MS Word Shortcut Keys In Hindi

क्या आप कंप्यूटर में MS word का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर बहुत से लोग MS word का इस्तेमाल अपनी daily life में करते हैं. अगर आप एक ऑफिस वर्कर हैं तो आपका MS word का इस्तेमाल करना normal बात है. तो आपके लिए MS word की shortcut keys की जानकारी भी होना ज़रूरी है. क्यूंकि MS word shortcut keys आपका काम करने का समय बहुत कम कर देती है.

तो इस पोस्ट में बने रहें क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको MS word की सभी shortcut keys a to z के बारे में हिन्दी में बताने जा रहा हूँ जिससे आपको उन shortcut keys के function को अच्छे से समझने में मदद मिलेगी.

वैसे तो computer की बहुत सी shortcut keys हैं. लेकिन इस पोस्ट में केवल आपको MS word की ही shortcut keys के बारे में detail में बताया जायेगा, जिससे आपका काम करने का समय कफी कम हो जाएगा. अगर आप MS Word Shortcut Keys PDF भी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट से MS word shortcut keys pdf प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read This: Computer Shortcut Keys

MS Word Shortcut Keys

अगर आप MS word में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको MS word की shortcut keys की जानकारी ज़रूर होनी चाहिए. अगर आप इस पोस्ट को पढ़ते हैं और इन MS word shortcut keys का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आसानी से ये समझ आ जाएँगे और आप अपने काम को कम समय में पूरा कर सकेंगे.

MS Word Shortcut Keys A to Z

यहाँ पर आपको MS word की a से z तक की shortcut keys के बारे में बताया जाएगा वो भी हिन्दी में ताकि आप आसानी से समझ सकें. इसे आप MS word की बेसिक shortcut keys भी बोल सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

Sr. No. Shortcut KeysDescription
1Ctrl+Aइससे आप पुरे पेज को सेलेक्ट कर सकते हैं
2Ctrl+Bइससे आप टेक्स्ट को बोल्ड कर सकते हैं
3Ctrl+Cइससे आप टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं
4Ctrl+Dइससे आप डिफाल्ट फॉन्ट सेटिंग बदल सकते हैं
5Ctrl+Eइससे आप टेक्स्ट को सेंटर कर सकते हैं
6Ctrl+Fइससे आप किसी टेक्स्ट को फाइंड कर सकते हैं
7Ctrl+Gइससे आप सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुंच सकते हैं
8Ctrl+Hइससे आप किसी शब्द को रिप्लेस कर सकते हैं
9Ctrl+Iइससे आप टेक्स्ट को इटेलिक कर सकते हैं
10Ctrl+Jइससे आप पैराग्राफ को जस्टिफाई कर सकते हैं
11Ctrl+Kइससे आप पेज पर हाइपरलिंक लगा सकते हैं
12Ctrl+Lइससे आप अलाइन टेक्स्ट को लेफ्ट कर सकते हैं
13Ctrl+Mइससे आप इंटेंड को बढ़ा सकते हैं
14Ctrl+Nइससे आप नई फाइल बना सकते हैं
15Ctrl+Oइससे आप किसी फाइल को ओपन कर सकते हैं
16Ctrl+Pइससे आप किसी फाइल का प्रिंट निकाल सकते हैं
17Ctrl+Qइससे आप इंटेंड समाप्त कर सकते हैं
18Ctrl+Rइससे आप अलाइन टेक्स्ट को राईट कर सकते हैं
19Ctrl+Sइससे आप फाइल को या अपने काम को सेव कर सकते हैं
20Ctrl+Tइससे आप पेज पर हैडिंग इंटेंड बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
21Ctrl+Uइससे आप टेक्स्ट को अंडरलाइन कर सकते हैं
22Ctrl+Vइससे आप कॉपी किये गये टेक्स्ट को पेस्ट कर सकते हैं
23Ctrl+Wइससे आप फाइल को क्लोज कर सकते हैं
24Ctrl+Xइससे आप टेक्स्ट को कट कर सकते हैं
25Ctrl+Yइससे आप रीडू कर सकते हैं
26Ctrl+Zइससे आप उन्डू कर सकते हैं
27Ctrl+]इससे आप टेक्स्ट का साइज़ बढ़ा सकते हैं
28Ctrl+[इससे आप टेक्स्ट का साइज़ घटा सकते हैं

MS Word Shortcut Keys Ctrl+Shift

इस section में आपको MS word की उन shortcut keys के बारे में बताया जाएगा जिनका इस्तेमाल आप ctrl+shift के साथ कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं MS word shortcut keys with ctrl+shift.

