के Advertisement Copies में scalenut क्या क्या देता है.

  • Facebook Headlines
  • Google Descriptions
  • Google Headlines
  • Facebook Primary Text
  • LinkedIn Text Ads Headline
  • LinkedIn Text Ads Description
  • Google My Business Description

तो यह थे scalenut के AI-Powered Templates जो की आपके बहुत काम आ सकते हैं. आप scalenut ai tool की मदद से बहुत से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप एक blogger हैं तो आप अपने ब्लॉग को बनाने में और अच्छे से google में rank करवाने के काम में ला सकते हैं. और आप scalenut की मदद से अपने business को भी बढ़ा सकते हैं. आप जानते हैं hard work से बेहतर smart work होता है. तो smart काम करें इस बेहतरीन scalenut ai tool के साथ.

अगर आप इस scalenut tool को ख़रीदना चाहते हैं तो आप इस link के माध्यम से इस tool को ख़रीद सकते है. और साथ ही आप इस tool पर discount भी पा सकते हैं अगर आप इस tool को इस link से खरीदते है. click here

Scalenut Pricing

अब scalenut की कीमत के बारे में जान लेते हैं. scalenut के 3 pricing plans हैं monthly और annual subscriptions. तो चलिए अब यह जानते हैं के आपको scalenut को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे.

अगर आप और Ai Content Writing Tools के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ज़रूर पढना चाहिए: 7 AI Content Writing Tools That Will Help You Write Better, Faster, and More Consistently

Free Trial

अगर आप अभी इस scalenut ai content writing tool को ख़रीदना नहीं चाहते है तो आप इसका 7 दिन का free trail ले सकते हैं. और फिर अगर आपको यह tool अपने काम के हिसाब से और इस tool का काम अच्छा लगता है तो आप उसके बाद इस tool को ख़रीद सकते हैं. अगर आप scalenut का ट्रायल लेना चाहते हैं तो यहाँ click करें.

Payment Methods

अगर आप scalenut को ख़रीदना चाहते हैं तो, यह इन payment methods का इस्तेमाल करते हैं. आप Debit और Credit cards से payment करके इस tool को ख़रीद सकते हैं.

Refund Policy

Scalenut ai content writing tool की अभी तक कोई refund policy नहीं है. मगर हो सकता है के आने वाले समय में यह अपनी refund policy को लागु कर दें. और अभी के लिए आप इनका प्लान तभी ख़रीदें जब आप पूरी तरह से सहमत हों के आपको scalenut ai tool को ख़रीदना है.

Scalenut Discount Code

अगर आप चाहते हैं के आपको scalenut ai tool को खरीने में discount चाहिए तो आप हमारे इस scalenut discount code का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस discount code का इस्तेमाल करने से आपको आपकी ख्ररीद पर 20% का discount मिलेगा. यह रहा आपका scalenut discount code: “FOREVER20

निष्कर्ष:

Scalenut ai tool एक बेहतरीन content writing tool है. जो की आपको एक अच्छा और बेहतर quality के long form content लिखने में आपकी मदद कर सकता है, या आप यह भी कह सकते हैं के यह आपके लिए बेहतरीन content generate करके दे सकता है.

Scalenut tool आपको निम्नलिखित feature प्रदान करता है:

  • Keyword Planner
  • Article Wrieter
  • Content Optimizer
  • Product description
  • Article Copywriting
  • Video Content
  • Social Media Post
  • Copywriting (Frameworks)
  • Website Copy
  • Q&A Content
  • Email Copywriting
  • Advertisement Copies

अगर आपको यह article अच्छा लगा तो हमें follow करें और इस post अपने social media में और अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें: धन्यवाद

FAQ’s About Scalenut

Scalenut का उपयोग किसे करना चाहिए?

Scalenut का उपयोग मुख्य रूप से content writer और copywriters, अगर आप लोगों को ad service provide कराते हैं तो भी आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्माल business owner, social media and email marketers, और seo experts. आदि इन सभी के लिए यह scalenut सबसे बेहतरीन साबित होगा.

Scalenut आपके लिए क्या-क्या लिख सकता है?

Scalenut आपके लिए long फॉर्म content लिख सकता है, seo फ्रेंडली content लिख सकता है. email marketing के लिए email लिख सकता है. आपके लिए social media पोस्ट लिख सकता है. website copies, product descriptions और बहुत कुछ. आप अपने लिखे हुए कंटेंट को भी इसमें बेहतर बना सकता है.

क्या Scalenut Free Trail देता है?

हाँ, Scalenut आपको 7 दिन का free trial देता है अपने सभी premium features के, बस आपको अपने credit card या debit card की detail पहले इंटर करनी होगी. आप बाद में अपने purchase को cancel भी कर सकते हैं.

1 thought on “Scalenut AI Powered SEO Tool – Review In Hindi”

Leave a Comment