Ctrl + Shift + C = Copy formats

Ctrl + Shift + D = Text को Double Underline करने के लिए

Ctrl + Shift + E = Track changes के लिए

Ctrl + Shift + F = Font Change करने के लिए

Ctrl + Shift + H = Hidden text formatting के लिए

Ctrl + Shift + K = Format letters small capitals के रूप में

Ctrl + Shift + L = list style के लिए

Ctrl + Shift + M = Left से पैराग्राफ indent हटाने के लिए

Ctrl + Shift + N = Normal style के लिए

Ctrl + Shift + P = Font size change करने के लिए

Ctrl + Shift + Q = Symbol font में change करने के लिए

Ctrl + Shift + S = Style अप्लाई करने के लिए

Ctrl + Shift + T = Hanging indent को reduce करने के लिए

Ctrl + Shift + V = Paste formats के लिए

MS Word Shortcut To Move In Document In Hindi

⬅️ Left Arrowइससे आप एक character को लेफ्ट कर सकते हैं
➡️ Right Arrowइससे आप एक character को राईट कर सकते हैं
⬅️ Ctrl+Left Arrowइससे आप शब्द को लेफ्ट कर सकते हैं
➡️ Ctrl+Right Arrowइससे आप शब्द को राईट कर सकते हैं
⬆️ Ctrl+Up Arrowइससे आप एक पैराग्राफ ऊपर जा सकते हैं
⬇️ Ctrl+Down Arrowइससे आप एक पैराग्राफ नीचे जा सकते हैं
Shift+Tabइससे आप सेल के लेफ्ट तरफ शिफ्ट हो सकते हैं (Table में )
Tabइससे आप सेल के राईट तरफ शिफ्ट हो सकते हैं (Table में )
⬆️ Up Arrowइससे आप एक लाइन उपर शिफ्ट हो सकते हैं
⬇️ Down Arrowइससे आप एक लाइन निचे शिफ्ट हो सकते हैं
Endइससे आप लाइन के एन्ड में पहुंच सकते हैं
Homeइससे आप लाइन के शुरू में पहुंच सकते हैं
Alt+Ctrl+Page Upइससे आप window के टॉप में पहुंच सकते हैं
Alt+Ctrl+Page Downइससे आप window के अंत में पहुंच सकते हैं
Page Upइससे आप एक स्क्रीन ऊपर पहुंच सकते हैं (स्क्रॉलिंग)
Page Downइससे आप एक स्क्रीन नीचे पहुंच सकते हैं (स्क्रॉलिंग)
Ctrl+Page Downइससे आप नेक्स्ट पेज के टॉप में पहुंच सकते हैं
Ctrl + Page Upइससे आप पिछले पेज के टॉप में पहुंच सकते हैं
Ctrl+Endइससे आप दस्तावेज़ के अंत में पहुंच सकते हैं
Ctrl+Homeइससे आप दस्तावेज़ की शुरुआत में पहुंच सकते हैं
Shift+F5इससे आप पिछला revision कर सकते हैं

MS Word Shortcut Keys PDF

अगर आप MS Word Shortcut Keys PDF चाहते हैं तो आप इस section में उसे प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इस section में MS Word Shortcut Keys PDF Hindi और MS Word Shortcut Keys PDF English दोनों प्राप्त कर सकते हैं.

MS Word Shortcut Keys PDF

MS Word Shortcut Keys PDF Hindi

MS Word Shortcut Keys PDF English

आप इन links पर click करके अपनी MS Word Shortcut Keys PDF प्राप्त कर सकते हैं. यह MS Word Shortcut Keys PDF और website द्वारा provide किये गये हैं तो आप उन website पर जा कर आसानी से MS Word Shortcut Keys PDF download कर सकते हैं.

MS Word Shortcut Keys (Function keys)

अगर आप MS word की shortcut keys के बारे में जानना चाहते हैं जो की function keys के साथ काम करती हैं. तो इस section में आपको MS word के function shortcut keys के बारे में जानकारी दी जाएगी के आप किस function की के साथ MS word में क्या कर सकते हैं.

MS Word Shortcut Keys (Function keys)

F1 (Function Shortcut Key)

F1: Word सहायता फलक प्रदर्शित करता है. कई बार F1 दबाने पर आप माइक्रोसॉफ्ट के हेल्प सपोर्ट वेबपेज पर भी पहुंच जाते हैं और उस फंक्शन के बारे में समान विषयों का सुझाव देते हैं, जिस पर आप शोध करना चाहते हैं। यह ज्यादातर तब होता है जब F1 दबाने के दौरान एक डायलॉग बॉक्स खुला होता है.

Alt+F1: अगर आपके MS word document में बहुत सरे फील्ड हैं. तो यह shortcut key आपको अगले फील्ड के लिए idea देता है.

Alt+Shift+F1: अगर आप MS word function shortcut keys में इसको प्रेस करते हैं तो यह आपको MS word के document में पिछले फील्ड पर ले जाता है.

Shift+F1: इससे आप “Reveal Formatting” pane को open कर सकते हैं.

Ctrl+F1: यह key रिबन को छुपता है या display करता है. केवल रिबन को छुपाने पर, क्विक एक्सेस टूलबार प्रदर्शित होगा. इस परिणाम को प्राप्त करने का एक वैकल्पिक तरीका रिबन पर राइट-क्लिक करके और रिबन को संकुचित करें का चयन करना है.

F2 (Function Shortcut Key)

F2: अप इस function key के द्वारा MS word में टेक्स्ट या ग्राफ़िक को मूव कर सकते हैं. उस टेक्स्ट और ग्राफ़िक को select करें जिसे आप मूव करना चाहते हैं और फिर F2 दबा दीजिये. कर्सर को वहां रखें जहां आप टेक्स्ट को ले जाना चाहते हैं और अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में परिवर्तनों को दर्शाने के लिए एंटर key दबाएं। cancel करने के लिए Esc key दबाएँ.

Ctrl + F2: इस MS word function shortcut key को दबाने पर यह आपको प्रिंट preview पर ले जाती है. जहा आप प्रिंट होने वाले document को चेक कर सकते हैं.

Shift+F2: यह key crtl+c की तरह ही काम करती है. यह आपके select किये गये टेक्स्ट को word document में copy करता है.

Alt+Shift+F2: यह shortcut key ctrl+s की तरह काम करती है. आप इससे document को save कर सकते हैं.

Alt+Ctrl+F2: अगर आप इस shortcut key को प्रेस करते हैं तो यह आपके document window को open कर देता है, जहाँ आप document को आसानी से देख और खोल सकते हैं.

F3 (Function Shortcut Key)

F3: यह key बिल्डिंग ब्लाक की तरह काम करता है, एक search के बाद, यह नेक्स्ट search वैल्यू को खोजेगा और उसको पुरे टेक्स्ट में expand करेगा.

Alt+F3: यह चुने गये टेक्स्ट से auto टेक्स्ट की एंट्री जोड़ कर एक नया बिल्डिंग ब्लाक बनाता है

Shift+F3: आप इस MS word shortcut key के द्वारा हर एक शब्द के शुरू के word को uppercase से lowercase या initial letter में बदल सकते हैं.

Ctrl+F3: आप इस shortcut key के द्वारा select किये गये टेक्स्ट को कट कर सकते हैं.

Ctrl+Shift+F3: क्लिपबोर्ड से insert किये गये टेक्स्ट को insert करने के बाद यह clipboard की मेमोरी को क्लियर कर देता है.

F4 (Function Shortcut Key)

F4: इसके द्वारा आप अपने द्वारा दी गयी लास्ट command को रिपीट कर सकते हैं.

Alt+F4: यह shortcut key आपके एक्टिव document को close कर देती है, लेकिन यह हमेशा आपको अपने किये गये काम को save करने के लिए कहता है.

Shift+F4: यह आपके पुराने किये गये find को दोहराता है.

Ctrl+F4: आपके एक्टिव document को close करने से पहेले save करने के लिए पूछता है.

F5 (Function Shortcut Key)

F5: यह find और replace window में go to tab को open करता है. इस फ़ंक्शन का उपयोग करके, आप तुरंत page , section , लाइन , comment , फ़ुटनोट या बुकमार्क पर नेविगेट कर सकते हैं.

Alt+F5: यह shortcut key document window के साइज़ को रिस्टोर करती है.

Shift+F5: यह आपको आपके current document में किये गये पिछले मॉडिफिकेशन पर ले जाता है. यदि आप फिर से दबाते हैं तो यह आपको पिछले वाले से पहले के संपादन पर ले जाता है. यह आपके द्वारा किए गए दो अंतिम परिवर्तनों को याद रखता है.

Ctrl+Shift+F5: यह Bookmark dialog window को display करता है.

F6 (Function Shortcut Key)

F6: इस MS word function shortcut key के द्वारा आप document, taskbar, status bar, और ribbon के बिच switch कर सकते हैं. अगर आप अपने mouse का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो अप इस key का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ctrl+Shift+F6: इसको दबा कर आप पहेले से खुले हुए document में मूव कर सकते हैं.

Shift+F6: आप इसे द्वारा खुले हुए डायलॉग box से document में वापिस जा सकते हैं.

Ctrl+F6: आप इस shortcut key के द्वारा अगले खुले हुए document में जा सकते हैं.

F7 (Function Shortcut Key)

F7: आप इस key के द्वारा editor dialog box और spell check open कर सकते हैं.

Alt+Shift+F7: आप इस key के द्वारा Translation pane को खोल सकते है. अगर आप अपने document में select किये गये किसी शब्द को translate करना चाहते हैं तो आप इस key का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Shift+F7: यह shortcut key C प्रदर्शित करती है. यदि आपने एक शब्द का चयन किया है और इस फ़ंक्शन key को दबाया है तो यह Thesaurus pane में चयनित शब्द को देखेगा.

Alt+F7: आप इस shortcut key के द्वारा next spelling और grammar error को अपने MS word document में चेक कर सकते हैं.

F8 (Function Shortcut Key)

F8: MS word में अगर आप किसी section का चयन करते हैं और F8 प्रेस करते हैं तो यह document में पुरे पाठ के लिए चयन को extend करता है.

Alt+F8: यह “Macro” dialog box को display करती है, आप इसके द्वारा “Macro” dialog box को create, run, edit or delete कर सकते हैं.

Shift+F8: आप इस shortcut key के द्वारा चुने गये text के विकल्प के विस्तार को कम कर सकते हैं.

Ctrl+Shift+F8: इस key के द्वारा आप चुने गये मोड को on/off कर सकते हैं.

F9 (Function Shortcut Key)

F9: यह key word document में फील्ड कोड को अपडेट करती है.

Alt +F9: फ़ील्ड कोड और परिणामों के बीच टॉगल करता है.

Shift +F9: वर्ड डॉक्यूमेंट में फील्ड का कोड कैसे.

Ctrl + Shift +F9: फिल्ड कोड को unlink करता है.

Ctrl +F9: 2 curly brackets दिखाए हुए खली फिल्ड को insert करता हैं.

F10 (Function Shortcut Key)

F10: इस key को दबाने से ms word पर menu command तक पहुंचे के लिए single letter shortcut show होता है.

Alt+Shift+F10: उपलब्ध चयन के लिए एक menu display करता है. माउस के right click के समान.

Shift+F10: यह key आपको context menu display करती है.

Alt+F10: यह key आपको selection task pane display करती है.

Ctrl+F10: यह key document window को Maximizes or restores करती है.

F11 (Function Shortcut Key)

F11: आपके document में अगले फ़ील्ड पर जाता है.

Alt+F11: यह shortcut key VBA editor open करती है macro create करने के लिए.

Shift+F11: आपके document में पिछले फ़ील्ड पर जाता है.

Ctrl+Shift+F11: यह shortcut key field code को unlock करती है.

Ctrl+F11: फ़ील्ड कोड को लॉक करता है ताकि इसे modify न किया जा सके.

F12 (Function Shortcut Key)

F12: यह shortcut key save as window को open करती है आपके document को save करने के लिए.

Ctrl+Shift+F12: इसके द्वारा आप print window को open कर सकते हैं.

Shift+F12: आप इस shortcut key के द्वारा अपने word document को save कर सकते हैं.

Ctrl+F12: इस key के द्वारा आपको open window display होगी.

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने आपको MS word shortcut keys के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है. और इस पोस्ट में समय समय पर अपडेट होते रहते हैं, तो आप हमारे साथ जुड़े रहें और मैं इस पोस्ट में समय समय पर और MS word shortcut keys add करता रहूँगा. धन्यवाद

Leave a Comment